Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लोक सेवक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लोक सेवक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लोक सेवक.

    PopularLatestVideo

एक इबादत

कहो तो अपना संविधान बदलवा दे क्या तुम्हारे तौर तरीके से करवा ले क्या , हुकूमत तुम्हारी ही रहेगी किसी भी प्रकार से बिल पास करवा पाओगी क्या #अनुच्छेद

read more
कहो तो अपना संविधान बदलवा दे क्या ,
तुम्हारे तौर तरीके से करवा ले क्या ,
हुकूमत तुम्हारी ही रहेगी किसी भी प्रकार से 
बिल पास करवा पाओगी क्या ,
रोज रोज ना सही ,संसद के सत्र की
 तरह साल में 3 बार  मिलने आओगी क्या ,
सारे गीले शिकवे भूल कर अनुच्छेद 155 के 
तहत हमे अपना गवर्नर 
नियुक्त कर पाओगी क्या, संशोधन करने 
में मेरा कोई इरादा नही है क्या तुम एक
 बेस पर रह पाओगी क्या,
जब अपने ही इस रिश्ते से खुश ना दिखे 
तो क्या तुम अपने स्वतंत्रता के
 अधिकार को बता पाओगी क्या,
जब पूरी संसद ही भंग होती दिखे तो क्या तुम 
अनुच्छेद 21 के तहत जीवन 
भर साथ चलने की कसम ले पाओगी क्या ,
जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई  आए 
तो क्या तुम अनुच्छेद 
19(b) के तहत शांतिपूर्ण तरीके से उसे समझ पाओगी क्या,
मूल अधिकार तुम हरदम लिए रहना पर अपने 
नारीत्व की महत्ता को भी निभा पाओगी क्या,
तुम्हारे छोड़ जाने पर अगर मैं अनुच्छेद 309
 को स्वीकार कर लू तो क्या 
तुम ज़िंदगी भर अकेले ही खुश रह पाओगी क्या,
अनुच्छेद 52 सर्वोच्च पद धारण कर मेरे साथ 
तुम अपनी पूरी जिंदगी बिता पाओगी क्या ,
कहने का विषय यह है की क्या तुम  मेरी 
संविधान की आत्मा बन पाओगी क्या..!! कहो तो अपना संविधान बदलवा दे क्या 
तुम्हारे तौर तरीके से करवा ले क्या ,

हुकूमत तुम्हारी ही रहेगी किसी भी प्रकार से 
बिल पास करवा पाओगी क्या

Rahul Dubey

लोक सेवा

read more
लोकडाउन एंड कर्फ़्यू में क्या अंतर है।
9:00 लाइव लोक सेवा

Ek villain

#नया भारत और नई लोक सेवा #selflove #Society

read more
भारतीय संविधान सभा में अखिल भारतीय सेवाओं के बारे में चर्चा के दौरान सरदार पटेल ने कहा था कि प्रशासन की प्रणाली का कोई विकल्प नहीं है इसके अलावा भी उन्होंने प्रशासनिक सेवा को लेकर कई बातें कहीं भी वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएस पुलिस सेवा आईपीएस और सेवा आईपीएस समेत तीन अखिल भारतीय सेवा अखिल भारतीय कथा तरह से सेवा जिसमें भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है लोक सेवा जैसी व्यवस्था में आयोजन से लेकर 11 तक के सारे पक्ष निहित होते हैं यह अधिकारी पूर्णता ऐसी सेवा है जिसमें भारत नहीं बल्कि पूरे भारत की ताकत होती है हालांकि बिना राजनीतिक इच्छाशक्ति की जोर आजमाइश नहीं हो सकती ब्रिटिश काल में प्रशासनिक सेवा के भाव से युक्त एक संगठन में हुआ था जबकि आई एफ एस 1966 परीक्षा के समय काल और परिस्थिति के अनुसार नौकरशाह से भारी सेवाएं मजबूत करने में सिविल सर्विस रूप में कार्य कलाप कर चुकी है ब्रिटिश काल की है कि स्थाई सेवा अप्लास्टिक को ग्रहण करना जनता के प्रति लालची हो गई है सरकार पुराने भारत के व्रत का से बाहर आकर ने भारत की क्रांति लाना चाहती है जो बिना लोक सेवकों के मानस पटल को बदलने में पूरी तरह संभव नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के नेतृत्व का पाठ पढ़ाने को लेकर कुछ प्रयास करते दिख रहे हैं

©Ek villain #नया भारत और नई लोक सेवा
#selflove

Makarand Lad

mute video

Manish Kumar Savita

गर सभी सफेद पोशाक वाले
जनता के सेवक होते
तो यकीन मानो गरीबों
तुम लोग पैदल न चल रहे होते।।
#Manish Kumar Savita #सेवक

रामसेवक मीना

सेवक #शायरी

read more
"सपना, जो सोच से थोड़ा बड़ा हो गया,
तो सफर सामने आकर खड़ा हो गया,
पहले जैसी अब वो रातों में आती ही नहीं,
लगता है नींद का रात से झगड़ा हो गया।"
                            ......... ✍️'सेवक'

©रामसेवक मीना सेवक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile