Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सागर का पर्यायवाची शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सागर का पर्यायवाची शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सागर का पर्यायवाची शब्द.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ

read more
कोई  पुरखो को   पानी  पहुंचा  रहा हैँ  कोइ गंगाओ मे  पाप  धो रहा हैँ   कोई  पथर की प्रतिमाओं  के सामने  बिना भाव  सर  झुकाये बैठा हैँ 
धर्म  के  नाम पर  हज़ार  तरह  की मूढ़ताएं  प्रचलन मे हैँ धर्म से  संबंध तो   तब होता हैँ जब  आदमी  जागरण की  गुणवत्ता  हासिल कर लेता हैँ  
जहाँ  जागरण  होगा  वहा अशांति  कभी  हो ही नहीं सकती  
क्यों कि  जाग्रत  आदमी  विवेकी  होता हैँ      इर्षा  क्रोध  की  वृतियो  से  ऊपर  उठ  चुका होता हैँ औदेखा  जाय तो  धर्म औऱ  शांति पर्यायवाची  शब्द  हैँ धर्म  औऱ  शांति...... पर्यायवाची  शब्द हैँ

DANVEER SINGH DUNIYA

शब्द सागर #शायरी

read more
love according to me is हम अपने शब्दों में सिर्फ मोहब्बत छोड़ जाते हैं।

©DANVEER SINGH DUNIYA शब्द सागर

DANVEER SINGH DUNIYA

शब्द सागर #CTL

read more
क्या खता थी हमारी  दूसरों को जिताने के लिए खुद को हारना पड़ता है। हार वहीं सकता है, जो दूसरों की फ़िक्र करे, जब फ़िक्र करे तो उसे नीचा मान लिया जाता है, लेकिन वह मेरी नजरों में महान होता है।

©DANVEER SINGH DUNIYA शब्द सागर

#CTL

Sangeeta Patidar

Rest Zone आज का शब्द - 'सागर' #rzmph #rzmph17 #restzone #सागर #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat poetry

read more
तू मसरूफ़ अपनी दुनिया में, मेरे दिल की कहाँ ऐसी हस्ती है,
मैं भी मसरूफ़ हूँ तुझमें, इतना क़रीब आ  डूबी मेरी कश्ती है।

दूर-दराज़ तक रिश्ता नहीं मेरा, ना किया है कोई क़रार हमने, 
तेरी दिल-दुनिया सागर जैसे,बूँद जैसी ही उसमें मेरी बस्ती है।

लफ़्ज़-अल्फ़ाज़,एहसास-जज़्बात,मेरी तो बात ये सुनते नहीं,
खर्च की है बेहिसाब ज़िन्दगी, फिर भी तन्हाई मेरी सस्ती है।

खो दिया ज़माने की बिसात में कितना कुछ, बाकी रहा क्या?
जवाब नहीं, फिर भी माँगू,कितनी ढीठ ये मेरी बुत-परस्ती है।

सबकुछ लुटाकर भी आख़िरी तू ही रहेगी 'धुन' इस जहान में, 
जी-मर लूँ चाहे जितना भी, नसीब में लिखी मेरी शिकस्ती है। Rest Zone आज का शब्द - 'सागर'

#rzmph #rzmph17 #restzone #सागर #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #poetry

baisa veenu rathore

#बाईसा वीनू।#शब्द सागर

read more
मन कहता है लिखूं तुझे, शब्द इजाज़त मेरे देते नहीं।
दरिया हो तो कैद कर लू,अथाह सागर काबू में आते नहीं।
 #बाईसा वीनू।#शब्द सागर

DANVEER SINGH DUNIYA

शब्द सागर शिक्षा सार #जानकारी

read more
"देश का विकास और देश के भविष्य बच्चें ही होते हैं ,
उन्हें शिक्षा दिलाना हमारा परम कर्तव्य है।"

©DANVEER SINGH DUNIYA शब्द सागर शिक्षा सार

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

manoj kumar jha"Manu"

धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।

read more
धरती का दुःख क्यों, समझते नहीं तुम।
धरा न रही अगर, तो रहोगे नहीं तुम।।

सुधा दे रही है वसुधा हमें तो,
भू को न बचाया, तो बचोगे नहीं तुम।।

"भूमि हमारी माता, हम पृथिवी के पुत्र"*
वेदवाणी कह रही, क्या कहोगे नहीं तुम।।
(स्वरचित)
* माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या:
(अथर्ववेद १२/१/१२)

 धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा।
इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।

Mohini Maurya

गम का सागर

read more
मुस्कुराकर आंसुओं को छुपाता है हंसकर जिंदगी को गले से लगाता है
इंसान वही होता है
जो
गम की सागर से
खुशी के मोती ढूंढ लाता है गम का सागर

Arun Raj (Arun Raj)

ज्ञान का सागर

read more
 ज्ञान का सागर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile