Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जरूरतों का क्रम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जरूरतों का क्रम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जरूरतों का क्रम.

    PopularLatestVideo

कृष्णा

#दौर जरूरतों का✍️

read more
जरूरतों के दौर में
अपनेपन का बड़ा शोर होता है,
वरना..
 इंसानियत दूर दूर तक लापता होती है,
और इन्सान कही और मगरुर होता है

©Krishna #दौर जरूरतों का✍️

Shravan Goud

सब जरूरतों का खेल है ना कि स्वाभिमान का।

read more
सब जरूरतों का खेल है ना कि स्वाभिमान का। सब जरूरतों का खेल है ना कि स्वाभिमान का।

✍️Neeteesh Kumar

आहट का क्रम हूं मैं #allalone

read more
आहट का कलम हू मैं
जीवन के पन्ने पर चलता हूं मैं
चलते चलते ठोकर लगी तो रुक जाता हूं मैं
डर से वही खड़ी पाई बन जाता हूं मैं
नई सोच से दुसरी लाइन बना लेता हूं मैं
बदलती वक्त में सुख, दुःख लालच, क्लेश,घृणा 
प्यार मोहब्बत का बदलती पैराग्राफ हो जाता हूं मैं
आखिरी सांस तक का एक कहानी बन जाता हूं मैं

©Neeteesh Kumar आहट का क्रम हूं मैं

#allalone

Sunil Sharma...

# जरूरतों में

read more
मुद्दतों बाद किसी ने पूछा
 कहां रहते हो मैंने मुस्कुराकर 
जवाब दिया  ओरो की जरूरतों  मैं और अपनी औकात में... # जरूरतों में

Anokhi

# टूटना और जुटना जीवन का क्रम है।

read more
सितारा    मैं.. उस अंबर का सितारा नहीं जो एक 
बार टूट कर जुट नहीं पाता है..!
मैं...इस धरा का सितारा  हूं जो बार बार
टूट कर भी जुट जाता है..!!

©Abha Anokhi # टूटना और जुटना जीवन का क्रम है।

PoetrywithAmar

सब जरूरतों का खेल_है ....साहेब 
                                   
       जरूरत_अपनी_हो_तो 
सब_अपने_है
                                    
       नहीं_तो सब_मोह_माया_है ...                     
                              अमरजीत कुशवाहा #सब #जरूरतों #का #खेल_है ....#साहेब 
                                   
       #जरूरत_अपनी_हो_तो 
#सब_अपने_है

Asif B. Pathan

इबादत वो है, जिसमे जरूरतों का जिक्र न हो..💞

read more
इबादत वो है,
जिसमे जरूरतों का जिक्र न हो..💞— % & इबादत वो है,
जिसमे जरूरतों का जिक्र न हो..💞

DM SANAM

अपनी जरूरतों को मारा.... #PoetInYou

read more
उनकी याद  कुछ इस तरह
 अपनी बुराइयों से में
 कभी नहीं हारा
pr haan
 बुरे तरीके से 
अपनी जरुरतों को
 बेशुमार  मारा

©DM SANAM अपनी जरूरतों को मारा....




#PoetInYou

Rati Garg

# ख्वाहिशें और जरूरतों की उलझनें

read more
ख़्वाहिश और जरुरत ख्वाहिशों का सिलसिला कभी रुकता नहीं, जरूरतों के बोझ तले ख्वाहिशों को दफनते देख आंखो से अश्क झलक जाते है....पर उसी पल अश्कों को पलकों में ही रोक कर ...नहीं मेरी जान नहीं जरूरतों को पूरा करना है 

ख्वाहिशें तो आए दिन दरवाजे पर दस्तक देगी...संभाल खुद को क्यों कि तू ही किसी की जरूरत और ख्वाहिश है...नहीं जान नहीं सोख ले इन अश्कों को पलकों में ही...कहीं तेरे अश्क किसी और की आंखो को ना भीगा दे....

मेरी जान ज़रूरतो को किसी की ख्वाहिश समझ कर पूरा करले... 
ख्वाहिश और जरूरत दोनों एक सी ही है ,फर्क इतना है कि ख्वाहिशों को तू सपनों की दुनिया में भी जी लेगी...पर जरूरत इसे तो पूरा करना ही होगा ना। # ख्वाहिशें और जरूरतों की उलझनें

Rachna

आरजू नहीं बचती जरूरतों के बाद #Thoughts

read more
आरज़ू  पता ही नहीं चलता कि
कब आरज़ू की जगह
जरूरतें ले लेती हैं!

©Rachna आरजू नहीं बचती जरूरतों के बाद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile