Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कलयुगी मां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कलयुगी मां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कलयुगी मां.

    PopularLatestVideo

Kavita jayesh Panot

#हा घोर कलयुग हैछलयुग है ये

read more
हा घोर  कलयुग आ गया,

ये कैसा छलयुग आ गया।

नो महीने पेट में पाला जिसने,

जीवन और मौत की परवाह किये बिना,

जिसने जन्म दिया,

एक बीज से , पौधा बना दुनियाँ,

में अस्तित्व जिसका खड़ा किया।

ऐसी जननी देवी को,

काया कल्प शिथिल हो जाने पर,

अनाथाश्रम विदा किया।

जिसने न  कभी अपनी परवाह की,

न भीषण धूप, न कड़कड़ाती ठंड,

तेज बारिश की बौछार ,

सदैव एक मजदूर सा बंध,

श्रम करता रहा घर से बाहर।

ऐसे विश्वकर्मा से पिता के,

कर्ज को भी पड़ लिख बाबू बन,

छोड़ आते है गेरो के हाथों में,

बुढ़ापे को पहाड़ सा एहसास करा बिताने,

ये कलयुग है .....

घोर छलयुग है ,

जहाँ श्रवण कुमार नहीं अब संताने।

जो बैठा चार पहिये वाहन में,

छोड़ आते है अपने ही,

अस्तित्व की वजह को ,

अनाथालय।

बाकी तो क्या होगा इससे बड़ा उदाहरण,

कलयुग का,

क्या  बात करे किसी औऱ विषय की,

इससे बड़ा क्या छल है।

हा बात एक ही काफी है,

इस कलयुग को , छलयुग कहने को।

हा ये कलयुग है घोर छलयुग-----

घर की नींव है बूढ़े माँ  बाप,

निवेदन है इंसानों इन्हें....

अनाथालय के कारावास से मुक्त करो,

बुढ़ापे को इनके लाचारी न बनाओ,

इन्हें घर में ही बसा,

घर को इनके आशीषों से महकने दो,

घर को घर ही रहने दो। #हा घोर कलयुग है#छलयुग है ये

Dev Bhati

#SaferMotherHoodDay "मां "की महिमा तो बड़ी महान है।
"मां "शब्द ही मेरे लिए तो जहान है।।

©Dharm Dev Singh Bhati #माँ #मां 

#SaferMotherHoodDay

Ambika Dhurway

प्यारी मां #माँ

read more
माँ 











नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको, 
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको।


दुख-दर्द कभी ना देना उसे,
ऊपर वाला भी कहता है
'मां'  
जिसे। प्यारी मां

#माँ

जीtendra

मेरे दिल के हर कोने में मां का वास होता है,
इसीलिए उसे हर पल मेरे दर्द का अहसास होता है... #माँ #मातृदिवस #मां

Mj status

मां #माँ # motivation #ज़िन्दगी

read more
mute video

Traveling poet 🎠

परवाह तेरे हर दुख के पीछे, माँ कहाँ चैन से सोती है 
उसके हर दुख के आगे ढाल है, माँ जिसकी होती है 

सुख-दुख की ये राह-ए-ज़िंदगी, माँ है तेरी अनंत शिवाय
घूंट घूंट कर विष पी लेती, कोशिश तुझे अमृत पिलाए

वो दाना दाना करके जमा, एक फसल तेरे लिए बोती है
उसके हर दुख के आगे ढाल है, माँ जिसकी होती है

©Traveling poet 🎠 #मां #माँ 

#MothersDay2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile