Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लफ्जों के तीर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लफ्जों के तीर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लफ्जों के तीर.

    PopularLatestVideo

Ayush kumar gautam

लफ्जों के तीर हैं............

read more
लफ्जों के तीर ही तो हैं तुझपर कोई न्यूक्लियर मिसाइल थोडी़ छोडे़ हैं
इतनी पसीना क्यूं टपक रहा है जालिम तेरे माथे से
केवल से जलील ही किया है जिल्लत भरे अल्फाजों से कोई हाथ पैर थोडी़ तोडे़ हैं
मजलूमों का खून चूसने वाला वहशी दरिंदा है तू
तेरे जैसे कीडे़ मकौडो़ं का खून तो हम बस यूं लफ्जों से निचोडे़ हैं 

आयुष कुमार गौतम लफ्जों के तीर हैं............

Hasanand Chhatwani

✍🏻अपने लफ्ज़ों पर गौर कर के बता, लफ्ज़ कितने थे, और तीर कितने….?

read more
✍🏻अपने लफ्ज़ों पर,

गौर कर के बता,

लफ्ज़ कितने थे,

और तीर कितने….? ✍🏻अपने लफ्ज़ों पर
गौर कर के बता,
लफ्ज़ कितने थे,
और तीर कितने….?

Ghumnam Gautam

कुछ न कह पाने की पीर से प्यार है
आँखों में नीर है, नीर से प्यार है

मर्म-थल वेधकर जिसने घायल किया
मस्त नज़रों के उस तीर प्यार है

©Ghumnam Gautam #पीर #तीर #मस्त #घायल #मर्म #नीर 
#ghumnamgautam

Parikshit Jaiswal

#लफ्जों के मोती #poem

read more
लफ़्ज़ों के मोती पिरोना,
अच्छा लगता है।

अच्छा लगता है जब, 
ये गले में सजता है।

सजते हैं जज़्बात जब,
लफ्ज़ धड़कन बनते हैं।

बनतीं हैं और भी हसीन ये जब,
लब इन लफ़्ज़ों को छूते हैं।

छू लेते हैं दिलों को ये लफ्ज़ जब,
इन से यादें महकने लगती हैं।

महक उठता है तन बदन जब,
ये लफ्ज़ मीठा सा कुछ गुनगुनाते हैं।

परीक्षित जायसवाल #लफ्जों के मोती

LSA Pushpendra

लफ्जों के दर्द #अनुभव

read more
ना लफ्जों का लहू निकलता है ना किताबे बोल पाती है
 मेरे दर्द के दो ही गवाह थे दोनों बेजुबा निकले 
मां कहती है मेरी दौलत है तू --2
और बेटा किसी और को जिंदगी दे बेईमान निकले 
वह लम्हाहात जज्बात वह अंदाज ना लौटेंगे कभी 
क्योंकि दर्द की बारिशों में हम अकेले निकले 
जिंदगी के किसी मोड़ पर  गर लौट भी आए तो 
कुर्बान हो जाऊं उन पर गर वफादार निकले
 यह जरूरी तो नहीं कि उनके दिल में प्यार हो.. 
फिर भी...
 जिंदगी भर के लिए वो प्यार पर दागदार निकले
 मेरा दिल जलाने वाले मेरा दिल जला कर रोए 
मैं यकीन करूं कैसे कि उनकी आंखों से  अश्क निकले 
इतने दर्द देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी 
सहना सीख लिया हमने "शर्मा "के यही बयान निकले
                पुष्पेंद्र शर्मा लफ्जों के दर्द

Ayush kumar gautam

हम लफ्जों के मैकेनिक.....

read more
Alone   हम तो  लफ्जों के मैकेनिक होकर रह गये हैं
कैसे तोडे़ं कहां जोडे़ं बस यही रह गया है

आयुष कुमार गौतम हम लफ्जों के मैकेनिक.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile