Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुनकर का कन्हैया दंगल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुनकर का कन्हैया दंगल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुनकर का कन्हैया दंगल.

    PopularLatestVideo

Anjana Gupta Astrologer

मंगल का दंगल

read more
मंगल का दंगल
मंगल ऊर्जा हे सृजन और विध्वंस की आज मंगल से लाइफस्टाइल पर असर देखे बंसल चैनल पर दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर अंजना ज्योतिषाचार्य से मंगल का दंगल

ज़िंदादिल संदीप

जंगल बचाओ ...मंगल बनाओ.. #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry बागी सा परिंदा हूं मैं..अक्सर खुद से ही शर्मिंदा हूं मैं..
खुदा ने जो बनाई बेमिसाल सी कुदरत.. हां वहां का बाशिंदा हूं मैं ..
कब जाना ..कब समझ सका दर्द तेरे .... ए मेरे दोस्त बेजुबान..
हरगिज़ नहीं इंसान रहा..लालच भरा दरिंदा हूं मैं .. जंगल बचाओ ...मंगल बनाओ..

Himshree verma

करना है तो बस इतनो कर दिओ
कन्हैया
सब बंधन से मुक्त
और अपनी प्रेम गलियों मे बुला लियो
फिर 
चाहे ये जमाना
राधा ,मीरा,पागल , दीवानी ही क्यों ना कहें
हो जाऊं तेरे प्यार मे
बस मै ही मै बाबरियां

©Himshree verma #कन्हैया

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites कन्हैया के लहू का रोष लौटेगा

read more
अपने घर परिवार दुकान समाज सबको सुरक्षात्मक शहस्र शस्त्र से भरो और इतना रोष रखो की अगली बार को राक्षस रेकी करने आए तो सीधे निपटा दो, किसके लिए रुके कन्हैया 
कोई भाईचारा नही ,कोई व्यापार नही , देखना छोड़ दे , इनको ये कभी नहीं सुधर सकते, हिन्दू स्त्रियां भी शस्त्र चलाना सीखे और मुस्लिम किसी भी व्यक्ति से कोई भी बोल चाल या संबंध ना रखे, निष्कासन और भर्त्सना जरुरी हैं सामाजिक तौर से और मानसिक तौर पर भी अति हो चुकी है गंदगी की जब कन्हैया का लहू नाली मे बह रहा था तुम्हारा खून तब भी नही खोला हिंदुओं, राजपूती लहू कभी चुप नही बैठेगा , जय महाकाल  #neerajwrites कन्हैया के लहू का रोष लौटेगा

DEVENDRA BHARADWAJ (DEV)

कन्हैया ........ #कविता

read more
'कन्हैया' तुम्हें एक नजर देखना है।
                                                       जिधर तुम छिपे हो उधर देखना है।।
           अगर तुम हो दीनों की आहों के आशिक।
                                                           तो आहों का अपनी असर देखना है ।।

                                 'कन्हैया' तुम्हें एक नजर देखना है ।।

       उबारा था जिस हाथ ने गीध-गज को।
                                                         उसी हाथ का अब हुनर देखना है ।।
       विदुर भीलनी के जो घर तुमने देंखे ।
                                                             तो हमको तुम्हारा भी घर देखना है ।।

                                   ''कन्हैया'' तुम्हें एक नजर देखना है कन्हैया ........
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile