Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कटोरा कटोरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कटोरा कटोरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कटोरा कटोरा.

Manish Upreti

गरीब का कटोरा

read more
गरीब का वो कटोरा आज फिर खाली रह गया !
उम्मीदों का वो सवेरा , जिससे थी जीवन की आशा !!
उसे याद है जब वो देता था बच्चों को झूठा दिलासा !
ना खाने को थी रोटी और मन से था वो प्यासा !!
तो मैं भी कैसे जी लूँ देख उसे रुआंसा !
शारीरिक अपंग था वो कोसता खुदा को !
उसकी ये नादानी जो रुलाती मेरे मन को !!
आज मेरे दिल में भी थी थोड़ी सी हताशा !
ज़िन्दगी का बोझ था जो सर पे था ज़रा सा !!
तो आज मैं भी उसे अनदेखा करके सामने से चल दिया !
औऱ गरीब का कटोरा आज फिर से खाली रह गया !! गरीब का कटोरा

Itzz Rajatt

कासा- कटोरा #yqdidi

read more
आज कासा ले के 
खड़ा हैे दर पे उसके,
कहता है जल में फूंक दो,
शफ़ा चाहिए,
मौत चाहिए,
कल जिसे ज़िन्दगी से
बेग़ैरती का तमका दे के निकाला था। कासा- कटोरा #yqdidi

sain danodawala

#sorrow लकडी का कटोरा

read more
mute video

Amrit Raj

कभी नाचते कटोरे को देखा है,
वो गाता भी है,
अल्हड़, मस्त किसी बंजारे सा,

कटोरे की इस नाच की खासियत होती है,
या तो वो किसी गुस्से की जद में आया होता है
या फिर किसी गलती का नतीजा,
यूँ खुश हो,
बेधड़क जमीन पे ठुमके लगाना,
उसकी नियति नही,
नियति तो, उदासी है,
किसी कोने में पड़े हो,
बाकी बर्तनों पे लिखे सन्नाटे को पढ़ना,
ये उसकी नियति है

खाली होना उसका उद्देश्य है,
खाली रहना स्वभाव,
जरूरत पे भरा जाता है,
और जो पूरी हुई तो,
फिर खाली,

ये जो चार साल की मुठ्ठी भर लम्हे है
जमीन पर पटक दिए जाने के बाद,
जब वो नाचता है,
अपनी ही धुरी पर,
कभी कमरे का चक्कर भी लगा आता है,
बिना किसी तय कक्षा के,
इन्ही लम्हो में कटोरा, कटोरा होता है,
मलंग कटोरा,
जीता है जब वो खुल कर...!!

सन्नाटे पढ़ रहा हूँ,
पटक दिए जाने के इंतजार में.. #yqdidi #yopowrimo #yqbaba #मलंग #कटोरा

Nitish Sagar

nojoto summer कटोरा पानी प्यास परिंदा Quotes kalakaksh kavishala

read more
सड़क के किनारे रखे उस कटोरे का पानी, शायद किसी राहगीर की प्यास तो नहीं बुझा सकी, 
लेकिन हां....
उड़ते हुए परिंदों की प्यास जरुर बुझ गई। #nojoto #summer #कटोरा #पानी #प्यास #परिंदा #Quotes #kalakaksh #kavishala

Node Boy

दादी से कटोरा टूट गया #Shorts #shortsfeed #kahani #story #प्रेरक

read more
mute video

durgesh patel

#NatureLove धान के कटोरा छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा......🌾🌾🌾🌾 #कविता

read more
😍........😍

      हो गे बिहानिया चल उठ गा सियान, 

           नागर बइला संग मा निकलगे हमर मयारू किसान ।

     अब तो चारो कोती सुघर हरियाही, 
         अरा ररा तता छोर के शोर चहुँ ओर ले सुनाही, 

      आऊ महतारी के कोरा सोनहा धान ले रोपाही।।।
      आऊ महतारी के कोरा सोनहा धान ले रोपाही।।।

      🌾🌾🌾🌾

©@durgesh patel #NatureLove धान के कटोरा छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा......🌾🌾🌾🌾

Jitendra KumarYadav ( jitu)

कटोरा,,( समय समय का खेल है साथी खेल सको तो खेलों)

read more
कटोरा
जब देश में आई मुसीबत तो
कटोरा आया हाथ में।
अकाल की विकट छाया
पडी देश में तो
फिर कटोराआया हाथ में।
नहीं थमोगे अपनो से तो
चले जाओगे सदीयो पीछे
समय का तुम रखो ख्याल
करोना जायेगा भाग। कटोरा,,( समय समय का खेल है साथी
खेल सको तो खेलों)

writer abhay

अर्थ :- ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता कासा - भीख मांगने वाला कटोरा #शायरी

read more
मुफ़ाइलुन   मुफ़ाइलुन   फ़ऊलुन   फ़ऊलुन

ख़ुलूस-ए-राह पे चल कर भला क्या मिलेगा.
हमें   इस  दौर  में  हाथों   मे  कासा मिलेगा.

पता  है  मूर्ख  है  सब  ही  यकीं  हो गया था.
तुम्हारे  लब  से  बस  हर साल वादा मिलेगा.

मुझे  वो  बात  जो  तुम  ने किये थे गज़ब थे.
कि  बस  इतने  महीने  में  हि इतना मिलेगा.

बुरा लगता  जिन्हें वो भक्त अब क्या करे की.
उन्हे   भी  तो  पता  है  आगे  धोखा  मिलेगा. अर्थ :-

ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता
कासा - भीख मांगने वाला कटोरा

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#Struggle हर शक्स के हाथ में कटोरा है, जिसके पास जितना है.. थोड़ा है| सांस – सांस मुजरिम बनी है,

read more
हर शक्स के हाथ में कटोरा है,
जिसके पास जितना है.. थोड़ा है|

सांस – सांस मुजरिम बनी है,
मेरी हर सांस ने मुझे तोड़ा है|
हर शक्स के हाथ में कटोरा है…

हसरत ए ख़ुशी में भागता है वहशी,
आदमी.. आदमी कहाँ है? घोड़ा है!
हर शक्स के हाथ में कटोरा है…

मुझसे मांग रहा है इकबाल ए जुर्म,
मुंसिफ न मेरा हाथ मरोड़ा है|
हर शक्स के हाथ में कटोरा है…

माँ – बाप से न पूछ उम्र का हासिल,
पेट काट काट कर उन्होंने तुझे जोड़ा है|
हर शक्स के हाथ में कटोरा है…

हर्फ़ – हर्फ़ उड़ता जाता है कागज़ से,
तेरे नाम के बिना सब कोरा है|
हर शक्स के हाथ में कटोरा है…

मेरे गुनाहों का तू ही हिसाब कर ‘अंकुर की,
मैंने हर फैसला तुझ पर छोड़ा है|
हर शक्स के हाथ में कटोरा है… #Struggle 



हर शक्स के हाथ में कटोरा है,
जिसके पास जितना है.. थोड़ा है|

सांस – सांस मुजरिम बनी है,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile