Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिरहा विजय लाल का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिरहा विजय लाल का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिरहा विजय लाल का.

    PopularLatestVideo

Mihir Choudhary

बिरहा

read more
तुमने तो हँस के पूछा था  बोलो न कितना प्रेम है 

बोलो कैसे मैं बतलाता
बोलो ना कैसे समझता 

जब अहसास समंदर होता है 
तो शब्द नही फिर मिलते हैं 

उन बेहिसाब से चाहत को कैसे कैसे मैं  बतलाता 
बोलो न कैसे  दिखलाता बोलो न कैसे  समझता 

 तब भी हिसाब का कच्चा था
अब भी हिसाब का कच्चा हूँ

 जो था वो ना मेरे बस का था
अब तो जो हालात हुए उनसे तो मैं अब बेबस हूं

अब अंदर -अंदर सब जलता है
लावा जैसा सा कुछ पलता है

धीमे धीमे  कुछ रिसता है
कुछ टूट-टूट के पीसता है

नस-नस मैं जैसे कुछ खौलता है
धड़कन बिजली सा दौड़ता  है

अब बेहिसाब ये यादे है 
बस बेहिसाब ये चाहत है 

बोलो क्या वो प्रेम ही था 
बोलो न क्या ये प्रेम ही है

मिहिर... बिरहा

-vinita vinay panchal

mute video

Anuj Ray

#बिरहा की रातें

read more
" बिरहा की रातें"

न धुंआ न कहीं ,आग जला करती है,
बिरहा की रातें यूं ही ,खामोश जला करती हैं

जलता है बदन आग की लपटों में,दो बूंद 
की उम्मीद लिये, बेबसी हाथ मला करती है।

फागुन का महीना हो, या घनी सावनी रातें, 
पिया मिलन की आस में, यूं ही ख़ला करती हैं।

©Anuj Ray #बिरहा की रातें

DES BHAGT

देश का लाल #पौराणिककथा

read more
mute video

Deepali Singh

माटी का लाल

read more
माटी का लाल
बारूद बिछाकर बिस्तर सा
बंदूक इन बाहों में भरते हैं
शोलों को दबाये तकिये सा
हम नींद को अगवा करते हैं

पलक कभी झपकने न पाए
चिंगारी आँखों में चुभाते हैं
यह अश्क नहीं अंगारे उगले
हम ज्वाला ओढ़ के सोया करते हैं 

थमती सासों को गिरवी रख
हर धड़कन को धोखा देते हैं
वो मौत क्या  निगलेगी हमको
जो जिंदगी को रुसवा करते हैं

इस तन की क्या है हैसियत
मन मांगे बस माँ की खैरियत
मैं शौक से दूँ इसे अपना रक्त
ये जान तो है मामूली कीमत

कोई दुश्मन क्या मुझको आँकेगा
हम तिरंगे से आँख मिलाते हैं
खौफ़ मौत का क्या रुलायेगा
तेरी ममता के अश्क पिघलाते हैं

बस कुछ फ़र्ज़ मुझे निभाने दे
थोड़ा कर्ज हमें चुकाने दे
ये शीश इन चरणों में रहने दे
और आशीष तु यूँही देती रहे।

©Deepali Singh माटी का लाल

Manish Kumar

मां का लाल #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

मा का दामन.... (विजय राठौर )

read more
कभी   हादसे  का जो ज्ञापन हुआ 
लगा जिन्दगी  का समापन हुआ 
कहाडैड  जब बाप को  पुत्र  ने 
लगा  रिश्तो  का ये नयापन हुआ 
बड़ा हो गया   कोई परिवार  तो 
 सिमट कर  बहुत छोटा  आँगन हुआ 
जरा  छींक   आई  मुझे  जब  कभी 
बहुत गीला तब  मा का  दामन हुआ मा का   दामन.... (विजय राठौर )

Ek villain

#भाजपा का विजय रथ Love #Society

read more
भाजपा ने अपना 42 वसंता स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया तो इसका एक बड़ा कारण हाल ही में संपन्न पांच राज्य में चुनाव में 4 में से शानदार जीत हासिल करना भी है इसमें उत्तर प्रदेश की थी उससे उसे विशेष ऊर्जा प्रदान की है 1980 में जनसंघ से भाजपा में परिवर्तित हुई इस पार्टी ने बीते 42 वर्ष में सफलता प्राप्त किए हैं वह चमत्कारी है 1983 में भाजपा के पास केवल दो लोकसभा सदस्य थे लेकिन आज उनकी संख्या 300 से अधिक रह गई है और वह सदस्य संख्या के हिसाब से देश की नई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है राज्यसभा में भी भाजपा ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है इसके अलावा सहयोगी दलों के साथ 18 सप्ताह में मात्र 4 दशक में भाजपा की राजनीति केंद्र बिंदु बन गई है तो इसके पीछे उसके नेताओं की मेहनत में लगन है एक समय भाजपा के शहरी मध्यवर्ग के विचार रखने वाली पार्टी माना जाता था लेकिन आज वह सभी वर्ग प्रतिनिधित्व करती है वैसा करना क्योंकि उसे देश काल और परिस्थितियों के हिसाब से अपनी भी तो बदल ली लेकिन ऐसा करते समय अपनी मूल विचारधारा से समझौता नहीं किया इसकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है जहां भाजपा अपनी मूल विचारधारा पर टिके रहना अपना आधार बढ़ाने

©Ek villain #भाजपा का विजय रथ

#Love

Govind Khatak

खून का रंग लाल

read more
आज अहसास हुआ कि खून का रंग लाल
 होता है 
वर्ना हमने तो सोचा क्या पता वो भी तेरी 
तरह बदल गया हो..😔😔 #NojotoQuote खून का रंग लाल

Deepali Singh

माटी का लाल #Januarycreators #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile