Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वेणुगोपाल राव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वेणुगोपाल राव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वेणुगोपाल राव.

    PopularLatestVideo

POONAM TIWARI

वेणुगोपाल स्वामी मंदिर #Flute

read more
mute video

Anjali Jain

#राम राज/रावण राज०५.१०.२०

read more
राम- राज्य में
 राज करने के लिए
 व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़े जाते हैं!
रावण-राज में
व्यक्तिगत स्वार्थ पूर्ति के लिए
राज प्राप्त किये जाते हैं!!

©अंजलि जैन #राम राज/रावण राज#०५.१०.२०

@Sushilkumar_Sushil

mute video

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

वेणुगोपाल बांस की पोरी वृंदावन समर्पित #DearKanha #कविता

read more
मेरे वेणु गोपाल, वेणु हूं मैं तुम्हारी
तुम्हारे पवित्र करों एवं मधुर 
अधरों के पावन स्पर्श से प्रिय मैं 
ढल गई मधुर सुरीली तानों में,
नहीं तो क्या औकात थी मेरी
इस भरे पूरे ज़माने में ‌।
मैं बांस की पोरी, गर्म सलाखों से
बिंधित, बांसुरी का रूप लिए,
वन से वृंदावन आ गई।
किन्हीं पुण्य कर्मों से
अपने प्रियतम को भा गई
मेरे मुरली मनोहर! मेरे आराध्य! 
ये ज्ञान ध्यान योग प्रसारित कर दो
जिस को चाहो उसको दे दो,
मुझे वंशी धर तुम्हारी तिरछी
चितवन ही प्यारी है।
वेणु की तरह तुम्हारे सान्निध्य की चाह 
लिए युगल चरणों में समर्पिता
ये वीणा बस तुम्हारी है।।

©Veena Kapoor वेणुगोपाल
बांस की पोरी
वृंदावन
समर्पित

#DearKanha

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

लहरें नौका पतवार सृजन हार संघर्ष वेणुगोपाल #river #कविता

read more
मैं छोड़ भी दूं पतवार,
तुम तो थाम ही लोगे सृजनहार।
फिर भी तुम्हारी माया से मोहित,
मैं कभी स्वयं से, कभी परिस्थितियों से लड़ती रहती हूं।
निरर्थक ही लहरों से संघर्ष करती रहती हूं। मुझे तो केवल नौका के पाल ही खोलने हैं, और जड़ ग्रंथियों के बंधन ढीले करने हैं , फिर तो तुम थाम ही लोगे पतवार,
मेरे वेणुगोपाल।।

©Veena Kapoor लहरें नौका पतवार
सृजन हार
संघर्ष
वेणुगोपाल

#river

shankar Das

राम कथा कह दास बनाबे रावण बनके राज चलाबे रावण उ बनजायेला हम राम नहीं बन पाईला। #कविता

read more
कविता

राम कथा कह दास बनाबे,रावण बनके राज चलाबे
रावण उ बनजायेला, हम राम नहीं बन पाईले 
राम कथा कह दास बनाबे रावण बनके  राज चलावे।

महाभारत के जीक्र उ कके पांडव पाठ पढ़ावेला
खुद ही दुशासन बनके: उ जनता के  चीर हरण कर जायेला।

राजाहरिश्चंद्र,सरवन कुमार,आ विदुर नीति सिखावेला
बनके दुर्योधन जनता के ऊ, पल-पल आंसू रोआवेला।

बात करे उ अईसन जईसे भीष्म पिता कर जाएला
धर्म पर हार भले हो जाए,अधर्म पर विजय बनावेला।

भोली-भाली जनता के उ जब  बाल-लीला सुनावेला
अपने पिता के ही कारागृह में बंद कईके राज चलावेला

दईके लालच अमृत के, विषपान कराबेला
विषमोहिनि के रुप उ धईके जनता के भ्रमाबेला।

अपना-अपना कहिके नेता,जब जनता के वेवफुक बनाबेला
तब शंकर के कलम न रूके मामा शकुनि बस याद आवेला।।
        
लेखक - शंकर दास

©shankar Das राम कथा कह दास बनाबे रावण बनके राज चलाबे
 रावण उ बनजायेला हम राम नहीं बन पाईला।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile