Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अटलजी यांचे भाषण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अटलजी यांचे भाषण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अटलजी यांचे भाषण.

Tarun Dogra

भले खींचें तुम्हें 
अविश्वास की काली घटाएं,
हो पग पग पर अनगनित
परीक्षाएं,
काल चक्र के शून्य
को तुम्हें अब भेदना होगा,
हो सवार संघर्ष रथ पे
प्रण बलिदान का करना होगा।
ये जरूरी नहीं के विजय पताका
कौन फहराएगा,
जरूरी है ये , के कौन संघर्ष को
विजय तक पहुंचाएगा। #बाधाएं #अटलजी

अंकित शर्मा बेख़बर

मगर मेरे कदम अब रुक ना पाएँ, 
लेंगी वो इम्तिहान मेरे सब्र का, 
झुकेगा ना ये हौंसला अब है कब्र का, 
इन्होंने मेरे जीवन को नया आकार दिया, 
जुनून ए सफर से मंजिल को साकार किया।। #post231 #अटलजी #अंकितशर्माबेख़बर

Sandeep Tiwari

अटलजी अमर रहें

read more
सूर्य का सा प्रखर , तेज जो था ढल गया ।
समन्दर की लहरो का , उफान सा था थम गया ।
कर्मपथ पर देशहित मे , अडिग जो चलता रहा ।
नवचेतना इस राजनीति मे , सकल वो भरता रहा ।
इस दुनिया मे माँ हिन्दी का , लोहा जिसने मनवाया था ।
अमर रहे वो वीर पुत्र , जो जन-जन का नेता कहलाया था। 
जाअो कह दो स्वयम् काल से , वो न साथ तुम्हारे जाएगा।
वो अटल है , सत्य है वो , हमारे दिलो मे रह जाएगा।
भावपूर्ण श्रद्धांजली ।
अटलजी अमर रहें । अटलजी अमर रहें

अभिषेक मनिहरपुरी

mute video

Kiran Rani

अटल जी अटल थे,अटल है, रहेंगे,
वो कल भी यही थे, कल भी रहेंगे।
हस्तियां यूं ही वक्त में खाक नहीं होती,
कल भी थे साथ अब सबके दिल में रहेगें।

"किरन" अटल जी #अटलजी #श्रद्धांजलि

gaTTubaba

भाषण पे भाषण ...... #gattubaba #gattubaba2207

read more
mute video

Atal Ram Chaturvedi

#भाषण

read more
नमस्कार मित्रो

©Atal Ram Chaturvedi #भाषण

अबोध_मन//फरीदा

नाम में है उनके अटल,
नेहपथ पर अडिग चल,
पात-पात पर लिखता कविता
वो बात -बात पर मुस्काता है,
जीवन के हर पथ पर वो
गंतव्य का ज्ञातव्य लिए
भारत माँ के ललाट पर
तिलक सा सज जाता है..
”गीत नया गाता है”

.
.

अबोध_मन//“फरीदा”
.

©अवरुद्ध मन #अबोध_मन #अटलबिहारीवाजपेयी 
#अटलजी 
#गीत_नया_गाता_हूँ
#अबोधpoetry

Radhe Shukla

कदम मिलाकर चलना होगा #अटलजी

read more
बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा #अटलजी

Shiv Narayan Saxena

सत्य भाषण.

read more
सदैव सत्य बोलना ही उचित है. परन्तु सत्य भाषण का संकल्प बहुत कठिन होता है और उससे भी अधिक कठिन है अपने सत्य भाषण के संकल्प को निभा पाना. इसके व्यावहारिक पक्ष को उजागर करती कुछ गंभीर पंक्तियां देखें.

©Shiv Narayan Saxena सत्य भाषण.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile