Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सडक पर शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सडक पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सडक पर शायरी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Shivang Arun

सडक पर किसान.....

read more
mute video

Shaikh Akhib Faimoddin

सडक #शायरी

read more
सडक
आज फिर तुम नजर आयी चलती हुई सडकपर,
ख्वाब हमने फिर क्यों सजाए चलते हुए सडकपर|
चलती हो क्यों तुम हमें इस तरहा अनजाना समजकर,
कदम जहाँ पडे तम्हारे सजदा किया खुदा समजकर|
चलना चाहता हुँ कुछ देर कदम से कदम मिलाकर,
तुम तो साथ छुडा लोगी सपने दिखाकर 
और हम युँही चलते रहेंगे टुटा हुआ दिल लेकर|
एक दिन जनाजा हमारा नजर आएेगा इसी सडकपर,
देखना जरा मुडके तो जन्नत वही मिलेगी सडकपर|
कितने लोग साथ चलते हैं इस सडकपर,
मोड आते ही साथ छुट जाता है सडकपर|
सिर्फ दिवाना और उसकी तनहाई रहे जाती है सडकपर
जिंदगी की यही रित है ये हमने सिखा चलते हुए सडकपर| सडक

Ombir Kajal

सडक #विचार

read more
सड़कों की हालत कुछ इस तरह से, झंड कर रहे हैं,
 लगता है विधायक जी सबका,कुरुक्षेत्र आना जाना बंद कर रहे हैं।
गड्ढों में है सड़क बनी, या सड़क में गड्ढे होये,
दूधिया निकला दूध लेके, लस्सी दी बिलौये,
बस किसी का चले नहीं, धूल के आंसू रोये,
मीडिया अखबार कह के थक गए, बात सुने ना कोये,
 जनता करे त्राहि-त्राहि, ठेकेदार आनंद कर रहे हैं,
लगता है विधायक जी सबका,कुरुक्षेत्र आना जाना बंद कर रहे हैं।

किसी की टूटी बाइक तो, किसी की हड्डी टूटी,
सड़क बनाने वाले अपनी, भूल गए हैं ड्यूटी,
विधायक जी कुछ बोलिए, आंखें हैं क्या फूटी,
यूं चुप ना अब बैठिए, दो बात ही कहदौ झूठी,
 ‌सड़क पर काम चल रहा है, या पाखंड कर रहे हैं?
लगता है विधायक जी सबका,कुरुक्षेत्र आना जाना बंद कर रहे हैं।

गोद वाला संभलता नहीं, अगले की करते तैयारी,
पिपली तक तो बनी नहीं,पूल उखाडना किया जारी,
लंबी लंबी लाइन लगी है, जाम सड़क पर भारी,
होता नहीं जब काम कोई, क्यों लेते जिम्मेदारी,
 "आेमबीर काजल" BJP वाले,कैसा घमंड कर रहे हैं,
लगता है विधायक जी सबका,कुरुक्षेत्र आना जाना बंद कर रहे हैं।

©Ombir Kajal सडक

Alewar A

सडक 😴 #विचार

read more
हर जान कीमती है हो चाहे किसी मनचलों की मस्ती.. 
या हो किसी की गलती से भी गलती..  
 सडकों पर बिखर जाती हैं ,न जाने कितनों की हस्ती..
प्यार भरे संसार की, टूट जाती हैं कश्ती...
 नहीं हैं जान ,किसी की भी सस्ती...
लौट कर न आएंगी.. एक बार जो चलीं जाएंगी !
चाहे हो जान अमीरों की, याँ हो गरीबों की! 
जाग्रत रहों...!! सचेत रहो...!!
जान हैं तो जहान हैं ....
आप में ही तो बसी.... अपनों की खुशियाँ हैं । सडक 😴

Parasram Arora

सडक छाप ईश्वर #विचार

read more
हमेँ स्वीकार है धरती के सारे खाई खड़
हमेँ नही चाहिए  तुम्हारा समतल आकाश और समतल धरती 
तुम जानते हो हमेँ अंधेरों से कितनी महोब्बत है
इसके बावजूद तुम हर रोज़ सरज को भेज देते हो
ज़ो हमारे  तन को झुलसाता है और हमारे मन को
आद्रता से भर देता है

तुम  हाथ  मलते रह जाओगे  उस दिन
ज़ब ये उजाले हमेँ खुदकशी के लिये विवश करेंगे.
और तुम इस प्राण हीन जगत मे अकेले रह जाओगे
तब तुम  अकेले बैठ कर अपना  सिर धुनोगे
और  सड़क  छाप ईश्वर बन कर  इस जगत की
सुनसान गलियों  मे भटकते  फिरोगे

©Parasram Arora सडक छाप  ईश्वर

Anil rathaur

सडक हादसा #OurRights #कहानी

read more
आज के दौर में
मौत कितनी सस्ती हो गई है
न चाहते हुऐ भी मिल जाती है×२
उनसे पूंछो जो लोग
कुछ और जीने की ख्वाहिश रखते हैं
उन बेकसूरों की जान जब 
सडक हादसे में चली जाती है

©Anil rathaur सडक हादसा

#OurRights

Upendra Parmar

 #we_are_together
#सडक-2

Kevin Changani

mute video

roshan

सडक चल रही है

read more
सडक चल रहि है......
झोका हवा का जैसे आये चला जाये
थमके किसिके भी ना हाथ मे आये
मिलतेही हाथ साथ आगे लेके जाये
शोडके राहे नये से गाव मालती जाये

नजारोंमे मे घुलते सडक चल रही है
देखना है मोड ये कहा ढल रही है

मान लिया मन तो मुकाम मिल गया
यु तोड के चला दिल वो मर भी गया
छुते चला मिट्टी तो सफर बन ते गया
मोड बदलते हकीगत को मिलते चला

नजारोंमे घुलते सडक चल रहि है
देखना है मोड ये कहा ढाल रही है

बदलती है नादिया भेस बदलता है
और थोडासा आगे देस बदलता है
चारो दिशावोसे पर वो मील रही है
रुख भी जाऊ मै तुम्हे ले चल रही है

नजारोंमे घुलते सडक चल रही है
देखना है मोड ये कहा ढल रही है
रोशन देसाई
01.03.20 सडक चल रही है

Aman Sinandi

कौन चला आ रहा है दिल की इस सुमसान सडक पर,❤ #Shayari

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile