Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बोफोर्स घोटाला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बोफोर्स घोटाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बोफोर्स घोटाला.

    PopularLatestVideo

VINIT TIWARY

घोटाला #कविता

read more
बिक रही सरकारी नौकरी, बिहार  सरकार मे।
परीक्षा से पहले आ जाता 
प्रश्न-उत्तर बाजार में।।
सभी जगह घोटाला,
पैसे से बहाली।
रोना आता है देखकर,
शिक्षा की बदहाली।। घोटाला

Sunil Kumar Maurya Bekhud

mute video

R K Mishra " सूर्य "

mute video

Anand Kumar Ashodhiya

घोटाला

पिछले कुच्छ दिनों से मेरा मन, बहुत मचल रहा है
लालच का महादानव मुझे उद्वेलित कर, आत्मा को कुचल रहा है

बेईमानी से कमाने की इच्छा, बलवती हो रही है
शिष्टाचार और सद्भावना, अन्दर ही अन्दर सती हो रही है

दिल करता है, भ्रष्ट आचार से, कोई घोटाला कर लूँ
अनीति और हराम की कमाई से, अपना घर भर लूँ

जनता की खून पसीने की कमाई, पल भर में डकार जाऊं
खुद पर लगे आरोपों को, पूरी बेशर्मी से नकार जाऊं

खाकर रकम गरीबों की, बेशर्म और नम्फ्ट हो जाऊं
सब इल्जामों पे मिट्टी डाल, कुम्भकर्णी नींद सो जाऊं

ये "थर्ड रेट" आन्दोलनकर्ता मेरा क्या कर लेंगे
अपने खिलाफ मुंह खोलने वाले, एक एक को धर लेंगे

हार, बेइज्जती और सजा के बावजूद भी, नहीं आऊंगा बाज़
करके झूठे वादे धोखे, पांच साल बाद, फिर पहनूंगा ताज़

घपले और घोटालों के फ़ेरहिस्त में, अपना नाम लिखवाऊंगा
करके कायम अराजकता, फिर धृतराष्ट्र हो जाऊँगा

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइ

©Anand Kumar Ashodhiya #घोटाला 

#MereKhayaal

डॉ जेपीएस चौहान

#Scar घोटाला

read more
Scar   पिछली सरकार के  सहायक  भर्ती  घोटाले पर वर्तमान मप्र  सरकार क्यों पर्दा  डालने की कोशिश कर रही है,समझ से परे है!
इतना बड़ा पाप यूं ही नही ढंक जाएगा साहब #Scar घोटाला

Bhagwati Lal Gehlot

व्यापम घोटाला #mppebscam #WalkingInWoods #poem

read more
मेहनत बिकी,नींदे बिकी,बिक गया व्यापम महान,  
समय रहते जाग जाओ भाई, कहीं बिक न जाए यह सुंदर जहान! 
नींदे त्यागी, रोटी त्यागी, त्याग दिया हमने जहान! 
चंद पैसों में तूने खुशियां बेच दी,वाह रे मेरे व्यापम महान! 
घंटों की मेहनत ,पल में बेच दी ! सीट हमारी,शर्मा को सौंप दी! 
यह कैसी कीमत तुमने लगाई, मेहनत करने वालों की!
माइकोप्लाजमा - बैक्टीरिया हो गया,जय हो तुम दलालों की! 
घर को छोड़ा,गांव भी छोड़ा,एक समय का खाना  छोड़ा ! 
पैसों के लालच में तुमने, हमारे सुंदर सपनों को तोड़ा! 
शिक्षा का व्यापार करके, तुमने पैसा कमाया है! 
शर्मा जी को पेपर देकर, मौत को अपनी बुलाया है! 
कड़ी धूप में मेहनत करता हम उसकी औलादे हैं!
 न्याय लेकर ही दम लेंगे,रगों में हमारे फौलादे है! 
अब ना हमारी आवाज रुकेगी,आंधी या तूफानों से!
घोटालों की सरकार गिरेगी,बातों या बवालों से! 
लड़ते रहेंगे संघर्ष करेंगे,अपनी अंतिम सांसों तक!
जब तक ना भ्रष्टाचारी पकड़े जाएं,संसद के गलियारों तक! 
अब कोई अत्याचार ना होगा, शिक्षा का व्यापार ना होगा!
सहते रहे हैं अब ना सहेंगे, तुम ना रहो या हम ना रहेंगे!
 भगवती लाल गेहलोत

©Bhagwati Lal Gehlot व्यापम घोटाला
#mppebscam

#WalkingInWoods

Dinesh Gupta

आप इस मुल्क में किस उजाले की बात करते हैं
यहाँ तो अंधेरे रौशनी से मिल कर के रात करते हैं

कोई मजहब नहीं है देश के गद्दारों का
आप व्यर्थ में ही जाँत-पाँत करते हैं

इस शहर का मौसम भी कुछ अजीब है
बादल भी यहाँ घर देख के बरसात करते हैं

बेेजवह ही चिंतित है आप मुल्क के हालात पे
यहाँ तो हर रोज सङकों पर जज्बात मरते हैं

जो मिल लिये जमाने भर से तो आइये
जरा खुद से मुलाकात करते हैं #PNB#घोटाला#षडयंत्र
#नई_गजल

लेखक ओझा

#SAD उसने घोटाला किया है

read more
mute video

mohit bhatt

राम जन्म भूमि घोटाला #SuperBloodMoon

read more
चंद लोगों की वजह से मन का मंदिर भी गुलाम हो गया।
औकात क्या थी उन लोगों की...
फिर भी राम मंदिर मुल्जिम सरेआम हो गया।।

त्रेता के मार्गदर्शक, द्वापर के तीर्थ...
कलयुग में भगवान राम खुद के मार्गदर्शन के अभिलाषी हो गए।।

त्रेता में मर्यादा के पुरुषोत्तम राम...
द्वापर में नटखट,चंचल, चालाक कृष्ण हो गए।।
कलयुग में देखा तो भगवान राम से...
कटघरे में खड़े, साक्ष्य के अभाव में "आम" हो गए।।

 हे प्रभु,त्रेता में जो कर गए फैसला माँ सीता पर...
 जो कर गए न्याय सुग्रीव, विभीषण पर।।
हे प्रभु करलो फैसला इस कलयुग  में
जो कर गए अन्याय राम जन्म भूमि पर।।

हे तारनहार...
त्रेता में जीती लंका, जीता रावण का प्राण..
बस करो प्रभु अब जीत लो कलयुग का इंसान।।।🙏
                                                                                 
-मोहित भट्ट

©mohit bhatt राम जन्म भूमि घोटाला

#SuperBloodMoon

Ravi Bali Raizada

घोटाला? #Rose Bobby(Broken heart) Tarique Usmani dr.Anjali Chauhan #nojotonews

read more
सीबीएसई आईसीएसई के बाद यूपी बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं के परीक्षा रद्द कर दी है  
1- प्रथम पहलू  से यह एक सही फैसला है क्योंकि भारतीय संविधान के अनुसार सभी छात्रों को समान अवसर  और सामान वातावरण प्रदान होना चाहिए ।
2- लेकिन एक दूसरा पहलू भी है जो सरकार की समस्याओं से आँख  बंद करने की नीति और शिक्षा विभाग का निकम्मापन दर्शाता है 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करके सरकार सोच रही है कि उसने समस्या का समाधान कर दिया है लेकिन वह भूल गई है की असली समस्या तो अब शुरू होगी क्योंकि अयोग्य छात्र अपनी या अपने अभिभावकों कि उच्च महत्वकांक्षाओं के चक्कर में असाइनमेंट बेस पर नंबर लेकर 11वीं कक्षा में उस स्ट्रीम मैं जाने की कोशिश करेंगे जिसके वह योग्य नहीं है आप सोच सकते हैं की स्थिति कितनी खराब होगी। इसी तरह कॉलेज की सीमित सीटों पर भी बोझ पड़ेगा और अयोग्य छात्र उन सीटों पर काबिज हो जाएंगे।
3- तीसरा पहलू इस बात का यह है कि जब करोना की दूसरी लहर आई थी तब सरकार ने सभी स्कूलों को आदेश देकर ऑनलाइन क्लास का कहा था ओर अभिभावकों से फीस जमा करवा ली गई लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग खुद सोता रहा उसने परीक्षाओं के लिए कोई रूपरेखा तैयार नहीं की उसने यह तक नहीं सोचा जब क्लास ऑनलाइन चल रही है तो एग्जाम भी ऑनलाइन लेने पड़ेंगे अब छात्रों का मसीहा बनकर हजारों रुपए की फीस डकार कर बिना खर्च कुछ किए परीक्षाएं रद्द कर दी गई।
गूगल के अनुसार कक्षा दसवीं के लिए 1889879 छात्रों ने भाग लिया जिसकी एग्जामिनेशन फीस  ₹1500 है।
कक्षा 12वीं में 1287359 छात्रों में भाग लिया जिसकी एग्जामिनेशन फीस 1500 रुपए है इस हिसाब से
1889879*1500=Rs.  2834818500
1287359*1500=Rs.1931038500
कुल योग=Rs.  4,765,857,000 है। 
यह तो सिर्फ 1 बोर्ड का मोटा मोटा हिसाब है अगर इसमें आईसीएससी एनआईओएस और राज्य बोर्ड को भी मिला ले तो रुपयों की संख्या कई अरबों में होगी।
आपको क्या लगता है आजाद हिंदुस्तान में यह है शिक्षा विभाग और सरकार का सबसे बड़ा घोटाला कहलायेगा?
आशा करता हूं आप सब इस पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

©Ravi Bali Raizada घोटाला?
#Rose  Bobby(Broken heart) Tarique Usmani  dr.Anjali Chauhan #nojotonews
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile