Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुलवामा हमले पर निबंध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुलवामा हमले पर निबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुलवामा हमले पर निबंध.

    PopularLatestVideo

Abhishek Yadav

पुलवामा हमला पर कविता #Flute

read more
mute video

Kailash Malav Kailash Malav

पुलवामा आतंकी हमले पर शहीदों को श्रद्धांजलि

read more
मैं जला हुआ राख नहीं,
 अमरदीप हूं,

 जो मिट गया वतन पर,
 वह शहीद  हूं. #NojotoQuote पुलवामा आतंकी हमले पर शहीदों को श्रद्धांजलि

Deepmala Pandey Raipur

पुलवामा हमला #कविता

read more
🌹पुलवामा शहादत 🌹
देश की ख़ातिर जो हुये शहीद 
उन वीरों को मेरा शत् शत् नमन 
मां की आँचल से जो हुये दूर 
उन वीरों को मेरा शत् शत् नमन 
जिसने खोया अपना मांग का सिंदूर 
उन विरांगनाओं को मेरा शत् शत् नमन 
जिसने खोया वात्सल्य पिता का 
उन बच्चों को मेरा शत् शत् नमन 
तेरी शहादत को जो जाया न होने दिया 
भारत मां के वीर सपूतों को मेरा शत् शत् नमन  
है मेरा शत् शत् नमन 
------------------------------------------------------- पुलवामा हमला

priya pandey

पुलवामा हमला

read more
१४-०२-२०१९

पुलवामा हमला

आज शब्दों में कमी सी है 
क्योंकि आंखों में नमी सी है 
कह रहा है देश बदला चाहिए
पर जिस माँ का बेटा नही लौटा कोई उससे पूछे 
की उसे क्या चाहिए ?
खून की स्याही से भरा है आज का पन्ना 
हर दिल यही कह रहा है अब ये जुनून भरी जंग है 
अब चैन और अमन के नाम पर नही रुकना
जवानों की शहादत के आंकड़ों को न गिनना 
क्योंकि खून बहा है और उस कतरे पे 
हिंदू स्तान लिखा है ।।
 #NojotoQuote पुलवामा हमला

Mohit Singh commando

#पुलवामा हमले की वर्षी #हीराठाकुर

read more
पुलवामा हमले के बाद ह्रदय बहुत विचलित था ,,उस घटना के आक्रोश में मैंने कुछ पंक्तियाँ लिखी थी,,जो आज पुलवामा हमले की वर्षी पर आप सब के साथ शेयर कर रहा हूँ

शहादत के वह मंजर जब आंखों के सामने आते हैं,
लाख चाहने पर भी हम अपने आंसू रोक न पाते हैं,
ना भूलेंगे ना माफ करेंगे हम कसम यही दोहराते हैं,,
हे वीर शहीदों हम तेरे चरणों में शीश झुकाते हैं।

लेकिन इन सरकारों के अब मौन बहुत ही खलते हैं,,
शायद अपने देश में ही गद्दार बहुत से पलते हैं।
क्या तुम सब को शर्म नहीं आई जब सैनिक की लाशों को देखा?
तुम नेताओं ने केवल शायद नजदीक चुनावों को देखा।

जब पहले ही आशंका थी तो कैसे तुम आस्वस्त रहे,,
मुझको तो लगता है साहब चुनाव में बहुत ही व्यस्त रहें।
अरे साहिबो क्या तुम को जरा भी शर्म नहीं आती?
1 दिन रैली ना करते तो कुर्सी नहीं चली जाती।।

सेना की  जान से ज्यादा कुर्सी ही यदि प्यारी है,,
तो भारत देश के साथ तुम सब ने मिलकर की गद्दारी है।।
चलो मान लिया इस हमले में आतंकियों का हाथ था।,,
मगर यह भी सच है कोई ना कोई अपना भी उनके साथ था।।

पर तुम सबकी आंखों में आंसू भी छलक ना आए थे,,
उन वीर शहीदों की मांओं ने घर में चूल्हे भी नहीं जलाए थे।।
समझ नहीं आता मुझको कैसी यह लाचारी है?
मुझको लगता है तुम सबको कुर्सी ही बस प्यारी है।

क्या देश के लिए मरना मिटना सेना की ही जिम्मेदारी है?,,जय हिंद जय हिन्द की सेना,,,
स्वरचित-#हीराठाकुर
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮 #पुलवामा हमले की वर्षी

हेयर स्टाइल by mv

#Diwali पर निबंध# #मीम

read more
mute video

Pravin Kumar Prajapati

पुलवाना हमले पर एक देश भक्ति कविता Voice #Nojotovoice

read more
mute video

Pravin Kumar Prajapati

पुलवाना हमले पर एक देश भक्ति कविता Voice #Nojotovoice

read more
mute video

Mr Anil Kumar Yadav

देश की सीमा पर तैनात, कभी नहीं संघर्स से 
इतिहास हमारा हारा,
बलिदान हुवे जो जो वीर जवां,
 उनको नमन हमारा है,
बीना मतलब के वीरों ने, 
दुर्बल को नहीं मारा, 
जो शहीद हुए शहादत पर,
उनको नमन हमारा है,

©Mr Sonu Yadav #पुलवामा #हमला 

#kargilvijaydiwas
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile