Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुस्तक शब्द रूप है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुस्तक शब्द रूप है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुस्तक शब्द रूप है.

    PopularLatestVideo

MD.Naushad

शब्द प्रकृति का ही रूप है #ShamBhiKoi #जानकारी

read more
mute video

Santosh Yogi

रवि शब्द रूप #समाज

read more
mute video

Jishant ansari

# शब्द तेरे रूप अनेक #nojotophoto

read more
 #  शब्द तेरे रूप अनेक

Vijay Patavkar

पुस्तक दिवसाच्या खूप खूप शुभेच्छा ...😊

read more
पुस्तके मित्र।
घडवि चरित्र॥
दाखवि सचित्र ।
अवघे जीवन ।। १।।

घेती कडेवरी उचलूनं
तापता अज्ञानाचे उन्हं 
उन्मळे सारा शीणं
पुस्तके हाती घेता ।।२।।

बांधता ग्रंथाची पूजा
वाढे  विचारांचा दर्जा
संचारे अात्मविश्वासरुपि ऊर्जा
ज्ञानतनय म्हणे ।।३।।

रचना ✍🏻
विजय ज्ञानदेव पटावकर
( ज्ञानतनय) पुस्तक दिवसाच्या खूप खूप शुभेच्छा ...😊

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

शब्दों को पढ़ा है !

 बोला है! 
महसूस किया है क्या कभी?
किसी शब्द की गर्दन पर उंगली रख कर सहलाया है कभी?
किसी शब्द के सीने पर कान लगाकर धडकनें सुनी है उसकी? 
तुम कहोगे एक शब्द की इतनी हस्ती ही नहीं! शब्द ही तो है!

कितने शब्दों पर तुमने ठहाके लगाए हैं! कुछ पर रोये भी होगे शावर में खड़े होकर! 
पर कभी किसी पन्ने पर लिखे ‘आं+सू’ को छूने से उंगलियों में नमक लगा है?

‘बा+रि+श’ पढ़कर सर पोछने का मन करता है? पैरों में कीचड़ महसूस होता है?
‘ब+च+प+न’ को अपने सीने पर रख कर देखो! कोई नंगा सा बच्चा घंटो चीटियों से खेलता हुआ दिख रहा है?

क्या कभी ‘त+न्हा+ई’ को पढ़ कर ऐसा लगता है जैसे तुम्हारा कोई बेहद ख़ास तुम्हारे सीने में सरिया घुसाकर हंस रहा है तुम्हे देखकर और वो जगह आज तक न भरी हो?” 
‘श+म+शा+न’ पढ़कर कान के पीछे से ठंडी हवा गुज़रती है? वो बचपन का सपना दिखता है जिस पर कोई तुम्हारे सीने पर बैठ गया था और तुम उठ नहीं पा रहे थे?

‘भू+त’ पढ़ते हो तो अपने अगल बगल देखते हो तुम? कि इस रात में कोई पीछे से तुम्हारी स्क्रीन पर तो नहीं देख रहा? 
पीछे मत देखना मैंने कहा!

‘या+द’ सुनकर क्या तुम किसी भूले हुए शक्श की चेहरे की खाल को अपने नाखूनों से कुरेदते हो परत दर परत? उसे दर्द हो रहा है छोड़ दो उसे!
क्या कभी ‘वि+ध+वा’ पढने पर तुमने उसके साथ बैठ कर अपनी चूड़ियाँ तोड़ी? 

‘बाँ+झ’ पढ़कर उसके रोने के ठन्डे सुरों से सुर मिलाएं हैं कभी?
‘प्या+र’ सुनते हो तो कैसा महसूस होता है? मुझे लगता है तुम्हे घिन आती है! उबकाई सी!

अपना नाम सुनते हो तो कैसा लगता है? कोरापन?
 ऐसा लगता है जैसे कोई खाली डब्बा रोड पर किसी कबाड़ी के इंतज़ार में है?

तुमने याद किये है बहुत से शब्द! 
कुछ शब्द है जो तुम भूल गए! 
कुछ शब्द जो तुम भूलना चाहते हो पर भूल नहीं पा रहे! 
जो ‘वो’ कहती थी तुमसे तुम्हारे कंधे पर सर रख कर! तुम्हारे कानों में फुसफुसाती थी!
कितने कमज़ोर हो तुम एक उस एक अदने से 'शब्द' से हर रात हारते हो!
“तुमने शब्द पढ़े है! महसूस किया है कभी?”

©Ankur Mishra #तुमने #शब्दो #को #पढ़ा #है #मेहसूस #किया #है #कभी.....

#शब्द

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

आज का शब्द है- रूह #रूह #wod इस शब्द के प्रयोग से अपनी रचना बनायें l

read more
 आज का शब्द है- रूह
#रूह  #WOD 
इस शब्द के प्रयोग से अपनी रचना बनायें l

Hasanand Chhatwani

शब्द कमाल के होते है, शब्द बेमिसाल होते है शब्दो का हार भी बनता है, और शब्दो से घाव भी लगते है, मीठे शब्द सुकून दिला देते है, और नफ़रत के

read more
शब्द कमाल के होते है,

शब्द बेमिसाल होते है,

शब्दो का हार भी बनता है, 

और शब्दो से घाव भी लगते है,

मीठे शब्द सुकून दिला देते है, 

और नफ़रत के शब्द नींद उड़ा देते है,

तलवार से गहरे होते है शब्दो के घाव, 

और गहरे से गहरा जख्म भर देते है ये शब्द,

प्यार के दो शब्द उम्मीद जागते है, 

और ताने के दो शब्द तिरस्कार कर जाते है,

तीर भी चलाते है शब्द,

दिल को छलनी कर जाते है शब्द, 

और मरहम लगा जाते है शब्द,

दिल मे प्यार जगा जाते है शब्द..!!! शब्द कमाल के होते है,
शब्द बेमिसाल होते है
शब्दो का हार भी बनता है, 
और शब्दो से घाव भी लगते है,
मीठे शब्द सुकून दिला देते है, 
और नफ़रत के

Hasanand Chhatwani

शब्द कमाल के होते है, शब्द बेमिसाल होते है शब्दो का हार भी बनता है, और शब्दो से घाव भी लगते है, मीठे शब्द सुकून दिला देते है, और नफ़रत के

read more
शब्द कमाल के होते है,
शब्द बेमिसाल होते है
शब्दो का हार भी बनता है, 
और शब्दो से घाव भी लगते है,
मीठे शब्द सुकून दिला देते है, 
और नफ़रत के शब्द नींद उड़ा देते है,
तलवार से गहरे होते है शब्दो के घाव, 
और गहरे से गहरा जख्म भर देते है ये शब्द,
प्यार के दो शब्द उम्मीद जागते है, 
और ताने के दो शब्द तिरस्कार कर जाते है,
तीर भी चलाते है शब्द,
दिल को छलनी कर जाते है शब्द, 
और मरहम लगा जाते है शब्द,
दिल मे प्यार जगा जाते है शब्द..!!! शब्द कमाल के होते है,
शब्द बेमिसाल होते है
शब्दो का हार भी बनता है, 
और शब्दो से घाव भी लगते है,
मीठे शब्द सुकून दिला देते है, 
और नफ़रत के

Parasram Arora

# कविता क़े रूप अरूप.......

read more
कविता  कैसी  भी हो   उसे समझने 
मे  कठनाई  नहीं होती 
क्योंकि  ज्यादातर  रचनाओं मे  
आनंद   वेदना  प्रेम  और  आश्चर्य  क़े  भाव  होते है 
और  ये सारे   भाव  हर किसी मे   प्रायः  
मौजूद  ही  होते हैँ  
अब ये बात अलग  है  क़ि उस रचना  का  जायज़ा 
अपनी  अपनी   पसंद  से  श्रोता  या पाठक  तय  करते हैँ 
किसी को. वह रचना  आध्यात्मिक यात्रा क़े लिए  तैयार 
कर सकती है तो किसी  मे प्रेम की  पींगे    बढ़ाने  की 
दिलचस्पी से  भर  सकती  है 
कोई  विचलित   या विक्षप्त  श्रोता  या  पाठक उसे  दर्शनशास्त्र का  विषय बना सकता है  या फिर  कोई  उस कविता को मधुर स्वरों  मे  गाकर 
गायक  भी  बन   सकता है # कविता  क़े  रूप  अरूप.......

Deepak Sisodia

#एक रूह एक रूप

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile