Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुषुप्ति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुषुप्ति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुषुप्ति.

    PopularLatestVideo

Alok Vishwakarma "आर्ष"

प्रतिबिंब है जागरण के अनकहे भावों का, जो सुषुप्ति के अँधेरों को दीप्तिमय बनाते हैं #ख़्वाब #yqdidi #alokstates #YourQuoteAndMine

read more
प्रतिबिंब है
जागरण के
अनकहे भावों का,
जो सुषुप्ति के
अँधेरों को
दीप्तिमय बनाते हैं प्रतिबिंब है
जागरण के
अनकहे भावों का,
जो सुषुप्ति के
अँधेरों को
दीप्तिमय बनाते हैं

#ख़्वाब #yqdidi #alokstates #YourQuoteAndMine

N S Yadav GoldMine

मनुष्य की चेतना को चार भागों में बाँटा जा सकता है। {Bolo Ji Radhey Radhey} १. चेतन मन, २ अवचेतन मन ३. अचेतन मन, ४. अतीन्द्रिय चेतन। अग्रे #जानकारी

read more
mute video

Divyanshu Pathak

😊☕☕💕🌷😊🌷🌷🙏 #सुप्रभातम 😊💕☕☕😊 : ‘मैं’ का समर्पण बिना दृढ़ संकल्प के,तपन के संभव नहीं है। स्वामी विवेकानंद जी की 156 वीं जयंती पर इसी संकल्प को #पंछी #पाठक #हरे

read more
यज्जाग्ग्रतो दूरमुदैतिदैवन्तदुसुप्प्तस्यतथैवैति !
दूरङ्गमञ्ज्योतिषाञ्ज्योतिरेकन्तन्न्मेमन शिवसङ्कल्प्पमस्तु !!

‘‘कर्मानुष्ठान में तत्पर बुद्धिसम्पन्न मेधावी पुरुष
यज्ञ में जिस मन से शुभ कर्मों को करते हैं,
प्रजाओं के शरीर में और यज्ञीय पदार्थों के ज्ञान में
जो मन अद्भुत पूज्य भाव से स्थित है,
वह मेरा मन कल्याणकारी संकल्पवान् हो।’’

येनकर्म्माण्यपसोमनीषिणोयज्ञेकृण्वन्तिव्विदथेषुधीरा: !
यदपूव्र्वंय्यक्षमन्त: प्प्रजानान्तन्न्मेमन शिवसङ्कल्प्पमस्तु !!६!! 😊☕☕💕🌷😊🌷🌷🙏
#सुप्रभातम 😊💕☕☕😊
:
‘मैं’ का समर्पण बिना दृढ़ संकल्प के,तपन के संभव नहीं है।
स्वामी विवेकानंद जी की 156 वीं जयंती पर
इसी संकल्प को

Vikas Sharma Shivaaya'

गुप्त नवरात्र:-2 फरवरी-10 फरवरी 2022 गुप्त नवरात्र में साधना को जितनी गोपनीयता के साथ किया जाता है साधक पर उतनी ज्यादा देवी की कृपा होता है #समाज

read more
गुप्त नवरात्र:-2 फरवरी-10 फरवरी 2022

गुप्त नवरात्र में साधना को जितनी गोपनीयता के साथ किया जाता है साधक पर उतनी ज्यादा देवी की कृपा होता है...,
शक्ति की साधना का महापर्व नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है- प्रथम चैत्र मास में पहली वासंतिक नवरात्रि, आषाढ़ मास में दूसरी नवरात्रि, आश्विन मास में तीसरी और माघ मास में चौथे नवरात्र आते हैं...,
इन्हें गुप्त नवरात्र इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनमें मां की आराधना गुप्त रूप से की जाती है-इसमें मां का ध्यान लगाने से विशेष फल मिलता है,तंत्र साधना में विश्वास रखने वाले लोग इस दौरान तंत्र साधना करते हैं...,
                     🔱मंत्र🧘
1-धन प्राप्ति के लिए मंत्र : ॐ दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः । स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि ।।

2- संतान प्राप्ति के लिए मंत्र : ॐ सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः । मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय ॥
3- दुःख-कष्टों के नाश के लिए मंत्र : ॐ शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे । सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ।।
4- स्वस्थ शरीर मंत्र : ॐ ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः । शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै ।।
5- मोक्ष प्राप्ति के लिए मंत्र : ॐ सर्वस्य बुद्धिरुपेण जनस्य हृदि संस्थिते । स्वर्गापवर्गदे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ।।
विष्णु सहस्रनाम (एक हजार नाम) आज 526 से 537 नाम
526 आनन्दः आनंदस्वरूप
527 नन्दनः आनंदित करने वाले हैं
528 नन्दः सब प्रकार की सिद्धियों से संपन्न
529 सत्यधर्मा जिनके धर्म ज्ञानादि गुण सत्य हैं
530 त्रिविक्रमः जिनके तीन विक्रम (डग) तीनों लोकों में क्रान्त (व्याप्त) हो गए
531 महर्षिः कपिलाचार्यः जो ऋषि रूप से उत्पन्न हुए कपिल हैं
532 कृतज्ञः कृत (जगत) और ज्ञ (आत्मा) हैं
533 मेदिनीपतिः मेदिनी (पृथ्वी) के पति
534 त्रिपदः जिनके तीन पद हैं
535 त्रिदशाध्यक्षः जागृत , स्वप्न और सुषुप्ति इन तीन अवस्थाओं के अध्यक्ष
536 महाशृंगः मत्स्य अवतार
537 कृतान्तकृत् कृत (जगत) का अंत करने वाले हैं
🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' गुप्त नवरात्र:-2 फरवरी-10 फरवरी 2022

गुप्त नवरात्र में साधना को जितनी गोपनीयता के साथ किया जाता है साधक पर उतनी ज्यादा देवी की कृपा होता है

~आचार्य परम्‌~

सुसुप्ति अवस्था #meltingdown #कविता

read more
तुम्हें आज मैंने सोते देखा .
हाँ सचमुच मैंने तुम्हें सोते देखा ।

किसी यादों की जंजीरों में तुम बंधी थी 
किसी के प्यार में तुम तो अंधी थी ,
कल्पनाओं को प्यार से सँजोते देखा । 
 तुम्हें आज मैंनें सोते देखा ।

मैं जानता हूँ तुझे उससे बहुत प्यार था .
उसके हर बात पे तुझे बहुत ऐतबार था.
उसकी यादों में तेरे नयन सजल होते देखा .
तुम्हें आज मैंनें सोते देखा ।

अब जाग जा  सबेरा तेरे द्वारे है .
कौन कहता है तु किस्मत के मारे है .
अतीत तो एक बुरा सपना था .
आखिर वो कब तुम्हारा अपना था.
उस बेवफा के खातिर,
 एक बावफा को खोते देखा 
 तुम्हें आज मैंनें सोते देखा ।।

©परम् वै सुसुप्ति अवस्था
#meltingdown

Divyanshu Pathak

🐿☕☕साहित्य🐇हरेकृष्ण🐇🍫🍫साहित्य😂😁संस्कार💕😚बृजधाम🐦😘🐇🐦ज्ञान🐦वैराग्य🐇☕ : भारत में मन की अवस्थाओं को ही चेतना का स्तर (जाग्रत, स्वप्न, सुषु

read more
समोअहं सर्वभूतेषु न मे द्वेष्योअस्ति न प्रियः !
ये भजन्ति तु मां भक्त्या मयि ते तेषु चाप्यहम् !!
:

संपूर्ण जीवों में मैं समान भाव से व्यापक हूँ !
मुझे कोई भी प्रिय और अप्रिय बिल्कुल भी नहीं हैं !
पर जो मुझसे समर्पित भाव से जुड़ता है उसके ह्रदय में प्रत्यक्ष प्रकट हो जाता हूँ!.....गी. अ.-09/29
:

क्रमशः---05😂🐿☕🐇🍫 🐿☕☕#साहित्य🐇#हरेकृष्ण🐇🍫🍫#साहित्य😂😁#संस्कार💕😚#बृजधाम🐦😘🐇🐦#ज्ञान🐦#वैराग्य🐇☕
:
भारत में मन की अवस्थाओं को ही चेतना का स्तर (जाग्रत, स्वप्न, सुषु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile