Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीपावली और दिवाली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीपावली और दिवाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Krishna Rathod

happy दिवाली दीपावली dipawali #विचार

read more
मन का दीप दिवाली के पावन मौके पर मेरे जान 
पहचानवाले सभी बडे बुजुर्ग
 छोटे वस्ताद मेरे 
साथ वाले टपोरी लोग 
उन सभी को दिवाली 
की ढेर सारी शुभकामनायें 
wishing you
 happy diwali happy दिवाली दीपावली dipawali

Diwan G

शुभ दीपावली। #Diwali #दिवाली

read more
जब खास अपनों के चेहरे पर,
मैं खुशी ला दूँ,
जब किसी गरीब के चेहरे पर,
मैं हँसी ला दूँ।
वो दिवाली होगी खुशियों वाली,
मैं तुम्हें बता दूँ।।
शुभ दीपावली,शुभ दीपावली।। शुभ दीपावली।
#Diwali #दिवाली

vinay vishwasi

आज का दोहा


आज   पर्व   दीपावली, है  मंगल  त्यौहार।

सभी जलाएँ दीप को,खुशियाँ मिले अपार।।१७२।।
 #दोहा #दिवाली #दीपावली #विश्वासी

Sunny Lakhiwal

#Pehlealfaaz जो जलाये है दीया,निर्धन कुटिया माय।
उसके घर-द्वारे कभी,अंधकार ना जाय।। #deepak #दीया #दीप #दिवाली #दीपावली

Diwan G

शुभ दीपावली दोस्तो। #Diwali #दिवाली

read more
हवाओं में तैरती महक सी,
बाजारों में रहती रौनक सी।
हर तरफ चमचमाहट सी,
थोड़ी खुशी की आहट सी।
मिठाईयों से भरी थाली है,
रीत यह अजब निराली है।। शुभ दीपावली दोस्तो।
#Diwali #दिवाली

mritkirachnaye.online

शुभ दीपावली


रावण वध कर सियावर रामचंद्र अयोध्या रहे पधार
चलो राम राज के जन जन, मनाते हैं दीपों का त्योहार 

- मृत्युंजय

©mritkirachnaye.online #Dhanteras #dipawali #Deepawali #दीपावली #दिवाली

SUBE SINGH SUJAN

mute video

Neeraj Vats

कुछ ख्वाहिश भला रहे अधूरी
जरूरत सबकी पूरी करे मेरी मां काली।

दिल दिमाग आत्मा को करे उज्ज्वल
चलो, वो दीया जलाओ इस दिवाली।।

नमस्तुभ्यं आदिदेवि
🙏🙏🙏

©Neeraj Vats #Diwali #दिवाली #दीवाली #दीपावली 
#शुभकामनाएं

Pratik Singhal " Premi "

दीपक सा प्रकाशित हो जीवन आपका 
मिठाई से भी मीठा हो स्वभाव आपका
सारे अंधकार मिट जाए आपके इस दिवाली और 
खुशियों की सौगातों पर लिखा हो बस नाम आपका

©Pratik Singhal " Premi " #दीपावली #दिवाली #दीपोत्सव #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला 

#Diwali

Vivek Sharma Bhardwaj

है एक नगरी आप यहीं जो जन्मभूमि है राम की, 
जो कर्मभूमि है श्री राम भक्त हनुमान की...

है सरयू के तट पर पूरी नगरी बस राम राम ही गाती है
विरह वियोग में राम के, व्यथा! बिछड़े राम को ही सुनाती है...

ये चौदह वर्ष बीतेंगे तुम बिन कैसे,
तुम ही हमें बताओ ना,
जा रहे वनवास भार्या, अनुज, 
संग हमको भी ले जाओ ना।।2।।

ले आलिंगन में कइयों को, 
आंखों में आसूं लिए राम छोड़ सभी को जाते हैं, 
दिया वचन पिता ने मां को ये सबको बतलाते है...
इस विरह के वियोग में सब राम राम ही गाते हैं.।।2।।

वनवास की ओर है अब चले राम, 
पिता के वचन का रखने मान, 
हाथों में लेकर हाथ सिया का, 
कर रहे हैं अब प्रस्थान राम...

वन में आए राम, 
तोड़ी अहिल्या की प्रतीक्षा! 
धर्म को आधार दिया,
शबरी के जूठे बेरों को खाकर,
हरी ने उसको तार दिया...

हुई एक भीषण घटना माता सीता का अपहरण हुआ,
रूदन, कृंदन करते राम, वन से वन भटकते राम, 

हनुमान से मिलन हुआ, 
बाली का वध किए हैं राम,
सुग्रीव सहित वानर लिए,
सिया को खोजन चले हैं राम,

सीता से मिलन को समुंद्र को भी पार किया,
लड़ा रावण से युद्ध भीषण,
पूरे कुल ही संहार किया...

लिए सिया को चले अवध हैं, 
आशा ताकत हैं अवध के वासी, 
हर द्वार पर दीपक जलाए राम आस में भरमाती है,
सरयू के तट पर एक नगरी बस राम राम! दोहराती है।
बस राम राम! दोहराती है।।2।।

©Vivek Sharma Bhardwaj #दिवाली #दीपावली #राम #सीता #सीताराम 
#NojotoRamleela
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile