Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अवाहक अचल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अवाहक अचल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अवाहक अचल.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Pawan

अवाक

read more
आईना उन्हें दिखाई नहीं देता 
जिनके घर सीसे के बने होते हैं ।
काँच का टुकड़ा ही मुस्कान 
ले आता है ।
घर जिनके ख्वाबों में गुमनाम 
हैं अवाक

Manmohan Dheer

अवाक

read more
खुला ही रह गया था मुँह कलियों का अवाक यूँ
नाज़ुक ओ अंदाज़ महबूब से मिलाया उन्हें जो
.
धीर
 अवाक

Parasram Arora

मैं अवाक हूँ.......

read more
मैं  अवाक  हूँ  देख क़र
तुम्हारे इंद्रधनुषी  झूलों को
तुम्हारे ही क्षितिजों पर  झूलते हुए.
तेरी नदिया  अवाहन  कर रही  और मुझे
तैरने क़े लिए उकसा भी रही है
ताकि मैं तैर क़र त्तेरे उदगम तक  पहुंच सकू
तेरा रहस्य जानने  की लिए
तेरे ये जंगली  कबूतर  भी मुझे  बेहद प्रिय हैँ  मुझे.
जो  सांस ले रहे  गीत  गा रहे  मेरे ही साथ
मेरे ही निस्तब्ध खानाबदोष   आँगन  मे
मेरे  ऐकाकीपन   क़े समापन क़े लिए

©Parasram Arora मैं  अवाक हूँ.......

Parasram Arora

#अवाक और स्तब्ध..

read more
न जाने  क्यों हैँ  वे  अवाक    और स्तब्ध 
और  कोस  रही है  अपनी किस्मत को. क़ि 
आखिर क्यों     उन्हें  बंधक  बना कर 
   रखा गया है पुस्तकालय   क़े  उस . उपेक्षित   अँधेरे  कोने  मे. रखी   लोह  कवच की  अलमारी  मे 
उन्हें  आज  भी  प्रतीक्षा है  किन्ही   शीतल   सुखद 
स्पर्शों की l
उन्हें  काफ़ी  तकलीफ   होती है .   ये  देख कर  क़ि  उनकी  
तरफ   कोई  झाँकता  भी  नहीं  है 
आज भी  वे  प्रतीक्षारत    हैँ  ताज़ा  हवाओं क़े    झोंको क़ेलिए  और  आशान्वित  है क़ि 
भविष्य   मे  कोई तो      आएगा   जो 
उन्हें  छूएगा    उनके  पृष्ठों  को    सहलायेगा #अवाक  और  स्तब्ध..

Mohan Sardarshahari

निराशा असल मिटाता चल #प्रेरक

read more
शिकवे- शिकायतों को दफनाकर
जिम्मेदारी की गठरी उठाता चल
यादों, तन्हाइयों और रुशवाइयों को
फंतासियों से ही सही, मिटाता तो चल
बेशक ख्वाब काल्पनिक हों 
पर निराशा असल मिटाता चल
जीवन की जंग में सब जायज़ है मोहन
तू कोई तीर हमेशा तरकश में तो रख।।

©Mohan Sardarshahari निराशा असल मिटाता चल

अचल

अचल त्रिपाठी #nojotophoto #संगीत

read more
 अचल त्रिपाठी

मोहित मिश्रा "अचल"

बज़्म के मिरी खोई यादों को समेट दो 
यूँ वीरान बस्तियों में सोता हूँ आज - कल

मोहित मिश्रा "अचल" #अचल #बज़्म

Shravan Goud

आंखें हमारी आत्मा की संदेश वाहक है।

read more
आंखें हमारी आत्मा की संदेश वाहक है। आंखें हमारी आत्मा की संदेश वाहक है।

Ek villain

#बदलाव का वाहक बना रहा है ड्रोन #chocolateday #Society

read more
केंद्र सरकार अब मोबाइल कंप्यूटर और इंटरनेट की तरह ही ड्रोन के प्रयोग को भी आधुनिक जीवन का एक अंग बनाने की कोशिश कर रही है ड्रोन के उपयोग की मिशन की तरह बढ़ावा दिया जाएगा कुछ वैसे ही जैसे जल शक्ति मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था जाहिर है देश में ड्रोन का इस्तेमाल अब सीमित नहीं रहेगा बल्कि रोजमर्रा के जीवन में हर जगह इस्तेमाल किया जाएगा इंडस्ट्रीज से लेकर आपदा प्रबंधन में इसका प्रयोग किया जा सकेगा इसके इस्तेमाल जवान से लेकर किसानों तक करेंगे यानी ड्रोन सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ-साथ खेतों में फसलों की भी सुरक्षा करेगा इस प्रकार यह लोगों की जरूरत की चीज बन जाएगा कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार काफी फोकस कर रही है ड्रोन में सेंसर कैमरा जैसे महत्वपूर्ण तकनीक की विशेषता होती है ड्रोन के जरिए खेतों की कई महत्वपूर्ण समस्या जैसे फलों में कहीं रोग लगा है लगा है फसलों की किस पोषक तत्व की कमी है आदि का पता लगाया जा सकता है उनका प्रयोग फसल आंखों का पौधे की किसानों को काफी मदद मिलेगी समय पर बीमारियों का पता चलने से किसानों की इनपुट लागत कम होगी और उत्पादन के क्षेत्र में महज कुछ घंटों के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा सकता है जिससे किसानों के समय की बचत होगी सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह समय पर खेती में किया जा सकेगा देश के विभिन्न राज्यों में पिछले साल की हमले को रोकने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था

©Ek villain #बदलाव का वाहक बना रहा है ड्रोन

#chocolateday

arshita Pareek

तू अथाह है जिसका छोर नही # तू एक ही है तुझसा कोई ओर नही # अचल # अटल # कठोर # विश्वास

read more
तू अटल है पर अचल नही ।
कर सकता कोई विचल नही ।।
तू सहज है पर सरल नही ।
कर सकता कोई विरल नही ।

तू तपन है पर जलन नही ।
  कर सकता कोई आंकलन नही ।।
तू विश्वास है पर कठोर नही ।
   कर सकता कोई पथ विभोर नही ।।

तू शक्ति है पर आसक्ति नही ।
     कर सकता कोई तेरे समान भक्ति नही ।।
तू ऊर्जा है वह जिसका ह्रास नही ।
कर सकता कोई परिहास नही ।।

तू श्रम है पर थका नही ।
एक पल को कभी भी रुका नही ।।
तू स्मरण है पर संस्मरण नही ।
करम है तेरा भरण नही ।।

तू पालक है पर पालित नही ।
तुझसा कोई स्वचालित नही ।।
प्रचंड है तू पर विशाल नही ।
कर सकता अन्त तेरा कोई काल नही ।।

©arshita Pareek तू अथाह है जिसका छोर नही # तू एक ही है तुझसा कोई ओर नही # अचल # अटल # कठोर # विश्वास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile