Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सामग्री का मौसम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सामग्री का मौसम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सामग्री का मौसम.

    PopularLatestVideo

Rajesh vyas kavi

दिल का तराना _मौसम सुहाना _ #प्यार #इश्क #मौसम #woaurmain #शायरी

read more
रहो तुम यूं ही मेरे संग_अंग से अंग मिलने दो।
धड़कनों की बगिया में महकते  फूल खिलने दो।।
मौसम भी सुहाना है हवाएं चल रही ठंडी।
ऐसे प्यारे मौसम को _ यों ही न  निकलने दो।।

© Rajesh vyas kavi दिल का तराना _मौसम सुहाना _ 
#प्यार 
#इश्क 
#मौसम 

#woaurmain

Rahul Apne

#यादों का मौसमबारिश का मौसम

read more
यादों का मौसम हमेशा हरा-भरा रहता है
इसे किसी बारिश के बूंदों की जरूरत नहीं
एक नजर भरा लम्हा ही काफी है याद आने के लिए!
 #यादों का मौसम#बारिश का मौसम

Ek villain

#तुलसीदास के लेखन का सामग्री विशेषण #ramadan #Society

read more
गोस्वामी तुलसीदास ने केवल हिंदी वाघनीय के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं बल्कि भारतीय साहित्य के ऐसे अन्यतम कवि हैं जिनकी व्याप्ति सदियों से है जीवन व्यवहार समाज आदर्श और करुणा का जो रूप उनके काव्य में मिलता है वह उन्हें ऐसे विशिष्ट कवि के स्तर पर प्रतीक्षा करता है जहां किसी दूसरे को स्थापित करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती रामचरितमानस के लेख में तुलसीदास ने श्रीराम को केंद्र में रखा जो सनातन धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में प्रतिष्ठित है वैसे तो प्रत्येक सनातनी प्रभु श्री राम की नित्य प्रधाना करते हैं परंतु मैं इस सप्ताह बारिश श्री राम नवमी का पर्व भी है जो हम सभी के लिए विशेष उल्लास का विषय है ऐसे विवेक जोशी जोशी की पुस्तक तुलसीदास के विभिन्न विचारों को विश्लेषण करती हुई कहीं अधिकतम कई प्रतीत होती है साहित्य कला और संस्कृति की ख्याति आलोचक के रूप में प्रतिष्ठित ज्योति जोशी ने एक आधुनिक पाठ की तरह इस पुस्तक में तर्क के आधार पर अनेक प्रश्न खड़े किए उनके प्रश्न का उत्तर देने का गंभीरता से प्रयास भी किया गया है

©Ek villain #तुलसीदास के लेखन का सामग्री विशेषण

#ramadan

Diwan G

बारिशों का मौसम। #कहर #मौसम

read more
Mumbai Rains बारिशों के मौसम में,
जब भी नजर आती हो।
भीगी जुल्फों से तुम ,
मुझपे कहर ढाती हो।


Diwan G बारिशों का मौसम।
#कहर #मौसम

Abhishek Singh

#बिन मौसम बरसात का मौसम

read more
तेरे बिना सूना सा लगता है 

तेरे बिना कुछ अधूरा सा लगता है 

अब ये दो पहियों की ज़िन्दगी, नहीं काटी जाती अकेले

क्युकी  

इस हसीं भरे मौसम मे, मै तोह हूँ 

पर तेरे ना होने से 

ये मौसम 

बिन मौसम बरसात सा लगता है 

अब तेरा सहारा चाहिए ज़िन्दगी जीने के लिए 
अब तेरे इशारा चाहिए ज़िन्दगी की राह पे चलने के लिए 
जो हुआ उसे एक भूल समझ के माफ़ कर देना 
और मेरा एक इंसाफ कर देना 
और मिलती रहना पहले जैसी 
मिलके खिलतीं रहना पहले जैसी #बिन मौसम बरसात का मौसम

Nitesh Jawa

राहत सामग्री

read more
पके पकाएं भोजन की लागत ज्यादा और उस 
भोजन के ताजा रहने की अवधि कम होती हैं ! 
राहत में भोजन बांटने से अच्छा होगा कि आप 
लोग एक छोटा राशन सामग्री का किट बांटे ! 
जो पके भोजन के मुकाबले ज्यादा अवधि तक 
चल सके व भोजन से कम लागत का होगा ! 
जिसमे करीब 10 से 15 दिन की जरूरी सामग्री 
आ जाएं और आपको रोज रोज बांटने की भी जरूरत नही होगी !
जनहित में जारी
नितेश जावा राहत सामग्री
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile