Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पड़ा हुआ है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पड़ा हुआ है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पड़ा हुआ है.

    PopularLatestVideo

KUNWA SAY

प्यार समुंदर से गहरा प्रभाव पड़ा हुआ है लडकी धोखे बाज होता है #शायरी

read more
mute video

Ravendra

नेपाली युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे के किनारे मिला शव बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे संदिग्ध परिस्थिति #न्यूज़

read more
mute video

Ajay Dudhwal

#moonnight मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है, तो उसमे बस तकिया बिस्तर बचा हुआ है। उस चारदिवारी में कई निशानियाँ थी मगर, तेरा सताया एक अश्क अब #शायरी

read more
मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है,
तो उसमे बस तकिया बिस्तर बचा हुआ है। 

उस चारदिवारी में कई निशानियाँ थी मगर,
तेरा सताया एक अश्क अब तक बचा हुआ है। 

खुदा के मरने पर भी आँखे नम ना हों,
हिज्र में अश्कों के बाद सूखा पड़ा हुआ है। 

मैं इतना जिद्दी हो गया हूंँ की मत पूछ,
तेरे जाने के बाद ये दिल बच्चा बना हुआ है। 

मैनें बाहर से खुद पर इतने जुल्म किए कि,
मेरे अंदर का शख्स पागल बना हुआ है। 

किसी को मंजिल दिखे तो कोई इशारा कर देना,
ये पागल मौत की खोज में लगा हुआ है।।

©Ajay Dudhwal #moonnight मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है,
तो उसमे बस तकिया बिस्तर बचा हुआ है। 

उस चारदिवारी में कई निशानियाँ थी मगर,
तेरा सताया एक अश्क अब

AwadheshPSRathore_7773

राम मंदिर का निर्माण कार्य बड़े जोरशोर से किया जा रहा है ताकि मोदीजी इसके सहारे देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की संकल्पना करके देश को हि

read more
mute video

Ravendra

गांव में घुसा मगरमच्छ बहराइच अंतर्गत तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर ब्लाक बलहा अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर के मजरा चिरैया सल्हूपुरवा मैं बरसात हो #न्यूज़

read more
mute video

Nikhil Kumar

note- यह मेरे विचार हैं आपके भिन्न हो सकते हैं एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की विशेष भूमिका होती है शिक्षक से अभिप्राय सिर्फ स्कूल कॉलेजो #teachersday2020

read more
कृपया कैप्शन में पढ़े ✍️👇👇👇 note- यह मेरे विचार हैं आपके भिन्न हो सकते हैं


एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की विशेष भूमिका होती है
शिक्षक से अभिप्राय सिर्फ स्कूल कॉलेजो

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

*_______कविता______* *देखो सखी मधुवर्षण हो रही।* *(प्रिन्शु लोकेश)* अंबर में मेघों को देखो लिए हाथ में प्

read more
Mumbai Rains *_______कविता______*
*देखो सखी मधुवर्षण हो रही।*
                                   *(प्रिन्शु लोकेश)*
अंबर में मेघों को देखो
लिए हाथ में प्याले हैं।
रवि,शशि दोनों दिखते छिपते 
सब पी कर मतवाले हैं।

सभी देव पीकर लड़खाते 
देखो कैसी गर्जन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

अंबर में ज्यों लुढ़का प्याला
तरु पतिका से मदिरा टपके।
वर्षों से आश लगाऐ बैठा
प्यासा चातक रस को झपके।

रवि के ताप से तपती वसुधा
हिमरस पाते प्रमुदित हो गई।
तिमिर गेह में पडीं जो बीजें
मधुरस पाते हर्षित हो गई।

पी कर खड़े हुए नवतरु
नशे में डाली चरमर हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

हुआ आगमन निज प्रियतम का
एक बूंद अधरों में पड़ गई।
कौन प्रियतमा किसकी प्रियतम
नशे में जाने क्या-क्या कह गई।

नशे में नैन हुए अंगूरी
काम में वो तो शंकर हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

रूप अप्सरा चली गई फिर
पूर्ण रूप से गलगल हो कर।
वसुधा का आंचल फिर देखा
दादुर बोले गदगद हो कर।

किसी का प्याला चटका नभ पर
देखो कैसी लपकन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

इन मेघों में न जाने
कितना मदिरा भरा हुआ है।
हिमशिखरों से हिम भी लाते
जो मदिरा में पड़ा हुआ है।

देहगुहा में भर लो रसना
अबकी अद्भुत वर्षण हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

निशा निशा में पीती ही थी
आज उषा में आई है।
तिमिर उषा में मानों ऐसे
निशा निशा ही छाई है।

निशा उषा सब साथ मे पीते
जाने कैसे दर्शन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।
*_प्रिन्शु लोकेश* *_______कविता______*
*देखो सखी मधुवर्षण हो रही।*
                                   *(प्रिन्शु लोकेश)*
अंबर में मेघों को देखो
लिए हाथ में प्

N S Yadav GoldMine

#DarkCity 📒📒महाभारत: स्‍त्री पर्व अष्टादश अध्याय: श्लोक 19-28 {Bolo Ji Radhey Radhey}📜 शत्रुघाती शूरवीर भीमसेन ने युद्ध में जिसे मार गिराया #पौराणिककथा

read more
mute video

Anamika Nautiyal

हमारी जान से भी ज्यादा प्यारे और फोन में सोशल साइट्स के नाम पर इकलौते कुंडली जमाए हुए योरकोट( आपका कोट) नामक एप्लीकेशन जिस पर हम अपना बहुत अ #अनाम_चर्चा

read more
हद प्यार/हद पार हमारी जान से भी ज्यादा प्यारे और फोन में सोशल साइट्स के नाम पर इकलौते कुंडली जमाए हुए योरकोट( आपका कोट) नामक एप्लीकेशन जिस पर हम अपना बहुत अ

N S Yadav GoldMine

#Tuaurmain श्रीकृष्ण के निकट अनायास ही महान् कर्म करने वाले अर्जुन ने इस हाथ को काट गिराया था पढ़िए महाभारत !! 📜📜महाभारत: स्‍त्री पर्व चतुर #प्रेरक

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile