Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नये लेखक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नये लेखक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नये लेखक.

    PopularLatestVideo

yogesh atmaram ambawale

सुप्रभात। कृतज्ञता की भावना हमें और भी कोमल व करुणामयी बनाती है। इसलिए यथासंभव दूसरों का आभार प्रकट करना न भूलें। #आभार #yqdidi YourQuoteA #Collab #YourQuoteAndMine #yqteam

read more
लिखना तो महज एक शौक था,
कभी दिल पे नही लिया था.
आभार आपका YQ टीम 
के अपने ऐसा एक मंच बनाया,
जो मेरे जैसे नये लेखको के काम आया. सुप्रभात।
कृतज्ञता की भावना हमें और भी कोमल व करुणामयी बनाती है। इसलिए यथासंभव दूसरों का आभार प्रकट करना न भूलें।
#आभार #yqdidi  #YourQuoteA

yogesh atmaram ambawale

Challenge 9 - 'कहाँ लेखनी है वो' विषय के बारे में :- इसमें आप अलग अलग दृष्टिकोण पर रचना कर सकते हैं जैसे आप प्रश्न कर सकते हैं , लेखनी के भ #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #tmkosh #कहॉलेखनीहैवो

read more
कहाँ लेखणी है वो ?
सवाल है ये ऐसा ना जिसका कोई जवाब,
जागृत करे समाज को लिखे कोई ऐसी बात.
कहाँ लेखणी है वो ?
लिखे जो अपनी संस्कृती, लिखे जो नारी सम्मान, 
दिखाये जो देश का अभिमान.
देखा जाये और मन लगा के पढ़ा जाये,
तभी तो ये बात समझ आये.
हर कोई करता है प्रयत्न,
अच्छा लिखे,अच्छा दिखाये,
समाज मे अपने लेखनी से,
एक अलग पहचान बनाये.
रहते है कुछ नये लेखक मेरे जैसे,
जिनका ज्ञान कम होता है पर समाज मे
अपनी लेखनी से कुछ कर दिखाने का एक जज्बात होता है.
कहाँ लेखणी है वो ?
जो ऐसी बातें करते है उन सभी लेखको को 
हमे संभलकर प्रेरणा देने का एक विनतीपूर्ण निवेदन करते है.
रहेंगे अगर आप हमारे साथ 
तो यकीनन किसी दिन 
हममे भी बनेगी आप जैसी बात. Challenge 9 - 'कहाँ लेखनी है वो' 
विषय के बारे में :- इसमें आप अलग अलग दृष्टिकोण पर रचना कर सकते हैं जैसे आप प्रश्न कर सकते हैं , लेखनी के भ

Insprational Qoute

"अजीज/प्रिय" "कातिबों/लेखकों" 👉आज की बज़्म/प्रतियोगिता के लिए आज का हमारा अल्फ़ाज़/शब्द है 👇👇👇 🌼"तुम्हें पता है तुमसे बिछड़ कर क्या हुआ"🌼🌺” ت #yqurdu #competition #YourQuoteAndMine #yqhindi #yqpoetry #yqghazal #poetrystage786

read more
तुम्हें पता है तुम से बिछड़ कर क्या हुआ,
मेरी रुह सुर्ख़ रही,जिस्म मेरा हलाल हुआ,

बज्म ए इश्क़ में खुशियों की बौछारें छाई थी,
 मैं तन्हाई में भीग रही, मेरा इतना बुरा हाल हुआ,

मेरा न मुझ में कुछ रहा सब कुछ उजड़ सा गया,
बेबाक़ सी बढ़ रही थी अब हिज्र से नाता जुड़ गया,

दिया तेरा वो गुलाब आज फिर से महक रहा था,
उसकी सौंधी महक से आंतरिक हृदय पर घात हुआ,

बच बचाकर निकल रहे थे उनकी गलियों से हम,
पर कितनी कोशिश कि सब बेकार फिर सामना उन से हुआ।
 "अजीज/प्रिय"  "कातिबों/लेखकों"

👉आज की बज़्म/प्रतियोगिता के लिए आज का हमारा अल्फ़ाज़/शब्द है
👇👇👇

🌼"तुम्हें पता है तुमसे बिछड़ कर क्या हुआ"🌼🌺” ت

DR. SANJU TRIPATHI

"अजीज/प्रिय" "कातिबों/लेखकों" 👉आज की बज़्म/प्रतियोगिता के लिए आज का हमारा अल्फ़ाज़/शब्द है 👇👇👇 🌼"तुम्हें पता है तुमसे बिछड़ कर क्या हुआ"🌼🌺” ت #yqurdu #competition #YourQuoteAndMine #yqhindi #yqpoetry #yqghazal #poetrystage786

read more


तुम्हें पता है तुम से बिछड़ कर क्या हुआ
तुम्हारी यादों का समंदर, हिलोरे मारता रहा।

साथ बिताया, हर एक पल, बेचैनियों को बढ़ाता रहा।
ख्वाहिशों को खामोशियों की, भाषा सिखाता रहा।

बेबसी तुम्हारे बिछड़ने की, आंसू बनकर बहती रही।
दिन रात तुम्हारी यादों का जखीरा, दामन भिगोता रहा।

लोग आ करके, दिल को झूठी दिलासा देकर बहलाते रहे।
चुपचाप होकर दिल, मौन की चादर ओढ़ कर बैठा रहा।

गर्व करो, अपने प्यार पर, देश के लिए सरहद पर था गया।
आयेगा एक दिन लौट कर दिल को ढांढस बंधाता रहा।

-"Ek Soch"


 "अजीज/प्रिय"  "कातिबों/लेखकों"

👉आज की बज़्म/प्रतियोगिता के लिए आज का हमारा अल्फ़ाज़/शब्द है
👇👇👇

🌼"तुम्हें पता है तुमसे बिछड़ कर क्या हुआ"🌼🌺” ت

safernama _withme

लिखावट की खुबसूरती कुछ  इस कद्र बढ़ रही है। 
हर दर्द कलम के  स्याह से डायरी पर उतर रही हैं। ##लेखन #लेख़क ##डायरी

Writer Rohit

"संभावनाए"

जीवन में संभावनाओं को तलाशना गलत नहीं है। गलत है, संभावनाओं को गलत दिशा में तलाशना। किसी असंभव सी घड़ी में जब अब क्षण भर की संभावनाओं को ढूंढने होशो - हवास को सँभाले बिना निकलते है, वहीं आपकी अर्द्ध सँभवनाओ की रौशनी भी बुझ जाती है।

संभावनाओं में तो रोज एक देश का दूसरे देश से युद्ध होते भी दिखता है परन्तु एक संभावना हर वक़्त सत्य का रूप ले पाए यह संभावनाओं में असंभव भाव को भी दर्शाता है। धरती को रूप देते वक्त ईश्वर 
ने अगर इस संभावना पर विचार किया होता कि इंसान धरती 
को नरक से बद्तर बनाकर छोड़ेंगे....

"तब ईश्वर शायद इंसान के धरती पर जन्म लेने को असंभव बनाने के लिए अब तक विचारमर्श व प्रयासरत होते।"

सफ़र #हिंदी #अनुभव #लेख #लेखक
#shadesoflife

kaviyatri priyanka mishra

#newyear#Keepsupport# नयी यादे, नयी बाते, नया आगाज़ होगा। नये सपने, नये अपने,नया अंदाज़ होगा। deepshi bhadauria #कविता

read more
मेरी प्यारी कविता, 



जो बीत गयी,वो बात गयी,
अब उस बात  का रोना क्या।
एक नया सवेरा आएगा,
हम ये सोचे अब होना क्या।
भूतकाल को तो काल निगल गया,
भविष्य की चिंता में खोना क्या।
@mopriya........... #newyear#keepsupport# 
नयी यादे, नयी बाते, नया आगाज़ होगा।
नये सपने, नये अपने,नया अंदाज़ होगा। deepshi bhadauria

प्रियदर्शन कुमार

नव वर्ष ===== नव वर्ष नयी उम्मीद नये उमंग नयी सोच नये विचार नया आगाज

read more
 नव वर्ष 
=====
नव वर्ष 
नयी उम्मीद 
नये उमंग 
नयी सोच
नये विचार 
नया आगाज

Satish Ghorela

#अपनी लेखन अपनी वार्तालेखक भगत सतीश कुमार घोडेला 9812607572 #Poetry

read more
mute video

अदनासा-

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile