Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मृत्युदंड लीला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मृत्युदंड लीला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मृत्युदंड लीला.

    PopularLatestVideo

Bheem Bheemshankar

सीला मीला है मुझको #शायरी

read more
mute video

Oye Hoy Chandan

तोहर आँख नीला नीला बा तू शीला हौ का🤣🤣 #Comedy

read more
mute video

Parasram Arora

मृत्युदूत......

read more
ज़ब कब्र क़ेधरातल पर हरी   घास  का  उगना  हुआ
लगा  गुमशुदा  जिंदगीका जैसे फिर  से  आना हुआ

ज़ब भी मन हुआ  कदमो क़े नक्शे बनाने का
लगा  मेरे  सफऱ   का अबजाकर समापन  हुआ

विषाद  क़े  विष बुझे  तीर  का  ज़ब भी मेरी तरफ  आना हुआ
घायल हुआ ह्रदय  और  मेरा पीड़ा  से  साक्षत्कार  हुआ

जिस  दिन  उस  बिलखाती  सांझ  क़े  मंजर को. मैंने देखा
लगा मेरे जीवनके  स्वामी  उस  मृत्यु दूत का  आना  हुआ

©Parasram Arora मृत्युदूत......

dilip khan anpadh

मृत्युदूत
-------
मृत्युदूत जब आता है,
जीवन थर-थर, थर्राता है,
फिर लोभ कँहा,फिर दोष कँहा
फिर धन दौलत का जोश कँहा
फिर कँहा रहती सुंदर काया
फिर साथ कँहा अपनी छाया।

वो धमक-धमक कर आता है
पलभर में सब हर जाता है,
हो राजमहल या फिर कुटिया
हो कोई जवां या फिर बुढ़िया
हो उपकारी,या अपकारी
हो डाकू,वैद्य या ब्रह्मचारी
खड्ग बड़ा उसका भारी
आनी है सबकी बारी।

वो निरंकार वो निर्भय है
वो चिरकाल से अक्षय है
वो रहता पल पल संग तेरे
वो जीवन पथ का निश्चय है।

इस निश्चय को जान तो लो
न तेरा है ये मान तो लो
फिर अहंकार फिर द्वेष कँहा
फिर संचय का उद्देश्य कँहा
जो उसका है वो ले लेगा
फिर रहता तेरा अवशेष कँहा।
एक शून्य महज रह जाता है
मृत्युदूत जब आता है
जीवन थर-थर थर्राता है

दिलीप कुमार खाँ-अनपढ़ #मृत्युदूत

Ek villain

#Missing साइबर अपराधों को मिले मृत्युदंड #Society

read more
दुनियाभर में इस समय डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है इस क्षेत्र में भारत प्रमुख भूमिका निभा रहा लेकिन यदि हम कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना चाहते हैं तो साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना भी आवश्यक है हैकर्स जनसाधारण को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ठगी का शिकार बनाते हैं उनकी जिंदगी भर की कमाई को पलक झपकते ही झपट लेते हैं और उनकी बाकी जिंदगी के लिए अधमरा कर कर तड़पता छोड़ देते हैं ऐसे अपराधी को को त्वरित कार्रवाई कर कर पकड़कर और फास्ट ट्रैक पर मजबूर चालकर मृत्युदंड दे देना चाहिए ऐसे लोग एकतरफा महत्व के प्रति अपराध करते हैं तो दूसरी ओर देश की प्रगति को अवरुद्ध करते हैं

©Ek villain #Missing साइबर अपराधों को मिले मृत्युदंड

Awadhesh Sahu

लीला #Shayari

read more
दिल का क्या करे साहब 
दिल तो तुमपे मरता
है लीला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile