Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिल्ही हिंसा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिल्ही हिंसा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिल्ही हिंसा.

    PopularLatestVideo

md shadab

आज मेरा देश हिंसा की आग मै जल रहा है ,

ये हिंसा जिसने भी फ़ैलाई है वो घर बैठ कर मजे ले रहा है,
इस हिंसा मै हिन्दु मुस्लिम नहीं एक इंसान जल रहा है  ,
अगर गोर से देखो तो आपस का भाईचारा जल रहा  है, आज मेरा देश हिंसा की आग मै जल रहा है,
 ये हिंसा जिसने भी फ़ैलाई है वो घर बैठ कर मजे ले रहा है, 
इस आग मै सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे देश वासी जल रहे हैं, 
ना हिन्दु जल रहा है ना मुसलमान जल रहा है . #हिंसा

Ajay kumar Singh

विरोध करने के बहुत से तरीके हैं! गाँधी के देश में विरोध प्रदर्शन के नाम पर इस तरह का उन्माद और उत्पात असहनीय है ।इस तरह के हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौर में गाँधी जैसे महात्मा की कमी आज यह देश महसूस कर रहा है । #हिंसा

kapil

हिंसा

read more
mute video

chandan Awasthi

mute video

Vivek Raj Parakh

इश्क़ किया हिंसा नही। #इश्क #हिंसा #दिल्ली #कविता

read more
हो गया इश्क़ तुमसे
इसमें क्या खता है
मजहब और जात की
देदो चाहे जो सजा है।
नजरे चार हो गयी तो
कोई गलती नही हुई
हमने क्या गुनाह किया
इश्क़ किया हिंसा नही। इश्क़ किया हिंसा नही।
#इश्क #हिंसा #दिल्ली

पूर्वार्थ

प्रेम कभी गर करना तुम,
थोड़ा सा ठहरना तुम।
पढ़कर दो - चार खोखली बातें इश्क़ की,
प्रेम कभी न करना तुम।

लोग कहतें हैं प्रेम में परखा नहीं जाता,
इस पर विश्वास न करना तुम,
प्रेमी हो या प्रेयसी गर प्रेम है तो,
जरूर परखना तुम।

कहनें को किसी को प्रेमी या प्रेमिका,
एक उम्र का इंतज़ार करना तुम।
गर लग नहीं रहा रिश्ते में कुछ सही,
तो इससे ज़रूर निकलना तुम।

गर प्रेम पाश विष जैसा है,
सब दिखता धूमिल सा है।
ऐसी घड़ी में,
अपनों को सब बतानें से न हिचकना तुम।
प्रेम कभी गर करना तुम,
थोड़ा सा ठहरना तुम।।

©पूर्वार्थ #प्रेम
#हिंसा

विश्वदीप(शिक्षक)

सियाशती हिंसा

read more
मुल्क का ये हाल क्यो है 
काली सड़के लाल क्यो है 
जो देश का कत्ले आम कर रहें है
उन्हीं के हाथो में तलवार क्यो है 
देखोगे तो हर मोड पे मिल जाएगी लाशे
जवाब खुद हो,फिर ये सवाल क्यो है 
शहर खाक हो चुका,अब भी सुकुन नही
जो दोस्त थे अभी अभी वो दुश्मन क्यो है 
एकदिन मिल जाना है इसी देशकी मिट्टी  मे
फिर ये फसाद तेरे  मेरे दरमियां क्यो है 
विश्वदीप
 सियाशती हिंसा

गौरव दीक्षित(लव)

दिल्ली हिंसा

read more
तेरी मौत पर कोई आंसू नहीं बहायेगा,
ना ही तेरी मौत के चर्चे होंगे,
क्युकी...
तेरी कोई जात जो नहीं थी 😔 दिल्ली हिंसा

TeachLearnTogether

दिल्ली दंगो और हिंसा से
किसका फायदा हुआ
फायदा उनका जिन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता, फ़ायदा उनका जिनका अपना कोई दुनिया से अलविदा नहीं हुआ,  जिन्हें कोई शारीरिक मानसिक पीड़ा नहीं हुई....जिन लोगों पर बीती हैं वहीं जानते हैं ये दर्द...हम तो बस महसूस कर सकते हैं☹️☹️#ज़िया #दिल्ली #हिंसा

Akash Patel

मुरादाबाद हिंसा #Talk

read more
एक भी जमाती छूट गया।

समझो सुरक्षा च्रक टूट गया।।



......Akash Patel मुरादाबाद हिंसा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile