Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भगवान एक खोज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भगवान एक खोज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Ujjawal Abhishek

 मन मेरा भगवान खोजे
ऐसे जैसे उड़ता पंछी 
आसमान खोजे। #भगवान #परिंदा  #खोज

Ajay Singh Chauhan

भगवान की खोज #ज़िन्दगी

read more
mute video

sandhya

भगवान की खोज... #God #Krishna #poerty #hindi_poetry #बात

read more
भगवान तू कहाँ हैं ?

हाँ माना, बनाया तुने ये सारा जहां है 

पर भगवान........ 

इसमे तू कहाँ है?


मैं  मंदिर गयी , मैं मस्जिद गयी, और गयी गुरुद्वारे .....

पर तूने मुझे सुना नहीं, 

अब हम तुझे कहाँ पुकारे.........!!


माँ कहती है मेरी, 

तू हर जगह है 

मन मे मानो तो सब दिखता है 

पर भगवान............ 

तू हर जगह , तो मुरती मे ही क्यों बिकता है ........!!


पर फिर भी, 

पर फिर भी, 

मुझे मेरी माँ कि बातों पर विश्वास है

शायद तू मेरी माँ के रूप मे ही मेरे पास है......!!

🖊Sandhya भगवान की खोज... 

#God 
#Krishna 
#poerty 
#hindi_poetry

Saumitra Singh

माँ एक भगवान #Mother

read more
*'नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।*
*नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।'*
मेरी माँ मेरी लिए पहली आराध्य, शिक्षक, प्रेरणा एवं त्याग का प्रतीक है। मां का आशीर्वाद और दुलार हमेशा से मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। मैं उनके सुखद और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। मैं मातृ दिवस के अवसर पर सभी माताओं को नमन करता हूँ| *#Mother'sDay* माँ एक भगवान

Raone

पिता एक भगवान #कविता

read more
पिता (भगवान)

यूँ तो भाग्य विधाता जग का, है कहलाता उपरवाला।

थाल सजाकर हम भी पूजते, पाथर के उस मूरत को।।

बिन स्वारथ सब दिया पिता ने, फिर भी ना हम इनको  पहचाने।

नहीं पिता है चाहे कुछ भी, अपनी इन औलादों से।।

फिर क्यूं मुकर जाते हैं बेटे, पिता से किये वादों से।

होता इनका बस इक सपना, हो खुशहाल कुटुम्ब एक अपना।।

घर में मन्दिर एक बन जाये, जिसमें चारों धाम समाये।

जिसकी रचना से हम जनम हैं पाये, हर क्षण उसको हैं रुलाये।।

बचपन में नन्हे पैरों से हमने जिनको मारा था।

जिसने कन्धों पर अपने हमारा भार उठाया था।।

जिनके पीठ पर चढ़कर हमने घोड़ा दौड़ाया था।

एक समय था तब का वो, जब हम बच्चे कहलाते थे।।

एक समय अब आज है आया, जब बूढ़े बाप बच्चे कहलाते हैं।

बचपन से जिनकी छाया में, हम हैं पले बढ़े हुए।।

अब है अपने पिता की बारी, पर हम नासमझ हैं बने हुए।

चार दिनों की खुशियाँ लेकर, बेटों को सब दे जायेंगे।।

पाकर अपने बच्चों का प्यार, स्वर्ग को प्राप्त कर जायेंगे।

आओ कर लें प्यार पिता से, बूढ़े तन के इस ढाँचे को।।

चन्द रोज के इस माया से, इक दिन पिता मुक्त हो जायेंगे।

जिस दिन पापा जब छोड़ के जायेंगे, आँखों में असंख्य आँसू दे जायेंगे ।।

@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी पिता एक भगवान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile