Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वर्चुअल मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वर्चुअल मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वर्चुअल मीनिंग.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

वर्चुअल जीवन.....

read more
यध्यपि घंटानाद  हों चुका है
और मौत का फरिश्ता भी. आकाश
से  नीचे  उतर सकता है
अब मेरे पास  खुद को बचाने क़े लीए ईश्वर का नम लेने क़े
अलावा  कोई बेहतर  सांत्वना 
नही है
लेकिन इस  अच्छी सोच का सुखद  परिणाम
तब निकला ज़ब अचानक  मेरा भय  कम
होगया और  मुझे  लगने लगा  शायद 
मौत का फरिश्ता अपना आना स्थगित कर दे.
और मै कुछ दिन और इस धरती पर जी  पाऊँ
या  ये भी  हों सकता है मुझे  ऐसा  अवसर न भी मिले
तो भी  मै वर्चुअल जीवन. क़े कुछपल तो . जीने क़े 
कदाचित पा जाऊं

©Parasram Arora वर्चुअल  जीवन.....

Murtaza Ali

#वर्चुअल वर्ल्ड

read more
अगर मन बहोत ही निर्मल महसूस हो रहा हो,चहुँ और से उल्लास एवं उत्साह महसूस हो रहा हो, सभी एक दूजे के साथ आपसी सौहार्द और प्रेम से रह रहे हो और ऐसा लग रहा हो कि जीवन मैं बहोत ज़्यादा मिठास घुल गयी है,तो ज़रा एक क्षण भी फ़िज़ूल किये बिना facebook खोलकर नज़र घुमा ले आपका शुगर लेवल नार्मल ही नहीं अपितु नीचे भी जा सकता है।
✍️✍️मुर्तज़ा #वर्चुअल वर्ल्ड

Parasram Arora

वर्चुअल दुनिया...... #शायरी

read more
वर्चुअल  दुनिया  के सममोहक रिश्ते
आज आंसू बहा रहे है संवेदनाओं के कत्ल पर
शिकवे शिकायतों  का  भटका हुआ काफ़िला
आ पहुंचा है  मन के खुश्क रेतीले मैदान पर
आखिर हाँफ़्ती  काम्पति जिंदगी क़ो कब तक दोड़ाए
इस नंगी  तपी हुई कोल्टार वाली सड़क पर
फूल  डाली से छिटक कर  बिखर गया है ज़मीं पर
नज़रे उसकी  अभी भी लगी है लेकिन रिक्त हो चुकी डाळपर

©Parasram Arora वर्चुअल दुनिया......

Ek villain

#WinterSunset वर्चुअल बैठक की समस्या #Society

read more
यूं तो करोना संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो चुका है लेकिन कोई संस्थानों पर वर्चुअल कामकाज का तंत्र अब तक कायम है अभी सरकारी दफ्तर की अधिकतर बैठक वर्चुअल ही हो रही है कोर्ट की सुनवाई में भी वकीलों को वर्चुअल शामिल होने की छूट है लेकिन लगता है जज साहब ऐसा वकीलों से परेशान है इसका पता हाल ही में एक सुनवाई के दौरान चला दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान जब दोनों पक्ष के वकीलों ने वर्चुअल रूप से उनमें शामिल होने की बात कही तो जज साहब ने तत्काल सतर्क किया और उसे टीवी डायबिटीज होना बना

©Ek villain #WinterSunset वर्चुअल बैठक की समस्या

Ek villain

#वर्चुअल रैली के दर्द #Memories #Society

read more
इधर चुनाव की घोषणा हो गई है उधर लल्ला की मां पीछे चुनाव के बाद से उंगलियां उठा घूम रही है वह घरों में झाड़ू पोछा झूठे बर्तन धोने में काम करती है मतदाता के दौरान हमले पर लगी अमित शाह को बराबर देखती है पिछले चुनाव में उसने बहुत अच्छे दिन देखे थे सारे काम छोड़ दिए थे 1 माह में एक घर से जितनी कमाई थी उतनी कमाई तो एक प्रचार रैली की भीड़ का हिस्सा बनकर हो जाती थी ऊपर से कपड़े आदि उपहार स्वरूप मिल जाते थे वे पार्टी से निरपेक्ष 1 दिन में से अधिक सभाएं अटेंड करती थी बड़ा सुकून था परिवार की चिंता नहीं करनी पड़ती थी उसे दो छोटे बच्चे पार्टियों के झंडे लेकर घूमते फिरते और बदले में खाना और भैया मिल जाता उसे पति रैलियों में जाकर रुपए भी कमाते हैं और रात भी मैं दारु मास 25 अब उदास होकर के लुढ़क जाता था टूटी खाट पर मुफ्त में बांटा गई चद्दर सजा गई थी 5 साल पुरानी चादर फट चुकी है बढ़ती महंगाई से जवान हो गई है विरोध करते हैं घोषित योजनाओं से हो गया है कोई काम नहीं मिल रहा है अब फिर से चुनाव की खबर से वह खुश हैं लेकिन नशा पट्टी करो ना मैं बेहद किया है उसकी उसकी उम्मीद का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है बच्चों की शिक्षा को लेकर जो उम्मीद जगी थी वह भी करो ना के चलते प्रतीत हो रही हो गई है दुख है कि अब चौपट हो गए हैं

©Ek villain #वर्चुअल रैली के दर्द

#Memories

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more
mute video

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

#ड्रीम#मीटिंग#लव: मीटिंग इन ड्रीम

read more
कल रात के ख़्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई 





कल रात ख्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई
वो फिर दिल तोड़ कर चल दिये 
और कोई नई नही बात हुई #ड्रीम#मीटिंग#लव: मीटिंग इन ड्रीम

Sunita Sharma

# खुशियां# तजुर्बा # वर्चुअल# रील # रियल लाइफ # अकेले# हंसी

read more
mute video

शिवानन्द


आधुनिक ज़माने के "वर्चुअल इश्क़" में..
बेचारा "इतंजार" अकेला ही रह गया।

~~शिवानन्द #आधुनिक #वर्चुअल #इश्क़ #इंतज़ार 
#रातकाअफ़साना #yqbaba #yqdidi
#love

Parasram Arora

वर्तुल........

read more
Trust me एक वर्तुल  है..... इस चरा  चर  का  स्वभाविक  उन्माद भी  उसी वर्तुल  का  हिस्सा है...... आम बौराये है...  टेसू  फूले है  और  भोर का  नारंगी आवरण  सूरज के  निकलने  की  घोषणा   कर रहा है...... शबनम के  कतरे  मखमली घास  के मैदानों  मे अठखेलिया  कर  रहे  है और आदमी सदा की भांति  जुर्म के रास्ते मे भटकने के लिए  विवश....... क्यों क़ी    वो भी तो उसी वर्तुल का  हिस्सा है...
k वर्तुल........
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile