Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुंदेला गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुंदेला गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुंदेला गीत.

Related Stories

    PopularLatestVideo

शुभम सोनी (बुंदेला)

ये किसी शाहजहां की मुमताज नही
कविता किसी कलम की मोहताज नही
दुल्हन के सजने में गीतों के बजने में
विरहा की रातों में वृक्षों के पातों में
तन्हा यूं रहने में झरनों के बहने में
पवनो के चलने में सांझों के ढलने में
फूलों के महकने में कोयल के चहकने में 
शिशुओं के क्रंदन में ईश्वर के वंदन में
सब कविताएं हैं बुंदेला कोई आवाज नहीं
कविता किसी कलम की मोहताज नही। #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

लाखों कुर्बानियां वो दिए आ रहे हैं
और बुंदेला आज़ादी जिए जा रहे है
                  सभी शहीदों को नमन

आप सभी इष्ट मित्रों को शुभम सोनी (बुंदेला) की ओर से 75 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

भईज्जा भईज्जई सें भुंज के हौरा हो गए
सुख सें खाबो दूभर दो कौरा हो गए
बुंदेला कित्तऊ कल्लो तुम अपने वारों को टहूका
मनो तो सोई तुम उनकी आखों के ककौरा हो गए

 #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

देशभक्ति भी कुंभकरण की तरह है बुंदेला 
साल में दो बार जागती है एक दिन के लिए #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

यूं पीछे से तेरा ये वार करना तो नही वाजिब
की तूने रूबरू होने का मुझे मौका दिया होता
जो तेरी हर कसौटी पर बुंदेला आन न रखता
मै दे देता यकीनन जान जो धोका दिया होता
 #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

आज उसने मुझे देख कर रास्ता बदल दिया
और लोग समझे की मैंने उसे उधार दिया है
 #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

कुछ कहना भी है
चुप रहना भी है
स्थिर सा भी हूं
पर बहना भी है
यहां आना भी है
मुझे जाना भी है
कुछ खो भी गया
पर पाना भी है
कभी द्वंद भी है
मन स्वछंद भी है
कभी पीड़ा में हूं
पर आनंद भी है
 #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

सुकूं से कई दिन बीत गए हैं खबर मेरी अब लेलो तुम
दिल संभल सा गया है मेरा इससे फिर से खेलो तुम
यादें दर्द के मंजर कीं अब होने लगीं है बंजर सीं
घाव मेरे दिल का न सूखे पानी इसमें देलो तुम
दिल संभल सा गया है मेरा इससे फिर से खेलो तुम
 #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

कब तक मारूं मै अपनी तमन्ना
खुद से तू मुझे आज़ाद कर दे
बुंदेला तो बरबाद हो ही चुका है
जा किसी और को बरबाद कर दे #बुंदेला

शुभम सोनी (बुंदेला)

ना जाने क्या लगा ऐसा की रुख ही मोड़ लिया
ये हवाएं अब उन ठिकानों पर नही जाती
जो कभी होते थे रोशन इन्ही हवाओं में शम्मा बनकर
उन चिरागों को अब हवा की आहट  नही भाती #बुंदेला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile