Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुड़ियों के जूते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुड़ियों के जूते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुड़ियों के जूते.

    PopularLatestVideo

Kumar Rain

जूते देखकर पहचाने वालों के जूता मारो #LostLegends

read more
mute video

Ashraf Ali

मेरी गुड़ियां के पापाFathersDay2021 .

read more
("पापा तो पापा है, )
पापा सा दूजा भला कौन बन पाया है।
पापा से बच्चे को जुदा भला कौन कर पाया है ।
पापा तो पापा है।  
पापा  के प्यार की गहराइयों को कौन माप पाया है।
पापा तो प्यार के समुंदर है। 
पापा जैसा प्यार भला कौन दूजा दे पाया है ।
पापा तो पापा है ,
पापा सा  दूजा भला कौन बन पाया है । 
पापा की जितनी करो बड़ाई  उतना ही कम लगता है ।
पापा तो पापा है ,
पापा सा दूजा भला कौन बन पाया है ।

©Ashraf Ali मेरी गुड़ियां के पापा#FathersDay2021 .

पवित्रा राजवंश

प्रकृति के संग चिड़ियों के रंग

read more
mute video

Pushpendra Pankaj

पैर के जूते #कविता

read more
mute video

Ankit Mishra

जाते-जीते

read more
जाते-जाते अगर यू न मुझको आज़माता
तो गनीमत थी आसुओ का शैलाब न आता

वो बेवक्त पटल कर देखना तेरा
न जाने क्या क्या तोड़ गया अन्दर मेरा

सपने न थे थी कोई टूटी ईमारत कॉच कि
अगर कॉच चुभने का डर न होता 

तो बुलाता तुझे तेरा वो महल था कभी
 और अब मेरा खंडहर है.. दिखाता जाते-जीते

Mohan Sardarshahari

लाख की चूड़ियों के टुकड़े #ज़िन्दगी

read more
mute video

Sukrit Kumar

#गुड़िया रानी गुड़िया रानी। बच्चों के लिए कविता। #English #Tranding Poetry #जानकारी

read more
mute video

Priyanshu Thakur

मेरी शेरनी के लिए मेरी सुंदर सी गुड़ियां सी बेहन के लिए #Quotes

read more
एक बेहन ऐसी है मेरी 
जो मुझे मुझसे से भी ज्यादा 
समझती है... सोच उसकी पूरी 
नहीं अपने बड़े भाई से थोड़ी तो मिलती है...
थोड़ी सी जिद्दी है पर मुझसे अपनी 
हर बात मनवा लेती है 
कभी कभी टांग भी खींचती है 
मेरी कभी थोड़ा हसी मज़ाक भी कर लेती है 
नहीं करती किसी से फालतू बकवास बस 
अपने भाई से बात करती है 
मेरी सायरी पर तारीफ करती है 
ताली भी देती 
लड़ती है झगड़ती है खेल खेल में 
नाराज भी होती है
 ये कभी मुझसे रूठी भी होगी तो
में इसे मनाऊंगा इसके सारे नखरे भी 
उठाऊंगा पर कभी इसकी आंखों में 
एक आंसू  भी मेरी वजह से ना आए ये
कोशिश भी बखूबी निभाऊंगा 
माना इसके सपने पूरे तो नहीं
कर सकता में पर उन सपनों को 
एक नई उड़ान के साथ सजाऊंगा
कुशी हो या गम दर्द हो या 
तकलीफ़ सुख हो या दुख 
हर घड़ी में इसका साथ निभाउंगा
में अपनी शेरनी को कभी
नहीं सताऊंगा
ये भाई बेहन का प्यार का रिश्ता में 
यूं ही पूरी सच्चाई से 
निभाउंगा मेरी बेहन तू 
ऐसे ही हस्ती खेलती रहा कर 
कोई टेंशन ना लिया कर 
कोई बात दिल में हो इस भाई 
को बताया कर पर कभी किसी 
की बात पर अपने  मूड को ना खराब 
खराब करवाया कर 
और मेरी शेरनी ऐसे ही अपने भाई 
के साथ बिंदास मुस्कुराया कर
 
बस ऐसी है एक बेहन मेरी जो 
मुझे मुझसे बेहतर समझती है

©Priyanshu Thakur मेरी शेरनी के लिए मेरी सुंदर सी गुड़ियां सी बेहन के लिए

जगदीश कैंथला

प्रेमचंद के फटे जूते भूमिका #बात

read more
mute video

RAAZ

काम चल रहा था झाड़ियों के पीछे #Comedy

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile