Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फिल्म घर परिवार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फिल्म घर परिवार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo
4dc2c69ebe02005d453e93453f92c440

hanif shaikh

जब अच्छा घर बनता है।ना 
तब मच्छर गैंग आती है। 
जब कोई अच्छी फिल्म बनती है।ना 
तब बाँयकाँट गैंग आती है।

©hanif shaikh
  घर ओर फिल्म

घर ओर फिल्म #जानकारी

447 Views

150c8307ba95cbadbe2902fe86d84b2a

Manojkumar Srivastava

मेरा एक पसंदीदा फिल्मी गाना!फिल्म: मिलन#

मेरा एक पसंदीदा फिल्मी गाना!फिल्म: मिलन# #फ़िल्म

36 Views

8681c5add90a582766bb923dbfb825ae

Ajay Singh

हम इंसान है। जनाब गलती तो होगी  अगर वही गलती बाहर के लोगो से हो तो मार देते है। अगर वही गलती घर में हो तो घर के लोग माफ कर देते 
है।

©Ajay Singh
  #Love घर परिवार

Love घर परिवार #ज़िन्दगी

27 Views

4c2e8886791c0a66658b9954cc3554e0

fateh singh sodha

मां ने देखी जेब नहीं।
 पत्नी ने देखे केयर नहीं।।

 भाई तो संगी साथी था ।
 बहन ने देखा थैला था।।
पापा के सवालों का भी मेला था ।।।

कितनी छुट्टी लाया है?
इतना लेट क्यों आया है?

दादी के लिए सोल था।
दादा के लिए विस्की का झोल था ।।
ऐसा घर में आया जब मैं,घर का माहौल था।।।

©fateh singh sodha #घर #परिवार #मां
f095c6d3bbda5c04007173c0a46b1e57

Deepali Nath

ईंट पत्थरों से तो मकान बनते हैं
लेकिन घर तो परिवार से पूरा होता है।
 #परिवार 
#घर 
#yqdidi
efa1e130ee3cc799623d5b3470be60fe

Prateek Pandey

काफिले गहरे शहर के
भटकता हुआ बशर कहां...
दीवारें चारो ओर हैं अब
चहकता हुआ घर कहां..!! #घर #बशर #परिवार #दीवार
df40470200d68a8bdf2460e9eb2cfe69

Prakashvaani پرکاشوانی

घर टूटे तो ऊँचें मकां हो गयें...
बच्चें बड़े होकर और भी नादां हो गयें...
😢 #NojotoQuote #घर
#मकान
#परिवार
#prakashvaani
0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

#डर     मेरी नाकामी का डर कुछ इस तरह मुझ पर छाया
कि अपनी कामयाबी का कुनबा कभी खोज न पाया... कुनबा-घर , परिवार
#डर

कुनबा-घर , परिवार #डर

29 Love

34c51e146136a8c9655959f92b793d1d

Vidhi

क्या ढूँढ़ती हूँ मैं 
ज़िंदगी तुझसे क्या चाहती हूँ मैं 
बहुत ज़्यादा की ख्वाहिश तो नहीं 
पर क्यों लालची नज़र आती हूँ मैं?
है यही ना मेरा कसूर तेरी नज़र में
कि मकानों के जंगल में 
एक अपना घर चाहती हूँ मैं
लोगों से कुछ वक़्त 
और रिश्तों में गरमाहट चाहती हूँ मैं....

(किसी ने मुझसे कहा है,
मैं बहुत ज़्यादा माँगती हूँ,
और ज़िंदगी इसके लिए नहीं है..
तो वो फ़िर किसलिए है?
ये मैं पूछती हूँ..) #परिवार #घर #Happiness #YQdidi
05575ea5d69f07473d2c83c8b56d6057

Deepak Kumar mehra

 फिल्म # सुपरहिट फिल्म #सुपरहिट फिल्म #सुपरहिट फिल्म

फिल्म # सुपरहिट फिल्म #सुपरहिट फिल्म #सुपरहिट फिल्म #फ़िल्म

27 Views

2c69527cb46220b3f8d31f835b9ba2e0

Sanjeev gupta

सच मेरे यार है
खुश वही परिवार है
जहां देते हैं तवज्जो
खुद से ज्यादा दूसरों को
जो हिस्सा हैं 
हमारे परिवार का
दिल का
हमारे संसार का हिस्सा है घर-परिवार का

हिस्सा है घर-परिवार का #विचार

11 Love

8a4ba02fe48716fcfa2c2550fff2cce9

kumaarkikalamse

घर की खुशियों को देती है जो बरकत, 
ऐसी बहनों से भरा पूरा मेरा परिवार है..
 #परिवार #बहन #घर #Kumaarsthought #YQDidi
6515f0229e147bc44e87ac366069f4ce

Mishra Kaushal

साहब !
हम ज़रा पुराने रीति-रिवाजों वाले है...
हमारा घर-बार तो है लेकिन घर,बार न है।।

―©mishra creations #घर-परिवार
#रीति_रिवाज 
#misraword #misralove
30cb7bd7fb046d05e49468ab5c932435

Ankit- Ek Ehsas

#OpenPoetry वक्त ने काट दिये
साझेदारी के पर

ये तेरा घर, ये मेरा घर

मैं, तुम, हम मिलकर 
परिवार बनाता था

तब घर में हर कोई
कहां कमाता था

पर वो जब से लगे कमाने
कहां ठहरते एक पहर

ये तेरा घर, ये मेरा घर

धन कमाने निकले थे
स्वार्थ कमाकर लाये हैं

हम, तुम के भावों से ऊपर
मैं का भावार्थ कमाकर लाये हैं

चंद सिक्के जोड़ने खातिर
उलझे रहे सारी उमर

ये तेरा घर, ये मेरा घर

बँटबारे सुख-दुख के नहीं
रिश्तों के हुआ करते हैं

बस मैं ही मैं सर्वत्र रहूँ
वो ऐंसी दुआएँ करते हैं

खाली खाली चार दिवारी
को कहते हैं अपना घर

ये तेरा घर, ये मेरा घर।
Ankit- Ek Ehsas #घर #परिवार #Ankit_Ek_Ehsas #nojotoHindi #HindiPoetry
fcccaceefb2f21895f61d09ea8654712

आकाश भिलावली वाला

आजकल लिखता हूं तो‌ आंखे भर आती है
बातें वही,लोग वही,फिर क्यूं ये कहानी है
बाते बहुत है अन्दर लिख नहीं पा रहा हूं
सोचता हूं,रो सा जाता हूं
लिखना सबके लिए,
मां-पापा,बहन-भाई के लिऐ
वो दोस्त,वो जगह जहां हम जिये
पर सोचूं जब आंख भर आती है
और फिर वो सब लिख ना सकूं

©आकाश भिलावली वाला
  #आंखे_भर_आती_है
#Nightlight #जिंदगी #याद #घर #परिवार #घर #अपने #लेखक
163f7b56ae6fe84f515180b5ee89fc1b

Jahnvee

हर परिवार में एक इंसान होता है जो जो सभी को एक सूत्र में बांधे रखता है
हर छोटे बड़े मसले को
सूझबूझ और बड़े संयम के साथ
सुलझा लेना मानो उनके बायें हाथ का खेल हो
सब की ख़ुशी का ध्यान
सब की ज़रूरतों की समझ
जैसे उनकी खुशी परिवार की खुशी में हो
 घर-परिवार का मसीहा 
होते हैं ऐसे इंसान
ज़रा अपने आस-पास देखिये
और उन्हें ज़ोर से गले लगा कर
शुक्रिया कहें
अक्सर हम उनकी अहमियत 
हमारी ज़िन्दगी में क्या है 
बताना भूल जाते हैं
आज थोड़ी सी ख़ुशी
उनकी झोली में भी डाल दें.....
 #NojotoQuote घर के सूत्रधार
#NojotoHindi #NojotoHindiQuotes #घर #परिवार#मसीहा #प्यार

27 Love

1cebc02ea4db4737844a8be814da112b

Deepali Mestry

घर के लिये निकले ही थे
की रा़स्ते थ़म गये
अब न जा़ने तुम तक पहुंच भी पा़येंगे या नहीं
डरते हैं जिंदगी ना थ़म जाये कहीं

शब्दवेडी #मुसाफ़िर#लॉकडाऊन#घर#परीवार
05575ea5d69f07473d2c83c8b56d6057

Deepak Kumar mehra

#सुपरहिट फिल्म # सुपरहिट फिल्म

#सुपरहिट फिल्म # सुपरहिट फिल्म #फ़िल्म

27 Views

2c9e484b370b46f1a2bc798c6b868e03

N.G.

रोज कि तरह ही मैं घर से काम पर और काम से घर के सफर को follow करते हुए घर जा रहा था, 
इस सफर में हमेशा कि तरह मेरी पारो (मेरी Bike) मेरे साथ थी, रास्ते में मझे किसी का call आया 
phone vibration पर था तो मुझे पता चल गया तो मैने धिरे से पारो पर बैठे बैठे ही अपने
 Phone को देखा तो screen पर मेरी जीजी का नाम था तो मैंने फोन अपने शर्ट के जेब मे
 यानी कि ऊपर वाले जेब मे रख दिया और फिर थोड़ा आगे जाकर पारो को side में रोका और जीजी को call किया,,
जीजी: हां, मैं घर पर आई हूं कितनी देर में आएगा घर??
मै : मै रास्ते में हूं अभी थोड़ी देर में पोहोच जाऊंगा,,,
जीजी: जल्दी आजा।
ओर जीजी ने call cut कर दिया मै खुश हुआ कि आज घर पर जीजी आई हैं,,, 
फिर tention भी हुई की बिना बताए जीजी अचानक घर क्यू आई होगी !
इतने में मेरे phone मे olx की तरफ से notification aaya:(Best deal available for you )
मैने उसे ओपन किया और देखा तो मेरी favourite car ki deal थी वो भी second hand जिसकी price 4 लाख रुपए थी 
, वैसे ये deal वाकई में बोहोत अच्छी थी लेकिन मेरी जिम्मेदारियां मुझे अपने शोख पर 4 रुपए भी खर्च करने कि इजाजत नहीं देती थी
, मै थोड़ा मायूस हुआ लेकिन मैने अपने फ़ोन को अपनी पेंट कि जेब मे संभाल कर रख
 और घर कि तरफ़ जाने लगा जैसे ही मैं अपनी गली में मुड़ा तो मेरी नजर मेरे घर पर पड़ी घर की सारी लाइट बंद थी
 मुझे थोड़ी घबराहट हुई और जैसे मै ghar के पास पोहोचा तो मेरे घर के सारे लोग गेट पर ही खड़े थे
,, में अपने घर के गेट पोहोचा और पारो की लाइट उनकी तरफ की
 जिससे मुझे उनके चेहरे दिखे मैने देखा कि उन लोगो के चेहरे पर खुशी है।। 
यह देखकर मेरी घबराहट का दिया तो बुझ गया लेकीन आखीर बात क्या हे इस सवाल की लालटेन अभी भी जल रही थी,
मैं अपनी पारो से उतरा और मां के पास गया और पूछा क्या हुआ मां आप सब लोग बाहर क्यू खड़े हों,,,??
मां: अपने भाई से पूछ
मै भाई से: क्या हुआ, आज तो जीजी भी आई हैं और आप सब लोग gate पर खड़े हैं,ghar कि सारी lights भी बंद हे ,,,
भाई: बस आज कुछ ख़ास बात है
मैं: क्या बात है वही तो पूछ रहा हूं
भाई: मै तूझे thanks बोलना चाहता हूं
मै: मतलब???
भाई: मतलब मुझे, पापा को मां को हमारे पूरे परिवार को जब भी तेरी जरूरत थी तू हमेशा हमारे साथ रहा है ,
 तूने सिर्फ़ अपनी नही बल्कि पापा की ओर मेरी भी जिम्मेदारियां निभाई हैं,
पापा के बीमार होने के बाद जब मेरा भी accident हो गया तो तुने अकेले ही अपने दम पर 
अपने सारे सपनों को मार कर घर की सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है, पप्पा lights onn कीजिए ।
lights onn होते ही मेने घर की तरफ़ देखा तो "मेरी तो खुशी का ठिकाना ही न रहा"
मेरे घर के आंगन में मेरी favourite Car खड़ी थी वो भी brand New
पप्पा: ये तुम्हारे भाई ने तुम्हारे लिए खरीदी है
मै: पर भाई और पप्पा आपका बिजनेस तो health issues कि वजह से बंद हो गया था और इतनी महंगी car के लिए इतने पैसे कहा से आए!
भाई: बिजनेस बंद था तो फिर से शुरू हो गया पप्पा की पहचान और मेरे talent से 
मुझे दो बड़े projects मिले हैं और अब तो मैं ठीक भी हो गया हूं और ये car उन्ही projects में से एक के advance से लाया हूं
जीजी मेरे पास आई और बोली: तू चिंता मत कर सब ठीक हो जायेगा 4 साल से तूने लगातार काम किया है 
और अपने किसी भी शोख को पूरा  नहीं किया हमेशा हमारे लिए ही किया हे और
 इस projects ko पूरा करने में तेरे जीजाजी भी साथ है और payment भी tete जीजाजी के हाथ मे ही है तू बस खुश रह
जीजी कि बातों ने मेरे सवालों की सारी लालटेन को ठिकाने लगा दिया मेरी इस खुशी में मेरे आंसू भी शामिल हों गए,,
फिर पप्पा ने मुझे कार कि चाभी दी और बोले की चलो आज सब लोग बाहर खाने चलते हे और
 मुझसे पारो की चाभी की ओर पप्पा पारो को लेकर आगे चले और हम अपनी नई गाड़ी में जिसे हमने अभी तो कोई नाम नहीं दिया हैं 
आप comment karke बताइए कि गाड़ी का क्या नाम रखना चाहिए 🙏❣️
" तीर "

©N.G. परिवार सबसे पहले ❣️
#घर #परिवार #जिम्मेदारियां #कहानी #शोख #ngtirgar
ccf6734142d5c8d22e3bb0f45de06243

HarshivaPrakash

उम्र-दर उम्र बस दुःख ही देखा, 
पर ऐसा दुःख कभी न था, डूब गया मैं इतना कि ।
फिर गम से उभर न सका।। 
हल्का करने कुछ दुःख को मैंने,सारी बात बयां की उससे। 
मैं रोता तो वो भी रोती, 
खुद संभलू या उसे संभालू। ऐसी दशा कुछ मेरी थी, 
शायद ही वहाँ कोई आता, समझाये मुझे  मैं कुछ समझ पाता। 
कहे कि कोई मेरे साथ चलो,मैं सहारा समझ चले भी जाता।। 
रोते-विलखते आँसू पोछा, खाना खाये बिना ही सोता। 
दरिया थी पर किनारा नहीं, पगडण्डी पर ही सोता। 
समय रहते ही घर को लौटता,
"काश" मेरा भी घर-परिवार होता।। #काश मेरा भी #घर-परिवार होता

#काश मेरा भी #घर-परिवार होता #कविता

7 Love

fcd13f8aee9f687f6adda92e4ce18e55

Binu Nehra

अंगूठी मात्र है बस,
फिर भी ,
कितनी इजाजतें शामिल होती हैं।

©Binu Nehra
  #Marriage #nojolove #nojotahindi #समाज#घर परिवार
682d550ab26f0ac40b1474517cd78588

Akib Javed

कदम दर कदम चलते गए
बुलंद हौसलों से बढ़ते गए
ज़ुनून यूँ था घर पहुँचने का
खुद के डर से यूँ लड़ते गए



@akibjaved_writes #Time #Nojoto #मुक्तक #घर #परिवार #akib
aca07bf2cfcb40ebe30df3623f515472

tatya luciferin

हर समय में निराश हूं परेशान हूं इसका मतलब 
ये नहीं कि में किसी के प्यार 
में डूबा हुआ आशिक़ हूं
मेरी ओर मेरे परिवार की भी मुझ पर जिम्मेदारी हैं 
किसी के लिए में पिता हूं 
तो किसी के लिए भाई 
ओर किसी के लिए बेटा 
ओर 
मां के लिए 
पूरा संसार हूं

©-Tatya'luciferin' #family love
#घर परिवार
#tatyaluciferin 
#Hopeless

#Family love #घर परिवार #tatyaluciferin #Hopeless

14 Love

09e384eac1d4aae23b9343bddbdc0289

yogesh atmaram ambawale

1980 से 90 तक के दशक में,
घर नाम से शुरू होनेवाली 
बहुत पारिवारिक फिल्मे बनती थी.
घर, घरद्वार, घर संसार, घर परिवार,
घर घर की कहानी, घर एक मंदिर,
घर हो तो ऐसा, घराना.
इन फिल्मों की बात ही अलग थी..
इस हर एक फ़िल्म में 
या तो बड़ा भाई घर से निकलता था,
या बाप को घर से बाहर निकाल दिया जाता था,
फ़िर उसे सबसे छोटा बेटा या छोटा भाई 
या मुँह बोला लड़का उन्हें संभालता था.. पारिवारिक फिल्मे
#collabratingwithyourquoteandmine #yqdidi #yqtaai #collab #moviequotes #परिवार #moviescript #familylove 
1980 से 90 तक के द

पारिवारिक फिल्मे #collabratingwithYourQuoteAndMine #yqdidi #yqtaai #Collab #moviequotes #परिवार #moviescript #familylove 1980 से 90 तक के द

0 Love

8303e5e48d3f9e3a7028bfef5d7a30e4

Rajkumar

हनुमान फिल्म
एल
हनुमान फिल्म हिंदी में
हनुमान फिल्म का ट्रेलर
हनुमान फिल्म 2024
हनुमान फिल्म के गाने
हनुमान फिल्म के गाने तेलुगु
हनुमान फिल्

हनुमान फिल्म एल हनुमान फिल्म हिंदी में हनुमान फिल्म का ट्रेलर हनुमान फिल्म 2024 हनुमान फिल्म के गाने हनुमान फिल्म के गाने तेलुगु हनुमान फिल् #films

27 Views

42b1d3ba65a6d76514572a776a7c4549

Jitubhai Gauswami

फिल्म

फिल्म #फ़िल्म

68 Views

a498bcfe29167ab3f045f6e27c0f1943

amit sharma

फिल्म

फिल्म #films

27 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile