Nojoto: Largest Storytelling Platform

New करूण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about करूण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करूण.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Poetry with Rahul Ekat

🙏हे करूणानिधि! करूणा की मूरत! आज हुई लाचार #tears #Society

read more
mute video

VED PRAKASH 73

mute video

VED PRAKASH 73

mute video

संजय नौटियाल

करूणाहीन प्रेम

read more
प्रेम करता हूँ एक पुष्प से 
अथाह 
पर भयभीत हूँ कि कहीं मुरझा न जाय
सूरज की  प्रखर किरणों से 
या
फिर हवा के तेज झोकों से 
क्या करूँ  मैं निशब्द ,शांत खड़ा हूँ यह सोच कर 
इस प्रेम में अंशमात्र भी न थी विनम्रता और करुणा
फिर भी करता रहा उस पुष्प से करुणाहीन प्रेम । करूणाहीन प्रेम

Writer1

रौद्र रस
**************
डमरू बाजे डग डग ,नृत्य करें भीषण,
तांडव से कांपती ये धरा, मानो धरती में आए भूचाल,
विनाशकारी रौद्र रूप धरा,हे भोलेनाथ दया करो ज़रा,
त्रिनेत्र कैसे खुला तेरा,त्राहि-त्राहि संसार है कर रहा।

धरती पर पाप का बोझ जब-जब बढ़ जाता है,
त्रिदेव रौद्र रूप धारण करें, हरण करें,भक्षण करें,
कर मंथन बुरे विचारों का,भोलेनाथ से पापी डरे, 
मस्तिष्क में सुमत भरे, पापियों का पिण्ड नाश करे,
अनुष्ठान कर नवजीवन का,स्थापना धर्म की करें।

वो भोला भंडारी हैं, अपनी करुणा दृष्टि से,
 असाधारण आपदा को नियंत्रित करते हैं,
 जो सर्वत्र व्याप्त है,जो दिव्य लोकों को,
अपनी पोशाक की तरह धारण करते हैं। #apki_lekhani
#apk_lekhani
#करूणरस

Writer1

करूण रस
****************
अभी मुस्कुराना सिखा था अभी छुड़ाकर चल दिए हाथ,
बाबा तेरी गुड़िया ने अब अपने पैरों पर चलना सीख लिया,

आज बरसों बाद, जाने कौन सी याद,लबों पर दिल की बात,
क्यों देखकर यादों की परछाई जैसे करती हो दिल पर आघात,

कौन देश बसे हो जाकर,किसे सुनाऊं दिल की असहाय पीड़ा
लौट के वापस आ जा बाबुल, मैं फिर से करना चाहू क्रीड़ा,

ज्यों पात हत लतिका  कोने में पड़ी हो  छिन्नाधार,
तुमसे बिछोह क्या हुआ बाबा,फैला चारों तरफ अंधकार,

माँ‌ का मेरी हाल बुरा है, जाने क्यों भूली वो करना श्रृंगार,
एक बार आ जाओ ,अँड़दार हम, जाने ना देंगे इस बार।  #cinemagraph
#करूण_रस 
#apki_lekhani 
#apk_lekhani

Ritu shrivastava

राहें तलबदार होती है,दिल में प्यार उमड़ता है।
जो समझे दर्द दूसरों का ,खुदा उन्हीं के अंदर बसता है,
जिंदगी का सही किरदार वही निभा पाते है,
जिनकी आंखो से नेह का सावन बरसता है।

©Ritu shrivastava #करूणा

Sandeep A More

लावणी...
*घायाळ मी...*

ना माणुसकी इथे मवळ
सुखाची ही भुरळ
दारिद्रयाचे हे दुःख जवळ
वेदनेची कवळ
चटक्यांचे फोड फुटले
नाचून घायाळ मी झाले..।।धृ।।

हा सुना दरबार
भावनांचा आधार
अश्रूचं हे उदार
सोसती मनी भार
जिवनी ना कोडे सुटले
नाचून घायाळ मी झाले..।।१।।

स्वप्न हे पायंदळी
आहुती वेळोवेळी
देह माझा हा जळी
करपे जशी पोळी
अश्रूही हे टपटपले
नाचून घायाळ मी झाले..।।२।।

रक्त मंची सांडले
सुख मृदी गाडले
आयुष्य ही रूसले
नाटक हे संपले
ताल कानी गुणगुणले
नाचून घायाळ मी झाले..।।३।।

-संदीप मोरे, नाशिक
आशा ट्रेडर्स,अशोका फाउंडेशन,नाशिक #घायाळ मी...
#करूणरस
#लावणी
#मराठी

Kavi Swaroop Dewal Kundal

मेरी करूण पुकार #कविता

read more
जय माँ करणी 


कभी तो सुन तू मेरी भी पुकार करूण करूणानिधी 
कब तक इस भवसागर में मुझको यूं ही भटकना पड़ेगा 
कर कृपा मुझ दीन पर काट दे मेरे अब कष्ट सारे 
चिरनिंद्रा को त्याग कर अब तो मुझको उबारना पड़ेगा
 जग में तुम बिन कौन मेरा साथी देगा मुझे सहारा 
बन कर मेरा नाथ मुझ गरीब को बचाना पड़ेगा 
अष्ट पहर मैं ध्यावूं तुझको अरदास मेरी सुन ले अंबा 
सुत 'स्वरूप' अब रोके पुकारे मेहाई मां अब आना पड़ेगा 
   






          🙏स्वरूप दान 🙏 मेरी करूण पुकार

DR. SANJU TRIPATHI

तेरे बिरह की अग्नि में ही अब हमको जीवन भर रात-दिन बस जलना है,
तेरी सुनहरी यादों के साथ ही जीना हमको तेरी यादों के साथ ही मरना है।

कल तक थी सुहागन तेरी देखो आज है कलाई और मांग सूनी सूनी मेरी,
जाना ही था यूं मुंह मोड़ कर हमसे तो हमको भी अपने संग ही लेते जाते।

माना देशभक्ति है सबसे ऊपर, पर बताओ हम कैसे जियें तुमको खोकर,
तन्हाई तड़पाती है तेरी यादों में नींद नहीं आती है नैना बदरा से बरसते हैं।

खाई थी तुमने हमसे कसमें किए थे वादे जन्मो जन्म साथ निभाने का,
बेदर्द जमाने में किसके सहारे छोड़ गए, मौका भी ना दिया सम्भलने का।



 #करूण_रस
#apki_lekhani
#apk_lekhani
#yqbaba
#yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile