Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रुदय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रुदय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रुदय.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Krishna Rathod

सिंधुताई सपकाळ यांचा रुदयविकाराने मृत्यू #Light #मराठीविचार

read more
​
थोडेसे जरी दुःखात एखाद बाळाला पाहिलं तर त्यांचं रक्त असं सळसळ करायला लागायच.
बाळ म्हणजे तुम्हाला एखादं खेळणं वाटलं का हे तिचं ब्रीदवाक्य ..
स्वतः ही त्याच परिस्थितीतुन गेलेल्या असून जगातल्या प्रत्येक अनाथ बाळाला आपलं लेकरू मानणारी सिंधुताई सपकाळ यांचा रुदयविकाराने मृत्यू झाला..आणि बघता बघता आंनथाची आई सर्वांना सोडून गेली.........
माईस भावपूर्ण श्रद्धांजली.....
💐
​
​

©Krishna Rathod सिंधुताई सपकाळ यांचा रुदयविकाराने मृत्यू

#Light

Tarun tilwaliya

अम रुदो

read more
शहरो मे तो बारूदो का 
मौसम है।
                            .शहरो मे बारुदो का 
मौसम है।।।।।।।।
गाँव मे देखे अमरुदो का
मौसम है

©Tarun tilwaliya अम रुदो

Parasram Arora

हंसी और रुदन #Seating #कविता

read more
ज़ब भी तुम हंसोगे
तुम्हारी हंसी  तुम्हारे चेहरे को  वीजातीय
बना देगी
क्योंकि अब तक तुम्हारा साथ रहा हैँ  रुदन से
और तुम्हारा हंसी से कभी  परिचय ही नही हुआ
अगर गल्ती सेंभी तुम   हँसने की कोशिश
करोगे  तों उस हंसी पर तुम्हारे रुदन  की छाप
जरूर होगी.... फिर तुम्हारी हंसी मे न नेसर्गीकता होगी
नु  कोई स्वछंदता की झलक दिखाई देगी
क्योंकि वो हंसी तुंहरे ह्रदय की   गहराइयों  से
नही निकल कर ...  तुम्हारे  आहत ह्रदय की छटपटाहट को  छूती हुई तुम्हारे दर्द की पसलियो से रिस्ती हुई   बाहर आई   हुई  लगेगी

©Parasram Arora हंसी और रुदन 

#Seating

Pushpendra Pankaj

रुदन ना कर ,प्रयास कर #कविता

read more
mute video

Praveen Jain "पल्लव"

झोपड़ी रुदन करती रहती #meltingdown

read more
पल्लव की डायरी
कोशिशें हमारी रंगत लाती नही
दर दर भटकाती राह कोई बनाता नही
घर घर सियासतें पक चुकी
मजहबो जाति भाषा की खिचड़ी 
देश मे दीवार खड़ी कर चुकी
रोजी रोटी शिक्षा मांग ना ले
सियासी पार्टियों में बाप बेटे बट चुके
बहसें होती चुनावी समर पर
रोजगार महगाई बढ़ चुके
वायदा खिलाफी रोज होती
लूट के कानून बन चुके
आंदोलन जलूस जलसे करते रहते
सत्ताएँ अब हिलती नही
फूट के बीज जो बो दिये
जनता की बगावत से
सरकारे अब डरती नही
झोपड़ी रुदन करती रहती
पेशेवरों का पेट सत्ताएँ भरती रही
                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" झोपड़ी रुदन करती रहती

#meltingdown

Anand Singh

उलझे-उलझे से हैंं प्रेम के व्याकरण,

झरझारते से झरने बने ये नयन,

तुम किसी वेद की श्लोक जैसी गढ़ी,

मैं तक़ी मीर के नज़्म का हूँ रुदन ।।

 #प्रेम #श्लोक #नज़्म #रुदन #मीर

Durgesh Tiwari..9451125950

वैधानिक रुदन(S🕉️D) #Life

read more
वैधानिक रुदन-
🕉️🙏🙏..
मेरा मानना हैं कि तात्विक पुरुषों के रुदन हेतु कम से कम एक दिन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
ताकि वे भी "पुरुष रुदन"के दिवस पर अपनी वेदना को समाजोन्मुखी कर के पुरुषों के पाषाण ह्रदय के रूढ़िवादी आवरण का परित्याग कर सके।
अगर ये भी न हो सके तो कम से कम एक हताश पुरुष के लिए एक ऐसा कन्धा जरूर होना चाहिए जिस पर वो अपना माथा टेक के रो सके।
तत्कालीन समाज मे इस मामले स्त्रियों को अपनी अंतर्वेदना प्रकट करने के बहुत से कंधे होते है जैसे- माँ,पिता,भाई,बहन,पति और एक विशुद्ध प्रेमी।
परन्तु एक पुरूष इसलिए अपना रोना नही रोकता की वह बहुत मजबूत और पाषाण ह्रदय वाला है वह इसलिए अपना रोना रोकता हैं कि उसके आसपास कमजोर कन्धों का कारवां होता हैं।
एक पिता कंधे पर अपने बेटे को गांव का पूरा मेला दिखाने में कभी नही थकता परन्तु बेटे के आंखों में आँसू देखकर एक पिता खुद रोने के लिए कन्धा तलाशने लगता हैं।
खैर...मुझे लगता हैं कि पुरुषों के रोने का उचित समय एकांत ही हैं जिसमे वे स्वयं से ही प्रश्न करे और स्वयं ही अपने भावो के अनुरूप उत्तर भी दे।
पुरुषों में रोने की कला वैधानिक होती हैं ये अपनी वेदना से किसी की स्वतंत्रता पर आंच नही आने देते,पुरुष छुप छुपकर,घुट घुटकर,और मुँह पर हाथ रख कर रोते हैं ताकि इनकी रोने की कला गैर-वैधानिक न हो जाये।
मैं समझता हूँ कि जब मुझे जीते जी ये समाज रोने के लिए कन्धा नही दे सका तो मरने के बाद क्या कन्धा देगा।
मुझें खुशी हैं कि मैं तुम्हारी स्मृति में अपनी अंतर्वेदना लिख रहा हूँ और तुम्हारे ग़ैर मौजूदगी में मेरी यही लिखी गयी पंक्तियां मेरे मरने के बाद मुझे कन्धा देगी।
 
कहो! कैसी हो तुम उस जहां में.....
मैं इस जहां से प्रेम अर्पण कर रहा हूँ।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 वैधानिक रुदन(S🕉️D)

Shilpa yadav

ग़रीबी को देखा है नजदीकी से
बस पर उसके भोले चेहरे को
महिला के मटमैले कपड़ों से
बच्चे के चिथड़े हुए कपड़े से

पथराईं सी आंखे थी उनकी
रूदन की आवाज लिए बस
अनायास ही न जाने क्यूं
आंखों में आंसू आए
एहसास हुआ उस क्षण 
दरिद्रता का समुद्र मंथन

नीलाम हो गया अमीरों का
 शहर क्या 
बिखर गयीं उम्मीदें उस क्षण 
अपादमस्तक कंपकंपा उठें
जब महिले ने भूख से अपने
प्राण त्याग दिए
हाय!है ऐसी मानवता पर
जो खड़े स्तंभो सा देख रहे
नेता भी अपने हाथ को सेंक रहे
ग़रीबों को सरेआम बेच रहे।

©Shilpa yadav #poor
#गरीबी
#जीवनअनुभव 
#वेदना
#कलह
#रुदन

Raj Mishra

रुदन पर भाषा की एक चादर

read more
mute video

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

#रावण का रुदन(व्यथा) #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews

read more
कल देखा रावण कौ ऐसे हाथों जलतेे,
जो श्री राम,
के मर्यादा का करते है ना जो अनुसरण,
था रखा उसने पहन चौला राम का 
लेकिन था ना वो अभिमानी लंकेश के संयम से अवगत,
देख अमर्यादित हाथों में राम का धनुष दशानन भी बोल पड़ा,
किस निर्लज्जता से तुम मुझे जलाने आये हो, 
मैने बैशक सीता हरण का कर्म कु था किया,
लेकिन उसकी सजा तो मैनें लाखो बर्ष पहले 
अपने प्रियजनो महल अट्टालिका खोकर सीताप्रिय
के हाथों था पाया, 
तुम जिस विजय के बदले ये आडम्बर रचाते हो, 
तुम्हें पता भी वो रास्ता मैनें क्यों था अपनाया, 
कटी नाक लिए खड़ी थी भगिनी (बहन) भरी सभा में मेरी, 
सूर्पनखा ने वृतांत विस्तार से था मुझे बताया, 
मैं दानव हठी था तो क्या? लेने भगिनी के अपमान का प्रतिशोध था मुझे अधिकार नहीं,
था मुझे ज्ञात की अवतार है श्री राम भगवान का,
था ना जीत मैं सकता जिससे, 
फिर भी मैनें अपने भगिनी के अपमान का प्रतिशोध लेने का था ठाना,
बेशक हरण सीता का था किया, लेकिन मर्यादा मैनें भी था दिखलाया, 
संयमित होकर ही  पास था उसके आया,
तो सुनो ऐ पाखंडीयो,
वेदना मेरी इससे कुछ और हो नहीं सकता,
जो पाया था मोक्ष लाखो बर्ष पहले मरकर श्री राम के हाथों सत्ययुग में,
उसे जलना पड़ता है हर साल अमर्यादित हाथों कलयुग में। 
पतित पावन राम ना बन सको तो रावण बनकर हि आना,
नारी के सम्मान में संयम तनिक मुझसा तो दिखाना, 
फिर चाहो तो हर साल दशहरे में ही क्यों हर रोज ये आडम्बर रचाना, 
और तील-तील मुझे जलाना, 
मुझे पीड़ा नहीं जलने मे मुझे तुम बेसक जलाऔ, 
लेकिन राम ना सही रावण तो बन आऔ, 
फिर भी लगता है तुम बेहतर हो मुझसे तो, वो पड़ी अगनी वान अब मुझपर चलाऔ, 
और मुझे जलाकर फिर साल भर के लिए सो जाओ।

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #रावण का रुदन(व्यथा) #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile