Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुलदस्ता कागज का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुलदस्ता कागज का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुलदस्ता कागज का.

    PopularLatestVideo
3cd06b99f993f5c55ce564ed177b50f6

rajesh jain guruji

*ये जिदंगी,* 
*तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,*
 
*कुछ महकती हैं, कुछ मुरझाती हैं और* 
          कुछ 
*“चुभ जाती हैं”......!!* तमन्नाओं का गुलदस्ता

तमन्नाओं का गुलदस्ता

5 Love

3cd06b99f993f5c55ce564ed177b50f6

rajesh jain guruji

 तमन्नाओं का गुलदस्ता

तमन्नाओं का गुलदस्ता #nojotophoto

5 Love

a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

अपनी खुशियों में हमे भी 
शामिल कर लो,,
एक सफेद गुलाब हमारा भी
 यहां दर्ज कर लो,,
आओ मिलकर और भी 
बेहतरीन बनाए जिंदगी,
ऐ खुशी तुम आज से मेरा 
हाथ थाम लो,,,

©Vickram
  गुलदस्ता जिंदगी का,,,

गुलदस्ता जिंदगी का,,, #शायरी

464 Views

cbaebfd5ccb0e607a9ddfb13f7de385b

Anita Najrubhai

💛💛💛💛💛💛💛💛💛
फूलों का गुलदस्ता अच्छा लगता है 
उसमें  पीला रंग  बहोत ही सुन्दरहै 
   लाल  कलर के रंग   का दुपट्टा 
अच्छा लगता है पर उसके अन्दर 
पीले रंग के फूल बहोत ही सुन्दर  दिखते हैं 
मोतियों से  भरा हुआ है  दुपट्टा 
प्यार से दिया हुआ है दुपट्टा 
💛💛💛💛💛💛💛

©Anita Najrubhai #फूलों का गुलदस्ता

#फूलों का गुलदस्ता

37 Love

cbaebfd5ccb0e607a9ddfb13f7de385b

Anita Najrubhai

फूलों का गुलदस्ता 
मोतियों की माला 
तेरा मेरा प्यार 
बंधन के एक माला मे बंध जाये 
हम दोनों का रिश्ता 
  इस गुलदस्ता फूलों का 
उस मे कितने सारे फूल 
उस गुलदस्ते को सभी पसंद 
करते हैं 
मेरे दिल मे  सिर्फ तुम ही हो 
ओर में तुम्हें पसंद करती हूँ 
ओर प्यार तुम्से करती हूँ
💞💞🌷🌲🍁🏡🌟

©Anita Najrubhai फूलों का गुलदस्ता

फूलों का गुलदस्ता

38 Love

1d3c0c6280b6ce7c2d9ab60cee08ef71

GK Hindi

कागज का

कागज का #जानकारी

47 Views

626bc84cf58097a475c5311067255449

DEEPIKA BELWAL

*फूलों का एक  गुलदस्ता*


नियत साफ़ हो न हो पर इन्सानियत तू दिखा देना ।

एक मां  का खून हैं तू वतन के लिए परचम लहरा देना ।

जाति पाती का भेद न करना भुखों की भुख मिटा देना।

राम रहीम के इस वतन में इन्सानियत का राह बता देना।

सच्चाई की ढाल बनकर बुराई को मिटा देना ।

खुद आंखों में आसूं भरना पर किसी का दिल न दुखा देना।

जन जन के जख्मों को भर कर सोने सा चमका देना ।

मजहब की दीवार तोड़ कर जन्नत कि राह  दिखा देना।

एक नये युग का मसीहा बन कर सबके सपनों को सजा देना ।

इन रंग बिरंगे फूलों से तुम एक गुलदस्ता सजा देना ।

 दीपिका बिट्टू🥰 #Man फूलों का गुलदस्ता

#Man फूलों का गुलदस्ता

7 Love

55b6e79877d849407c52ce9e3617305f

Kalim Akhtar "Great"

 एक गुलदस्ता मोहब्बत का

एक गुलदस्ता मोहब्बत का

4 Love

919ab896d0152f73a68f227d195ea47f

Rajotiya Bhuwnesh

चुल्लू भर सपनो का गुलदस्ता लेकर निकले शहरो की और
गांव की मिट्टी मुस्कराई आयी एक कविता और
जज़्बाती वाले ठगों ने पग पग पर लुटा सुबह से शाम फिर वापस हो गयी भौर 
चलते चलते कई बधाओं को चूमा  कई ठगों ने बात बात पर लुटा 
हम नंगे पाँव ही चल निकले ख्वाब बड़े बड़े बुन बैठे
हर कठिनाई को हस्ते हस्ते पार किया
संघर्ष की गाथा मे  चलना नहीं छोड़ा 
विकट समस्या मे बढ़ना ना छोड़ा
सारी ताकत अब झोक चले
 कसके कमर अब त्यार हुए
सागर के मोती फिर भौर चले

राजोतीय भवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir सपनो का गुलदस्ता 

#Gulzar

सपनो का गुलदस्ता #Gulzar

9 Love

3894a0a7fd0a1e500362fc06da30417c

Hamari Umeed

कागज का फुल दे कर तुम अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हो,
इस से पता चलता है तुम प्यार नही, प्यार का व्यपार करते हो।। कागज का फुल।।

कागज का फुल।। #शायरी

7 Love

0a631808f45bbde6d3eefbeed961691b

MADHUSUDHAN sharma

में कागज का वो टुकड़ा  हु जो किसी काम का नही पर बहोत काम का हूं कागज काम का

कागज काम का

4 Love

efe5fd189b5a602d931ff1ebcfb96b05

Anjali Soni

 कागज का टुकड़ा

कागज का टुकड़ा #कविता #nojotophoto

6 Love

78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

   उड़ा रहा हूं मैं कागज का इक जहाज
   थाह पाने के लिए आसमा की आज
         निकल पड़ा है चीरते हुए हवाओं को
         समझ करके मेरे दिल की भावनाओं को
   ऐसा लगता है उड़ चला है कोई बाज़
         उसके पंखों पे बैठ उड़ चली मेरी खुशियां
         जैसे जलने लगी मन में तमाम फुलझड़िया
   उसके पंखों ने रख लिया हैमेरी लाज
         लौट आएगा बांध करके जीत का सेहरा
         सोच कर के ही खिल उठा है मेरा चेहरा
   उसको पहनाऊंगा मैं तालिया का ताज

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  कागज का जहाज

कागज का जहाज #कविता

2,763 Views

d4756d64134a8e628db02793c72fa299

Neeraj Kumar

सिमट गया वो कागज का टूकड़ा बारिश में भीग कर
यादें भी धुल गयी मिट कर
अाखरी निशानी थी मगर 
मेरे ज़हन में लिखे पड़े है जो पढ़ें थे मैने रट रटकर कागज का टुकड़ा

कागज का टुकड़ा #शायरी

4 Love

a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

flower sms shayari quotes  इक तेरा ही ख्याल दिल से नही उतरता है
खूबसूरत फूल गुलदस्ता में मिलता है

उन चिठ्ठियों को तह बना के रखता हूँ
जिनसे मेरे प्यार का इन्कार निकलता है

किस्मत तेरे आगे सबकुछ हार जाना पड़ेगा
इस जमाने मे नही किसी का दिल पिघलता है

ख़ूर्शीद के जुम्बिश देख खुश तो बहुत होते है
सच्चा आशिक़ दिल की तपन से जलता है

लड़कियो को नई चाहत मजबूर कर देती होगी
सच मानो तो इश्क में कहा कोई सफलता है

✍लड्डू गुलदस्ते का फूल....

गुलदस्ते का फूल....

6 Love

2ee28da6800fc3f04e9aa7a24794410e

Jugal Kisओर

💐ज़िन्दगी का ये अनमोल गुलदस्ता💐

#Jitnidafa,#गुलदस्ताँ #ज़िन्दगी #रिश्ते #फूल #अनमोल #Top #Life #best_poetry #Best

💐ज़िन्दगी का ये अनमोल गुलदस्ता💐 #Jitnidafa,#गुलदस्ताँ #ज़िन्दगी #रिश्ते #फूल #अनमोल #Top #Life #best_poetry #Best

882 Views

0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

जब पहली बार मिली नजरे उनसे 
तो नजरो ने नजरो से कहा 
तुम ही हो.....!
तुम ही हो......!

जब देखा पहली बार तुम्हे 
मन मे न उमंग न हलचल थी
चंद लम्हो और चंद बातो से
तेरी बात दिलो मे हरपल थी।
               जिन्हे बरसो तलाशा नैनो ने 
               उन नैनो की अगम्य तलाश हो तुम
               हर पल जो थी मेरे ख्वाबो मे
               उस ख्वाब का ललित आभाष हो तुम।


मेरे अधरो की भाषा छोड़ो 
बोली समझो इन आंखो की 
आंखो से आंखे पढलो तुम 
न अर्थ गढो मेरे बातो की ।
           बातो ही बातो मे जाने 
           ये ख्वाल दिलो मे आया है 
           कई बरसो से जो तपन रही 
           तेरा रूप उसी का छाया है ।


है कहना तुझसे लाखो बाते 
बातो मे कयी कहानी है 
पर शब्द नहि चुन पाता हु
आदत ये वही पुरानी है।
              शब्दो का उलझन मे जानु न
              सुलझन इसका इक तुम ही हो
              जब पहली बार मिली नजरे उनसे 
              तो नजरो ने नजरो से कहा 
              तुम ही हो......,
              तुम ही हो......,
              तुम ही हो......✍️✍️✍️✍️


महेश श्रीवास जाॅजगीर.....✍️✍️✍️✍️

©Mahesh Shriwas
  समर की यादो का गुलदस्ता

समर की यादो का गुलदस्ता #Shayari

6,447 Views

69e0ae20f5279c46f41fcf0aa7ebbb96

DM Talks

ना कर घमंड इन कागज पर,
जो कभी ना रुक पाएगा,
ना कर घमंड उस ताकत पर..,
जो कभी ना झुक पाए गा,
तु कर  घमंड अपनी ताकत पर,
जो कभी ना रुकती किसी आफत पर..,
वक्त के चक्रव्यूह में, फस जाएगा तू,
जो किया घमंड इस कागज पर,
ना चाह कर भी, लूट जाएगा तू,
अगर जीना चाहता है तु खुशी से,
तो ना कर घमंड इस कागज पर,
यह कागज तो एक दिन मिट जाएगा,
आज जिस रंग रूप का है,
कल का इतिहास नजर आएगा,
यह कागज का टुकड़ा,
आज तो है पर कल चला जाएगा।

©DM Talks कागज एक समय का।

कागज एक समय का। #विचार

4 Love

0c2f855bc9deb7198d7ef47fdba21235

Pritam Nayak Chhotu

आज कल कुछ कागज के
चंद टुकड़े जिंदगी के
बड़े बड़े फैसले
कर जाते है
यू कहे तो
 किसकी की जिंदगी 
कागज के टुकड़ों के
मौताज नही
पर समय आने पर
एक कागज का टुकड़ा
जिंदगी बदल कर रख देती है

©Pritam Nayak Chhotu
  #Pattiyan कागज का टुकड़ा

#Pattiyan कागज का टुकड़ा #कविता

86 Views

c466ff70cdcb3a15c5d47d9467b9dafa

Manish Sarita(माँ )Kumar

हर किसी के आगे पुराने खतों को खोला थोड़ी जाता है

जो मन में हो
और कहना हो
वो हर किसी के आगे बोला थोड़ी जाता है

गहरे में दफ़न हों कितने भी घाव
यूं नीम हकीम के आगे 
महज़ मलहम के लिए घावों को खोला थोड़ी जाता है


.

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  कागज़




#कागज 
#letters 
#पत्र
7f4da721ba3152a08d77d3ce8f88c5be

Nakku

#कागज का दर्द

#loveNote

#कागज का दर्द #loveNote #लव

47 Views

3ffd1ac2346d3a2674d27bb1cd0700c2

Anjali Sharma

उस कागज का क्या कुसूर? 
क्यों नासमझी में उसे फाड़ कर रख दिया।

हमने लिखे जज्बात अपने उस पर, 
उसने खुद को बस यूँ एहसास से भर लिया। 

खता हुयी उससे कि दिले हाल कह दिया, 
लाख मनाही बावजूद उसने हमारा पक्ष रख दिया। 

इस तरह मसलकर बेवजूद किया उसे, 
हर हर्फ़ के मायने को फिर जिल्लत से भर दिया। 

इस तरह जलील किया कि जी न भरा , 
तो शाम ए महफ़िल में यूँ सरेआम ही कर दिया। 

रिसते घाव की छपी स्याही न दिखी, 
मरहम नहीं,जख्म कुरेदने का इंतजाम कर दिया। 

खुद ही खुद से खरोंचना काफी न था, 
खरोंच पे नमक छिड़कने,औरों को तैयार कर दिया। 

जो किया अच्छा किया, एहसान किया, 
नजरों पे हमारे पट्टी बंधी थी,एक पल में ही खोल दिया। 
meri✍✍से Anjali sharma कागज का कुसूर
#Book

कागज का कुसूर #Book

38 Love

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

गुलदस्ता
कोई भी यहां 
ज्यादा देर तक 
खिलता    नहीं ... 

मैं इश्क़ को 
इस गुलदस्ते का 
अंश  मानता  हूं | गुलदस्ता
कोई भी यहां 
ज्यादा देर तक 
खिलता    नहीं ... 

मैं इश्क़ को 
इस गुलदस्ते का 
अंश  मानता  हूं |

गुलदस्ता कोई भी यहां ज्यादा देर तक खिलता नहीं ... मैं इश्क़ को इस गुलदस्ते का अंश मानता हूं |

0 Love

75dfa1af302caf78b04ad53eac916fe9

CK JOHNY


शिक्षा का मसला हमारे व्यक्तित्व से जुड़ा है
व्यर्थ है यदि इनसानियत की ओर नहीं मुड़ा है।
बदला नहीं स्वभाव जब नाहक दिखावें प्रभाव
व्यर्थ है अगर व्यक्ति अपने पाँव पे नहीं खड़ा है।

शिक्षा का मसला हमारे व्यक्तित्व से जुड़ा है

गर न गृहकार्य की कुशलता न रोजगार की सुरक्षा है
सामाजिक सौहार्द नहीं तो डिग्री कागज का टुकड़ा है।
अधिकारों की करे बात जिम्मेदारी का नहीं अहसास
सोच फिर तू कहाँ कहाँ से टूटा और कहाँ जुड़ा है।

रिश्तों की नहीं कद्र स्वार्थ में लिप्त तू है अगर
बोलने से पहले तोलता नहीं, है नहीं जरा सा सब्र
बड़ों का लिहाज नहीं छोटों से विनम्र भाव नहीं
फिर तो सच्ची शिक्षा से तू  कोसों दूर है बेखबर।
हवा में उड़ता है पर नहीं जमीन से जुड़ा है।

सामाजिक सौहार्द नहीं तो डिग्री कागज का टुकड़ा है।

शिक्षा का मसला हमारे व्यक्तित्व से जुड़ा है
शिक्षा का मसला हमारे व्यक्तित्व से जुड़ा है।

बी डी शर्मा चण्डीगढ़

 डिग्री कागज का टुकड़ा है

डिग्री कागज का टुकड़ा है

0 Love

a408ea5443c65bee230603b7d800ebda

Rohan Singh meena

जायजा जब लिया गुलिस्ता का

जायजा जब लिया गुलिस्ता का

75 Views

873adbff2ffca2f9a6cf66c09e861762

Shashwat Rai

दिन भर सहकर धूप हवा,
मैं हर दिन मुस्काती हूं।
कुछ आंखों को आराम दिलाकर, 
मैं खुद थक जाती हूं।।

बड़ी गजब है सचमुच दुनिया, 
इसका खेल निराला।
हो जाऊं बीमार अगर,
कोई न पूछने वाला।।

बेशक मन को न भावे,
पर बात है सचमुच पुख़्ता।
कभी किसी ने देखा है ?
मुरझाए फूलों का गुलदस्ता !
 मुरझाए फूलों का गुलदस्ता🥀
#हिंदी #कविता

मुरझाए फूलों का गुलदस्ता🥀 #हिंदी #कविता

0 Love

cbaebfd5ccb0e607a9ddfb13f7de385b

Anita Najrubhai

खुबसूरत सा पल 
आखों में सजाया था
फूलों का गुलदस्ता 
तेरे  प्यार  मे सजाया था 
वक्त अच्छा  देख  रहे थे 
इजहार  करने के लिए 
वक्त  मिलता  नहीं 
ओर हम इजहार  करते हीं  नहीं

©Anita Najrubhai गुलदस्ता

गुलदस्ता

33 Love

babf0d350a1b4f7d559f7d6b42d8b49d

Madan gopal

बच्चो कागज का  हेलीकॉप्टर बनाना सीखें।

बच्चो कागज का हेलीकॉप्टर बनाना सीखें। #जानकारी

116 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile