Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आदिम जाति कल्याण विभाग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आदिम जाति कल्याण विभाग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आदिम जाति कल्याण विभाग.

    PopularLatestVideo

संजय श्रीवास्तव

आदिम युग #कविता

read more
आदिम युग
**********************************************
भीड़ तंत्र 
अब गुनाह का सजा 
देने मे देर नही करती,
न कोई सुनवाई
न कोई जमानत
बस अफवाह के बिना पर
जान लेने में परहेज नही करती,
क्या हुआ वो बेगुनाह है,
पर इसके लिये जिम्मेदार
हमारी न्याय प्रणाली 
भी तो तबाह है,
हम अपराधी को महिमामंडित कर
समाज का इज्जतदार
नागरिक बताते हैं,
और गाहे बेगाहे उसे
भारी मतो से जिताकर
संसद में पहुंचाते हैं,
आप मत देखिये इन टेसुए
बहाने वालों को,
ये तो बस टेलीविजन की
टी आर पी बढा़ने आते हैं,
सब को अपनी बुद्धिमता
दिखाने का अवसर मिलता है,
तभी तो पुरस्कार वापसी
कभी पत्र लिखकर
उन्हे चैन मिलता है,
हमने आज चांद पर उतरकर
अपनी पीठ थपथपायी है,
पर किसी अमानवीय मौत पर
ये कायनात भी शर्मायी है,
भीड़ तंत्र की उत्पत्ति 
सचमुच डरा देती है,
हमें फिर आदिमयुग की
सभ्यता में मिला देती है!

संजय आदिम युग

Parasram Arora

प्रीमिटिव आदिम आदमी.......

read more
छोटे मकान  बड़े  हुए है
बिमारिया  कम हुई हैं
उम्र आदमी की  बड़ी  है
सूझ सुविधाये  भी जुटी हैँ
आदमी ज़मीन से  चाँद तक
जा पहुंचा है
लेकिन भीतर?
भीतर   हम वही  खड़े हैँ
जहां आदिम  प्रीमिटिव  आदमी खड़ा है
हम भीतर कही  भी नहीं  गए हैँ
भीतर हम इंच भर भी नहीं हिले
भीतर हम वहीं क़े वहीं खड़े है

©Parasram Arora प्रीमिटिव   आदिम आदमी.......

अनामिका

आप भी  करोना सुन- सुन के थक गए हो , हमारा भी यहीं हाल है । कितने लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं उन की कोई गिनती ही नहीं बस कुछ लोगों को कागज में गिनती के लिए उतार लिया गया है । दुनियां इस से घिरी हुई है या हमारी दुनियां ही करोना तक सीमित हो गई है । सच कहूं तो आजकल कहने को आधुनिक युग है इससे सही तो आदिम युग था। काश आज भी वो दिन आ जाए तो हम तुम सभी बंदरों की तरह  वृक्षों मे रहने लगे। मजा आयेगा ना अरे आने वाले हैं वो दिन

©अनामिका #आदिम युग

#Corona_Lockdown_Rush

Author Harsh Ranjan

आदिम से आज तक

read more
लोग उंगलियाँ उठाते हैं!
स्त्रियां कहती हैं कि
उन्हें पुरुष ने बाँधा है!
पुरुष मान में डूबे ऊंघते हैं,
उन्हें स्त्रियों का क्या काम?
फिर अचानक एक 
आदमखोर आता है।
पुरुष मर सकने से पहले
मजबूती से लड़ जाता है।
मेरी कलम से मिली जिंदगी
वो अगर जी जाता है तो भी,
उसके बदन पर चौरासी घाव हैं।
हवा का स्पर्श जब दर्द जगाता हो
उसे अपने आवेग में हथेलियों से 
कोई यथाबुद्धि दबाता है!
वो घाव तो अपने वेग से भरेगा पर
वो पुरुष तत्क्षण आराम पाता है!

बेटी, मेरी तरफ देखती है, 'अब?'
बेटा, भले घरों के लड़के-लड़की
आज भी एक-दूसरे से
पैसे लेकर सौदे नहीं करते!
और जिनके सौदे में लेन के बदले
देन न हो, वैसे ठग,
आदमी-औरत क्या 
भैंस बकरियों को भी नहीं छोड़ते। आदिम से आज तक

Suman Zaniyan

आदिम दीवाने भूल गये #शायरी

read more
 नये शेहर जाकर वो मुझको 
आदिम दीवाने भूल गये
उसकी पनाह में गुजरी रात
मुकम्मल जमाने भूल गये आदिम दीवाने भूल गये

Author Harsh Ranjan

आदिम से आज तक

read more
लोग उंगलियाँ उठाते हैं!
स्त्रियां कहती हैं कि
उन्हें पुरुष ने बाँधा है!
पुरुष मान में डूबे ऊंघते हैं,
उन्हें स्त्रियों का क्या काम?
फिर अचानक एक 
आदमखोर आता है।
पुरुष मर सकने से पहले
मजबूती से लड़ जाता है।
मेरी कलम से मिली जिंदगी
वो अगर जी जाता है तो भी,
उसके बदन पर चौरासी घाव हैं।
हवा का स्पर्श जब दर्द जगाता हो
उसे अपने आवेग में हथेलियों से 
कोई यथाबुद्धि दबाता है!
वो घाव तो अपने वेग से भरेगा पर
वो पुरुष तत्क्षण आराम पाता है!

बेटी, मेरी तरफ देखती है, 'अब?'
बेटा, भले घरों के लड़के-लड़की
आज भी एक-दूसरे से
पैसे लेकर सौदे नहीं करते!
और जिनके सौदे में लेन के बदले
देन न हो, वैसे ठग,
आदमी-औरत क्या 
भैंस बकरियों को भी नहीं छोड़ते। आदिम से आज तक

jisu saif

जाति जाति जाति #कविता

read more
Religion जिस दिन टूट जाएगी , जाति की झंजीर।
भेद भाव ख़तम कौन अमीर कौन फकीर।।
उस दिन गरीब भी खा सकेगा, चैन से निवाला ।
जिस दिन ख़तम होगा, जाति जाति कहने वाला।।।
... jisu जाति जाति जाति

Mr. Vijay

#कृषि विभाग #समाज

read more
mute video

Umend Mahilange

#शर्मनाक विभाग #विचार

read more
विभाग - कौशल विकास तकनिकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण (शास. आईटीआई )
पद - (मेहमान प्रवक्ता) प्रशिक्षण अधिकारी 
लघु वेतन- मात्र 10000₹ (7 माह से अप्राप्त )
पता नहीं अगर 15-20 हजार होता तो कितने सालो का नहीं मिलता वेतन??? 
ज़ब वेतन देने की औकात नहीं है तो काम क्यों बराबर लेते है 
ज़ब आर्थिक स्थिति ही खराब होगी तो काम बराबर कैसे रहेगा. 
बीप..  विभाग #शर्मनाक विभाग

Neelesh Yadav

बिजली विभाग #न्यूज़

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile