Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नर्गिस दत्त डेथ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नर्गिस दत्त डेथ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नर्गिस दत्त डेथ.

    PopularLatestVideo

sneha Tiwari

हस्ते रहा करिए 
जिंदगी बहुत छोटी है ,
क्या पता बाद में आप हंसना चाहे ,
पर आपके और हमारे बीच में 
एक दीवार हो : कब्र

©sneha  Tiwari #डेथ

HANAMANT YADAV (कवीराज)

दत्त

read more
हणमंत यादव (कवीराज).
९०२१०३४९१७ दत्त

Shyam Sharma

डेथ #Bonfire

read more
आखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो,

बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,

मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,

 बस “कफ़न” के बदले, “आँचल” तुम्हारा हो...

©Shyam Sharma डेथ 

#Bonfire

Ranu Gupta

#गीता दत्त #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry एक बार वक़्त से
लम्हा गिरा कहीं 
वहां दास्तां रह गई
लम्हा कहीं नहीं
थोड़ा सा हंसा के
थोड़ा सा रुला के
पल ये भी जाने वाला है #गीता दत्त

मनुस्मृति त्रिपाठी

है नर्गिस

read more
खुशबु का यूँ फ़िज़ाओं में बिखरना... खुशबू का यूँ खज़ा में बिखरना
कुछ तो कह रहा है नर्गिस
ये नूर की खुशबू है तुझे तो पता है न नर्गिस 
लगता है बरसात में तेरा भंवरा भींग गया है नर्गिस 
तभी तो वापस अपने घर को वो चला है नर्गिस
फ़िज़ाओं से कह दो कि अब जायें यहाँ से
क्योंकि अब धीरे-धीरे बे-नूर से नूर हो रही है नर्गिस 

ये तुम्हारी आंखो का काजल बता रहा है नर्गिस 
 तुम आज बड़ी खुश दिख रही हो नर्गिस 
नर्गिस बेनूरी खज़ा है नर्गिस

मनुस्मृति त्रिपाठी

तेरी नर्गिस

read more
कब तक बहता रहेगा मेरा लहू नर्गिस 
उस अंधे देवता से क्या कहूँ नर्गिस 
ये सोच कर तो न आयी थी तेरी इस जमीं पे नर्गिस 
अब तू ही बता कहाँ रहे तेरी नर्गिस 
दूर से देखती थी इस जमीं को जब 
लगी थी मुझको ये हरी-भरी नर्गिस 
आसमां से चली थी मैं बन के इक परी नर्गिस 
आ देख ले खुदा कहां पर पड़ी है तेरी नर्गिस
माँ का आँचल पिता का प्यार पाने को
तरस रही जाने किस जमाने से नर्गिस 
मिला था जब से इक फरिश्ता तेरा मुझको
तब से खुद को ही खो बैठी है तेरी नर्गिस 
नर्गिस के फूल पर वो नूर बन के जो पड़ा तो खिलखिला उठी ये नर्गिस 
देख ले तु भी खुदा हाल-ए-मोहब्बत नूर का
हो गयी बे-नूर-ए-मोहब्बत तेरी प्यारी नर्गिस  
नर्गिस बेनूरी खज़ा तेरी नर्गिस

Roshni Mehar

नियर तो डेथ #poem

read more
कि मेरी आख़िरी थी रात उनसे हम कह ना सके
कि करनी थी उनसे मुलाक़ात हम कह ना सके
वक़्त ने ही हमें वक़्त का मोहताज़ कर दिया
कि जो दिल में थी बात उनसे हम कह ना सके नियर तो डेथ

जगदीश कैंथला

दत्त कार्य 3 #बात

read more
mute video

मनुस्मृति त्रिपाठी

मौत से नर्गिस नहीं मौत नर्गिस से डरती है

read more
मौत से नर्गिस नही खुद मौत नर्गिस से डरती है
बुलाती हूँ हर रोज उसे बड़े प्यार से
न जाने क्यो न आने के हजार बहाने करती है
बड़ी बेवफ़ा निकली है ये मौत भी उसकी तरह
जब जब होती है जरूरत इनकी तो ये दोनो आना कानी करती है
मौत से नर्गिस नही खुद मौत नर्गिस से डरती है 
मेरे लिए अब दोनो एक से हुए हैं मौत और वो जो मेरी जिंदगी 
दोनो का ही नर्गिस बेसब्री से इंतज़ार करती है 
नर्गिस बेनूरी खज़ा मौत से नर्गिस नहीं मौत नर्गिस से डरती है

Hitesh Bhaypatil

वारळ गावच दत्त मंदिर #मराठीसंस्कृति

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile