Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिनीवाली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिनीवाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिनीवाली.

    PopularLatestVideo

Vikas Sharma Shivaaya'

देवगुरू बृहस्‍पति :- गुरूवार को बृहस्पति जी की पूजा होती है है जिनको देवताओं के गुरु की पदवी प्रदान की गई है। चार हाथों वाले बृहस्‍पति जी स #समाज

read more
देवगुरू बृहस्‍पति :-

गुरूवार को बृहस्पति जी की पूजा होती है है जिनको देवताओं के गुरु की पदवी प्रदान की गई है। चार हाथों वाले बृहस्‍पति जी स्वर्ण मुकुट तथा गले में सुंदर माला धारण किये रहते हैं, और पीले वस्त्र पहने हुए कमल आसन पर आसीन रहते हैं। इनके चार हाथों में स्वर्ण निर्मित दण्ड, रुद्राक्ष माला, पात्र और वरदमुद्रा शोभा पाती है। प्राचीन ऋग्वेद में बताया गया है कि बृहस्पति बहुत सुंदर हैं। ये सोने से बने महल में निवास करते है। इनका वाहन स्वर्ण निर्मित रथ है, जो सूर्य के समान दीप्तिमान है एवं जिसमें सभी सुख सुविधाएं संपन्न हैं। उस रथ में वायु वेग वाले पीतवर्णी आठ घोड़े तत्पर रहते हैं!

परिवार:-देवगुरु बृहस्पति की तीन पत्नियां हैं जिनमें से ज्येष्ठ पत्नी का नाम शुभा, कनिष्ठ का तारा या तारका तथा तीसरी का नाम ममता है। शुभा से इनके सात कन्याएं उत्पन्न हुईं हैं, जिनके नाम इस प्रकार से हैं, भानुमती, राका, अर्चिष्मती, महामती, महिष्मती, सिनीवाली और हविष्मती। इसके उपरांत तारका से सात पुत्र और एक कन्या उत्पन्न हुईं। उनकी तीसरी पत्नी से भारद्वाज और कच नामक दो पुत्र उत्पन्न हुए। बृहस्पति के अधिदेवता इंद्र और प्रत्यधि देवता ब्रह्मा हैं। महाभारत के आदिपर्व में उल्लेख के अनुसार, बृहस्पति महर्षि अंगिरा के पुत्र तथा देवताओं के पुरोहित हैं। ये अपने प्रकृष्ट ज्ञान से देवताओं को उनका यज्ञ भाग या हवि प्राप्त करा देते हैं।  

बृहस्पति रक्षोघ्र मंत्र:बुद्धि भूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पितम।

ए सजनी लीनो लला लह्यो नन्द के गेह !
चितयो मृदु मुसिकाई के हरि सबे सुधि गेह !!

इस दोहे में रसखान जी वर्णन करते है कि हे प्रिय सजनी श्याम लला के दर्शन का विशेष लाभ है ! जब हम नन्द के घर जाते है तो वे हमें मंद मुस्कान से देखते है और हम सबकी सुधबुध लेते है ! अर्थार्त उनके घर जाने से हमारी सारी परेशानियों का हल निकल जाता है !

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' देवगुरू बृहस्‍पति :-

गुरूवार को बृहस्पति जी की पूजा होती है है जिनको देवताओं के गुरु की पदवी प्रदान की गई है। चार हाथों वाले बृहस्‍पति जी स

Anjali Nigam

#सहनेवाली हदें.... #Poetry

read more
mute video

#शून्य राणा

#alone Niaa_choubey विनोद सिजवाली "साबिर"

read more
तेरी दुआएं
फल फूल रही है ।।

see m still smiling 😂
rana

©#शुन्य Rana Sachin banwal #alone Niaa_choubey विनोद सिजवाली "साबिर"

#शून्य राणा

शराबशुन्यNikhil Kumar Satya arvindyadav_1717 विनोद सिजवाली "साबिर" isha rajput

read more
महफिल में हर तब्ज्जो पे मुझे  ,बस शराब ,शराब ,शराब ही कहा जाए ,,खुशी होगी मुझे ,,कोई गम न होगा ।।
#
नाम बदलकर मेरा शराबी ही रख दिया ,,मेरी फितरत फिर भी न बदलेगी ,,मेरी शिकायतों का दौर तुझसे कभी ,,कम न होगा ।।
#
आखिरी बूंद से पहले मैंने मैदान छोड़ा है ,,सोच मैं इतना कमजोर कैसे हूं ,,सच तो ये है नशा होता नही मुझको ,,और तू अप्सोस मना ,तेरे हाथ में बिल्कुल भी दम न होगा ।।
#
मुझपर तोहमते लगाता रहा तू जान जान कर ,,परदे के पीछे की हलचल को मैने बड़े गौर से देखा ,,,दुनिया में तेरे जैसा दूसरा कोई बेशर्म न होगा ।।।
#
जा ,,जा ,,अब ठोकरें खा और तुड़वा ले सर अपना ,,
जिस्म को जख्मों से भर ले अपने ,,राणा ,,मेरा नाम का होगा हर जख्म  ,,और मेरे नाम का कोई मरहम न होगा ।।
#
महफिल में हर तबज्जो पर ,,बस शराब शराब शराब ही कहा जाए ,,खुशी होगी मुझे कोई गम न होगा ।।

©#शुन्य Rana #शराब#शुन्यNikhil Kumar Satya arvindyadav_1717 विनोद सिजवाली "साबिर" isha rajput

#शून्य राणा

शराब Niaa_choubey Mahi Kajal Singh [ ज़िंदगी ] विनोद सिजवाली "साबिर" Anshu writer

read more
तेरी चाहतों की लाश पर कदम रखकर ,,सफर किया मैने ,,
वक्त हासिल हुआ न रोशनी को जो ,, अंधेरों को दिया मैने ।
बदलते मौसमों में खुद को संवार लिए तूने ,,
तपती रेत में सेहरा की ,,खुद को मैला किया मैने ।।
#
तलब थी तुम्हे ,,बस कुछ आंसुओ कि ,,जाओ तुमको 
पूरा दरिया बक्श दिया मैंने ।।
तुम्हे थी नफरत फरेब से मेरे ,,साला वो भी ,,जमकर किया 
मैने ।
#
था कभी गुमान मुझे , बादशाह सा ,,पर दोष देकर 
खुद को ,,राणा ,,#शुन्य किया मैंने ।।
जिस गले लग ना सका यार तू ,, उस गले से पूरा सागर उतार दिया मैंने 
जोड़कर नाता शराब से ,,जा तुझको छोड़ दिया मैने ।।
#

©#शुन्य Rana Sachin banwal #शराब Niaa_choubey Mahi Kajal Singh [ ज़िंदगी ] विनोद सिजवाली "साबिर" Anshu writer
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile