Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बात नहीं करने की शायरी इमेज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बात नहीं करने की शायरी इमेज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Sandhya Bharga

नायरा कार्तिक की शायरी इमेज

read more
नायरा कार्तिक शायरी इमेज

©Sandhya Bharga नायरा कार्तिक की शायरी इमेज

Bhumi Dev Verma

शेरो शायरी करना कोई मजाक की बात नहीं होती

read more
First memory of 2019 in 5 Words जिस तरह जिंदगी जीने के लिए यह जहां चाहिए और खुदा के घर में पढ़ने के लिए कुरा चाहिए शेरो शायरी का ना कोई मजाक की बात नहीं होती  दिल के जज्बात लिखने के लिए एक आशिक की जुबा चाहिए शेरो शायरी करना कोई मजाक की बात नहीं होती

vishal vashisth

#प्यार करने की बात करना

read more
कि मैं अपनी सारी वसीयत तुम्हारे ही नाम कर जाऊंगा.फिर तुम मेरे दिए हुए वसीयत पर राज करना.बस सिर्फ तुम एक बार मेरे मरे हुए तस्वीर के सामने वही फिर से प्यार करने की बात करना
                           by v.v@ #प्यार करने की बात करना

HINDI SAHITYA SAGAR

'ज़न्नत' की बात करते हैं, 'उल्फ़त' की बात करते हैं। बात करने वाले 'सूरत' की, 'मुहब्बत' की बात करते हैं। #शायरी

read more
mute video

केदारनाथ बरनवाल

#InspireThroughWriting डरने की बात नहीं #विचार

read more
नमस्कार दोस्तों, सभी अभिभावक गण, छात्र-छात्राओं,
जिन्होंने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर का एग्जाम दिया और जिसका परिणाम भी आ चुका है मैं उनलोगों से  और आप अभिभावकों से गुजारिश करता हूं कि यह मेरा विचार आप लोग पढ़ें और लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करें।
इधर कुछ दिनों से उन सभी छात्र छात्राओं का परिणाम घोषित हो रहा है।जिन्होंने इस वर्ष एग्जाम दिया है।कुछ लोग अपने परिणाम से बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग थोड़ा उदास हैं और कुछ लोग तो अपने परिणाम से संतुष्ट ना होकर कुछ गलत कदम उठाने का निर्णय भी ले रहे हैं। 
सबसे पहले मैं तो उन सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने अपने जीवन का पहला और दूसरा परीक्षा में हिस्सा लिया और अपने स्तर से पूरे तन मन से इस परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया।
परिणाम जो भी हो इसका कोई फायदा नहीं है फायदा यह है कि आपने कितना मेहनत किया है। हम लोग कौन होते हैं परीक्षा का परिणाम देने वाले। हम लोग कौन होते हैं किसी के जिंदगी से खेलने वाले।हम लोग बस अपना काम करते रहते हैं। अभिभावक लोगों को भी यह जानना और समझना चाहिए कि किसी का जीवन केवल परीक्षा के परिणाम से तय नहीं होता है।हर बच्चों का विकास अलग अलग ढंग से होता है।मैं उन बच्चों के अभिभावकों से विनम्र निवेदन करता हूं कि अपने बच्चों की तुलना किसी दूसरे बच्चों से ना करें क्योंकि आपका बच्चा आपका है ना कि दूसरे का है। वह क्या करता है, क्या नहीं करता है, किस प्रकार की तैयारी की है, वह खुद अपने बलबूते पर ऐसा करता है। अगर वह एग्जाम में सफल नहीं हो पाया तो क्या हुआ। जिंदगी किसी एक एग्जाम के सफल या असफल होने से ही तय हो जाता है। हो सकता है आपका बच्चा कुछ और करना चाहता हो। इसलिए अपने बच्चे की तुलना दुसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए। 
जैसे जैसे बच्चों का रिजल्ट आ रहा है वैसे वैसे बहुत सारी घटनाएं सुनने को मिल रही है,घटनाएं दर्दनाक होती है।
मैं छात्र छात्राओं से निवेदन करता हूं कि वह कोई गलत कदम ना उठाएं क्योंकि आपका एग्जाम कोई जिंदगी का लास्ट एग्जाम नहीं है आप इस एग्जाम से कोई बड़ा काम नहीं कर लीजिएगा बस आप अपनी मेहनत से और आगे बढ़ते रहीए और कुछ ना कुछ कीजिए। जो आपके मन में आए वह कीजिए। लेकिन कभी गलत निर्णय ना लें। आप में आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति है।आपमे दुनिया को बदलने की शक्ति है। 
सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने अपने जीवन का पहला और दूसरा परीक्षा मे हिस्सा लिया।अपने तन-मन से इस परीक्षा का उतर देने का इन्होने का प्रयास किया। परिणाम जो भी हो इसका कोई फायदा नहीं है। फायदा यह है कि आपने कितना मेहनत किया है। हम लोगो को परीक्षा का परिणाम पर ही निर्भर नहीं होना चाहिए।अभिभावक लोग भी अपने बच्चों को प्रोत्साहन करें उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें और भारत के महान महान वैज्ञानिकों, महान दार्शनिकों, महान साहित्यकारों, महान खिलाड़ीयो के बारे में बताएं। जिन्होंने संघर्ष करते हुए कैसे अपने जीवन को आगे बढ़ाया और देश में ही नहीं पूरे संसार मे अपना नाम  कमाया। इसलिए किसी की भी जिंदगी कोई भी एग्जाम से तय नहीं होती है।उसकी जिंदगी तय होती है उनके काम करने की इच्छा शक्ति से,उनके व्यवहार से,उसके गुण से, उसकी रुचि से। #InspireThroughWriting डरने की बात नहीं

Nandita Basu

कहने की बात नहींgulzarpoetry

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile