Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिसंबर डे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिसंबर डे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिसंबर डे.

मोहम्मद मुमताज़ हसन

तेरे जैसा यार कहाँ मिलता है आपस  में
पहले जैसा प्यार कहां
मन को बांचता है वह
तेरे जैसा यार कहां
 मित्रों से मिलकर रहना
रूठना मनाना और सहना
यारों संग मस्ती भरपूर
ऐसा दूजा संसार कहां
तेरे जैसा यार कहाँ  #दिसंबर#डे29

Reena Patel

अब नहीं भागता मैं पीछे पीछे रिश्ते को बचाने के लिए कमाल है कि बिखरे सब अंदर से यहा
ओर सवार जिस्म को रहे है
शायद यही अंदाज के कारण
अब नहीं भागता में पीछे
रिश्तों को बचाने के लिए..!!

@_kuchbaateindilki_ #दिसंबर#डे23#रिश्ते
#nojotoapps#nojotohindi
#reenapatel#dildostydecember
#kuchbaateindilki💕💕

sapna prajapati❤

दिसंबर दिसंबर सर्द दिसंबर.... 😍😍

read more
सर्द दिसंबर    सर्द दिसंबर के इंतजार में अलमारी में पड़े मेरे गर्म कपड़े ... जिनके संग ही बस रहने को जी करता है ....
इनके अलावा कोई tuoch भी कर दे ,, तो ज्यादा कुछ नहीं🤣 बस पानी में फेंकने को  ... और 🤣उन्हें हवा में फुर फुर  😂😂उड़ा देने को जी करता है🤣🤣 दिसंबर दिसंबर  सर्द दिसंबर.... 😍😍

मोहम्मद मुमताज़ हसन

लड़ना झगड़ना संग संग
फिर मिलने को भी तैयार है
रूठता हूँ तो मना लेता है तू
दिल में तेरे  कितना प्यार है
साथ रहे हैं, सदा रहेंगे हमदोनों
तू ही तो मेरा सच्चा यार है #दिसंबर

मोहम्मद मुमताज़ हसन

टूटा दिल Day 04 मोहब्बत आज भी जिंदा है
मेरे टूटे हुए दिल में
तुम चाहो तो आजमा कर देख लो
सिसकियां भरता है दिल मेरा 
 अब भी
फासले न रक्खो पास
आकर देख लो #दिसंबर

Deep Shikha

मेरे प्यारे फ़ोन, मेरे हर वक्त का साथी ।
मेरे अच्छे बुरे हर कर्मों के साथी ।
तु है तो सब कुछ है पास ।
कभी रह न जाना तु बन औरों कि तरह,
... मात्र आस ... #दिसंबर

Deep Shikha

दिसंबर

read more
एक तरफ़ा प्यार ये जो आई है मेरे हिस्से तुफान ,
इसे क्या कहूं ?
अपने आगोश में जकड़ रही है जो तन्हाई,
इसे क्या कहूं ?
यूं हीं घूंट-घूंट के जियूँ मैं ,
या खुद को उस इश्क में फना कर दूँ ।
जिसकी खबर उसके गली तक जाते-जाते दम तोड़ दे । दिसंबर

Tr. Kajal Parmar

दिसंबर, चाय और ठंड क्या बताये कितने गमों के साथ,
ये ज़िन्दगी जी रहे है,
कुछ इस तरह तन्हा है हम कि
दिसंबर की ठंड में
 चाय भी अकेले पी रहे है। #दिसंबर

Shiv Pratap Rav

दिसंबर.........

read more
किसी ने अंबर का दोष दिया तो, 
किसी ने पैगंबर को दोष दिया, 
जो अभी तक अकेले रह गए, 
उन लोगो ने दिसंबर को दोष दिया। 
☺☺😍😍☺☺ दिसंबर.........

nageshwar Singh

सर्द दिसंबर धुंध पसरी शर्द शाम और शबनमी लम्हें 
कभी आग से नजदीकी कभी दूरी 
शबाब पर अपने कायम है दिसंबर 
आओं हम भी महसूस करें तपिश जरुरी
💞🌹💞 #दिसंबर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile