Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वैलेंटाइन की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वैलेंटाइन की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वैलेंटाइन की.

    PopularLatestVideo

Dr Jayanti Pandey

वैलेंटाइन की ख़ुमारी........ हर दिन बदलते समीकरण और..... #wsknotinlove bg #jayakikalamse #wrscribblezone #yqwritosphere #yqbaba #yqquotes #YourQuoteAndMine #scribbles

read more
समय लगता है ,किसी नशे को भुलाने में
बुरी आदत है जनाब, ये "इश्क़" थोड़ी है। वैलेंटाइन की ख़ुमारी........
हर दिन बदलते समीकरण और.....
#wsknotinlove bg 
#jayakikalamse
#wrscribblezone 
#yqwritosphere 
#yqbaba
#yqquotes

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📖जीवन की पाठशाला 📙🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीवाली, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्या #समाज

read more
✒️📖जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीवाली, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्यार और भी गहरा हो जाता है, प्यार को वैसे किसी विशेष दिन की जरुरत नहीं, पर वक्त की तेज रफ्तार में कही न कही इसकी जरुरत आ गई है , ऐसे ही प्यार से भरा खुशनुमा त्यौहार है वैलेंटाइन डे (Valentine’s day). वैलेंटाइन डे के दिन सब अपने प्यार के लिए वक्त निकालते है, प्यार का इज़हार करते है, कीमती वक्त में से जीवन के सबसे कीमती उपहार,  जो आपको उपर वाले ने दिया, उसको मानते है. सब इस दिन के लिए प्लान बनाते है और वैलेंटाइन डे केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे हफ्ते मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे यानि प्रेमियों का दिन. इस दिन प्यार का इजहार ही नहीं किया जाता है, बल्कि अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाने का भी ये खास मौका होता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की “वैलेंटाइन  किसी दिन का नाम नहीं है, यह नाम है एक पादरी (Priest) का, जो कि रोम में रहता था, उस वक्त रोम पर Claudius का शासन था, जिसकी इच्छा थी, कि वह एक शक्तिशाली शासक बने, जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी सेना  बनानी थी, लेकिन उसने देखा कि रोम के वो लोग जिनका परिवार  है, जिनके बीवी और बच्चे है, वो सेना में नहीं जाना चाहते, तब उस शासक ने एक नियम  बनाया, जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादी पर प्रतिबन्ध  लगवा दिया. यह बात किसी को ठीक नहीं लगी, पर उस शासक के सामने कोई कुछ नहीं कह पाया. यह बात पादरी वैलेंटाइन को भी ठीक नहीं लगी. एक दिन एक जोड़ा आया, जिसने शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की, तब पादरी वैलेंटाइन ने उनकी शादी चुपचाप एक कमरे में करवाई. लेकिन उस शासक को पता चल गया और उसने पादरी वैलेंटाइन को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई.

जब पादरी वैलेंटाइन जेल में बंद था, तब सभी लोग उससे मिलने आते थे, उसे गुलाब और गिफ्ट देते थे, वह सभी बताना चाहते थे, कि वह सभी प्यार में विश्वास करते है, पर जिस दिन उनको मौत की सजा दी, वह दिन 14 फरवरी 269 A.D. था, मरने से पहले पादरी वैलेंटाइन ने एक खत  लिखा, जो कि प्यार करने वालो के नाम था. वैलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए  ख़ुशी ख़ुशी कुर्बान हुआ है और प्यार को जिन्दा रखने की गुहार करता है, इसलिए उस दिन से आज तक 14 फरवरी को  वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे के नाम से मनाये किया जाता है.”
वैलेंटाइन डे  जैसे एक अनोखा त्यौहार है, वैसे ही इसे मनाया भी अनोखे तरीके से जाता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की वैलेंटाइन डे का त्यौहार  7 फरवरी  से  14 फरवरी तक चलता है और हर एक दिन को विशेष नाम  दिया गया  है:-

7 फरवरी रोज डे (Rose Day):
इसे रोज डे कहते है, इस दिन हम जिसे प्यार करते है, उन्हें गुलाब गिफ्ट करते है , हर गुलाब का कुछ  मतलब है. जैसे-

सफ़ेद गुलाब (white rose)	White rose says “I Am Sorry”

पीला गुलाब (Yellow rose)	Yellow rose says ,”You Are My Best Friend”

गुलाबी गुलाब (Pink rose)	Pink rose says “I Like You”

लाल गुलाब (Red rose)	Red rose says “I Love You”

8 फरवरी प्रपोज़ डे  (Propose Day):इसे प्रपोज़ डे कहते है, जिसमे जो भी जिसे दिल से प्यार  करता है, उसे प्रपोज़ करता है, जिसके अंदाज अलग अलग होते है, जिसे वो खुद सोचता है.

9 फरवरी चॉकलेट डे (Chocolate Day) :इसे चॉकलेट डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को चॉकलेट देते है, इस तरह सभी मिठास बांटते है.

10 फरवरी टेडी बियर डे (Teddy bear Day):इसे टेडी बियर डे कहते है, इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट्स देते है, जिसमे वो सभी अपने सबसे प्यारे इंसान के लिए गिफ्ट्स लाते है.

11 फरवरी प्रॉमिस डे (Promise Day):इसे प्रॉमिस डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है. सारी कसमे वादे याद कर. उसे पूरा करने का वादा करते है.

12 फरवरी किस डे (Kiss Day):इसे किस डे कहते है इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है, हर लम्हे को याद गार बनाते है, पिछली बाते याद कर हर तरह से एक दुसरे के हो जाते है.

13 फरवरी हग डे (Hug Day):इसे हग डे कहते है, इस दिन जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते है. एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और सदा एक दुसरे का साथ देने का अहसास जताते है, जो कि उन्हें हर कठिन वक्त में भी बांधे रखेगा.

14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine Day):यह आखिरी दिन  है, जिसे वैलेंटाइन डे कहते है, इस दिन सभी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते है.   ...,

आखिर में एक ही बात समझ में आई की इस तरह हर साल यह एक सप्ताह व्यक्ति अपने जीवन साथी, अपने ख़ास दोस्त, अपने परिवार  और अपने जिग्री यारों के साथ वक्त गुजरता है. प्यार किसी दिन या वक्त का मोहताज तो नहीं होता, पर प्यार आज की भाग दौड़ में कही छिप गया है और इस तरह पादरी वैलेंटाइन को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अपनों के साथ कुछ पलो को बिताते है और उन्हें अपनी यादों में जोड़ते जाते है...!

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📖जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीवाली, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्या

siddharth vaidya

#वैलेंटाइन डे की सार्थकता

read more
1260 में संकलित की गई 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नामक पुस्तक में सेंट वेलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इसके अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था। उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है। उसने आज्ञा जारी की कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा। संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया। 

उन्हीं के आह्वान पर अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किए। आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है। 

कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था 'तुम्हारा वेलेंटाइन'। यह दिन था 14 फरवरी, जिसे बाद में इस संत के नाम से मनाया जाने लगा और वेलेंटाइन-डे के बहाने पूरे विश्व में निःस्वार्थ प्रेम का संदेश फैलाया जाता है। #वैलेंटाइन डे की सार्थकता

Anuj thakur "बेख़बर"

वैलेंटाइन

read more
इश्क़ में तेरे 




   
वैलेंटाइन डे


 जिस्म भिगोने को होगी हवस की बारिश!! 
    आज कहने को मुहब्बत का दिन आ गया!!
 💘

©Anuj thakur "बेख़बर" वैलेंटाइन

गजेन्द्र द्विवेदी गिरीश

#इस_वैलेंटाइन_बस_यही_निवेदन-

केवल शरीर का आकर्षण ही तो  प्रेम नहीं होता है,
अपनत्व का सिर्फ प्रदर्शन ही तो प्रेम नहीं होता है।
यहाँ बसे हैं मानव संग कोई देव पशु और दानव-
हर जगह पे व्यर्थ समर्पण ही तो प्रेम नहीं होता है।१।

मन का भेद कहे ना फिर तो, कोई कैसे जाने,
दिल में किसके क्या बसा वो, कोई कैसे जाने।
खुलकर आयेगा समक्ष जब, तब तो बात बनेगी-
परदे में सब रहा छिपा तो, कोई कैसे जाने।२।

सूख गया जो प्रेम तो फिर, जीवन कैसे संभव्,
डूब गया जो प्रेम तो फिर, जीवन कैसे संभव।
हररस से जब भीगेगा तो मन खुश भी हो जाए-
ऊब गया जो प्रेम तो फिर, जीवन कैसे संभव।३।

हाथ बढाकर सबके दिल तक हमतुम पहुँच बनाए,
सूरज सा विश्वास जमे फिर, ऐसी अलख जगाएं।
प्रेम तभी सम्पूर्ण बनेगा है सबके दिल का कहना-
आओ मिलकर हम परस्पर, ऐसी समझ बढायें।४।

जीवन में सम्मान तभी, जब जब प्रेम मिला हो,
जीवन कलरव गान तभी, जब जब प्रेम खिला हो।
मिथ्या वह जीवन है जिसमें रंग अलग से दिखते-
जीवन में नव जान तभी, जब जब प्रेम सिला हो।५।

#गजेन्द्र_द्विवेदी_गिरीश
भिलाई 3 (C.G.)
M#70008 58588 वैलेंटाइन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile