Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रावण अत्याचार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रावण अत्याचार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रावण अत्याचार.

www.pkr

नये ट्रैफिक नियमों की आड़ में चल रही पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ खुल कर सड़क पर आयें । 👮 
गाड़ी के कागज व हेलमेट साथ में न रखने वाला लगता है कि आतंकवादी हो गया है । #अत्याचार

sonamsagar1552

सुन एक बात बतानी है
•••••|
तू गलती से अब ख्याल में ना आइयो
मेरी माँ वहाँ भी तेरी टाँगे तोड़ कर ही मनेगी

©sonamsagar1552 #अत्याचार

KK Mishra

अत्याचार #nojotophoto

read more
 अत्याचार

शुभ'म

सोचा जरा याद दिला दूँ....

सोशल मिडिया पर रिश्ते बनाने वाले,
एफबी,वाट्सअप पे त्यौहार मनानें वाले,
दूसरों की बहन को आइटम चिल्लाने वाले,
किसी दूसरे के पिता को थप्पड लगाने वाले,
अपने ही माँ को माँ की गाली देने वाले,

अवसर आने पर,
दुसरो के लिए अवसरवादी बताने वाले,
बीवी-बच्चे घर में भुखे हैं सोए,
चले हैं जो दुसरों को रोटी खिलाने वाले,

समाज से मेल ही नही है उनका,
और वो चल दिए हैं,
समाज को ही समझानें....
और वो चल दिए हैं,
समाज को ही अधिकानें....

सुनों,
दो चार दिन जीना भी सीख लो,
जहर जो भी हो पीना भी सीख लो,
जो जो कर रहा है उसे करने दो,
मगर खुद पर अत्याचार के खिलाफ लड़ना भी सीख लो,
किसी पर कोई शोषण ना होने पाए,
हर अत्याचारी को धड़ से अलग करना भी सीख लो....!!
                                                -Sp"रूपचन्द्र" #अत्याचार

arpana dubey

अत्याचार #शायरी

read more
mute video

Praveen chouhan

बुराइयां मिट नहीं रही जमाने की,
आरोप रावण पर लगाया जाए
ओर फिर बार बार जलाया जाए

लेकिन दस्तूर ए जमाने को
 हर बार नजर अंदाज़ किया जाए,
खुद में ज़िंदा हो भले है लाख बुरा रावण,
लेकिन फिर भी हर बार रावण को ही जलाया जाए

इस बार कुछ बदलाव किया जाए
खुद में बैठे  निकृष्ठ मानसिकता के रावण को जलाया जाए



@PC_MOTIVATION1 #रावण #रावण #विजयादशमी

Dr Ghanshyam jat

अत्याचार #HeartfeltMessage

read more
mute video

शून्य(ब्राह्मण)

oye लड़कियों...तुम हर किसी को भैया बोल के निकल लेती हो!
कितनी उम्मीद रखता है वो बेचारा और तुम उसके अरमानों को ही कुचल देती हो! #QandA #अत्याचार

KAKE KA RADIO

घरेलू अत्याचार

read more
अंधेरों में डूब कर रह गयी सिसकियाँ उसकी,
पगली को रास नही आई नजदीकियां उसकी । घरेलू अत्याचार

Anand Kumar ' Shaad '.

जौर - अत्याचार #शायरी

read more
हम बढ़ चले हैं अब इस दौर से आगे
तुम भला क्या कर लोगे जौर से आगे

©Anand Kumar ' Shaad '. जौर - अत्याचार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile