Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वैश्विक प्रतिबंधों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वैश्विक प्रतिबंधों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वैश्विक प्रतिबंधों.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

वैश्विक समृद्धि........

read more
छोड़ देने चाहिए  ये   क्षुद्र  से आग्रह
ताकि हम  सारी मनुष्यता की  वसीयतों
को  अपनी वसीयत  कह सकें
ये कैसी  दरिद्रता और विडंबना है कि
कोई हिन्दू. है  इसलिए  कुरान उसकी
वासियत नहीं हो सकती..... औरकोई मुस्लमान
है  तो गीता उसकी वसीयत नहीं हो सकती
जबकि गीता होया कुरान  दोनों इतने
प्यारे  और समृद्ध  ग्रंथ हैँ. लेकिन हम
नाहक दरिद्र   बने रहते हैँ
जबकि कुरान और गीता  दोनों
वैश्विक  समृद्धि  बन सकती है  और.
मानवता  धन्य   हो सकती है

©Parasram Arora वैश्विक  समृद्धि........

Suraj

वैश्विक संकट

read more
मानव के जीवन का सूरज धीरे धीरे ढल रहा है
रामायण का सीरियल देखो टीवी पर अब चल रहा  है
दुनिया तो अब यही सोचती
मोदी के सपनों का भारत देखो कैसे जल रहा है



..........................सूरज वैश्विक संकट

meena mallavarapu

वैश्विक चेतना #कविता

read more
मेरी छोटी सी यह नैया
पार लगेगी या नहीं
कौन बता सकता है
चारों ओर यह अथाह सागर 
दिलाता है अहसास मुझे
मेरी छोटी सी हस्ती का-
बढाचढ़ा कर पाले मैंने कितने रोग
अहंकार की लौ में
हो गई भस्म
भूल गई,
 है अपनी औकात,
 केवल बूंद बराबर-
         वैश्विक चेतना का अब हुआ अहसास 
           शाायद ,अब पा जाऊं छुटकारा अहं के प्राचीर से   
 यह अथाह सागर भर देगा मुझमें
अथाह प्रेम,स्नेह,सौहार्द्य
आ गया वह सार्थक पल!
------------- वैश्विक चेतना
#कविता

Abhishek Mishra

त्रस्त वैश्विक महामारी से

read more
ये दुनियाँ अपनी सीमा सुरक्षित करने में रह गई ,
अपनी अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ाने में रह गई।।
इस वैश्विक महामारी कोरोना ने क्या कमाल दिखाया,
  विश्व की अर्थव्यवस्था धरी के धरी रह गई।।



"अभिषेक मिश्र" त्रस्त वैश्विक महामारी से

Parasram Arora

वैश्विक प्लावन और प्रलय

read more
धरा  जहर  उगल  रही हैँ 
जीवनदायिनी  हवाएं  प्रदूषित  होकर  
साँसो को  विषाक्त   कर रही हैँ 
ओजोन की   छिद्रित  परतो से. सूर्य  आग्नेय  नेत्रों
से देख रहा हैँ हमें  और धरती  आग का गोला  
बन रही हैँ l 
सागरो मे  तीव्र  वाष्पीकरण  क्रिया  उन्मादी  बादलो का 
निर्माण कर   रही हैँ 
तभी तो  सरिताए  रौद्ररूप  धारण कर  अपनी  विपुल  जल राशि से  अपने ही  तटो पर बसे नगरों  को  लील  रही हैँ 
आज  दहशत की सलीब पर  लटकी हुईं हैँ  मानवता 
और  अमूल्य जीवन की  नैया  डगमगा  रही हैँ वैश्विक  प्लावन और प्रलय

ओमपाल सिंह " विकट"

ये तो वैश्विक बीमारी है

read more
राजनीतिक मतभेद भुलाकर घर रहने की बारी है।
कोरॉना कोई आम नहीं, 
ये तो वैश्विक बीमारी है।

रविवार सुबह सात बजे ही, 
घर के अंदर घुस जाओ।
रात को नौ बजने तक भी, 
घर से बाहर मत आओ।
नहीं निभाया प्रण पूरा तो, 
ये नैतिक गद्दारी है।
कोरॉना कोई आम नहीं, 
ये तो वैश्विक बीमारी है।
राजनीतिक मतभेद भुलाकर घर रहने की बारी है।

शाम को पांच बजे मिलकर, 
सब एक और फर्ज निभाएंगे।
घर के दरवाजे पर आकर ताली खूब बजाएंगे।
ताली थाली या बजाओ घंटी,
ये तो सम्मान की बारी है।
कोरॉना कोई आम नहीं, 
ये तो वैश्विक बीमारी है।
राजनीतिक मतभेद भुलाकर घर रहने की बारी है।

बड़े बुजुर्ग और छोटे बच्चे,
घर में रहें तो अच्छा है।
बड़ों की ताकत क्षीण है कुछ,
बच्चा तो आखिर बच्चा है।
भूत भविष्य को रखे सुरक्षित,
ये आज की जिम्मेदारी है।
कोरॉना कोई आम नहीं, 
ये तो वैश्विक बीमारी है।
राजनीतिक मतभेद भुलाकर घर रहने की बारी है।

अफवाहों से दूर रहें और, 
खूब प्रचार प्रसार करें।
घर के अंदर रहकर हम सब, कोरोना पर वार करें।
लापरवाही हुई जो हमसे,
पड़नी बहुत ही भारी है।
कोरॉना कोई आम नहीं, 
ये तो वैश्विक बीमारी है।
राजनीतिक मतभेद भुलाकर घर रहने की बारी है।

आओ हम सब मिलकर के,
ये सकल जहां को दिखला दें।
विश्व गुरु की ताकत का,
कुछ एहसास तो जतला दें।
मोदी मंत्र पर डटने की आवश्यकता बहुत ही भारी है।

कोरॉना कोई आम नहीं, 
ये तो वैश्विक बीमारी है।
राजनीतिक मतभेद भुलाकर घर रहने की बारी है।

ओमपाल सिंह " विकट "।
धौलाना, हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। ये तो वैश्विक बीमारी है

Shiv Narayan Saxena

🙋 वैश्विक शाकाहार दिवस. 🙋 #Shayari

read more
mute video

Ek villain

#वैश्विक शांति के लिए खतरा #Nofear #Society

read more
हर्ष V15 अपने आलेख भारत की समस्या बढ़ने वाले यूक्रेन संकट में यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस जैसी वैश्विक महाशक्ति के बीच बढ़ती तनातनी को जिस तरह से भारत के लिए संकट पूर्ण बताया है उसे केवल भारत ही नहीं बल्कि ताइवान जैसे विश्व के अन्य देश भी प्रभावित होंगे हिंदू प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रमण कर लीजिए और वास्तव आदि नीति से पहले ही चुनाव प्रचार था अभियुक्त संकट ने इसे और अधिक गंभीर बना दिया ऐसे में चीनी ताइवान पर कब्जा करने की अपनी कुशलता मनसा के साथ जिस तरह से उसके पीछे खड़ा होकर उसका मूल्य समर्थन कर रहा है उसे अमेरिका सहित अन्य यूरोपीय देशों को समझने की जरूरत है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छेड़ने और अमेरिका ब्रिटेन सहित आदि ना टो कोई यूक्रेन पक्ष में खड़े होने से वैश्विक शांति के खतरा पैदा हो गया ऐसे में यदि और कोई परमाणु बम का प्रयोग करने बोल कर देता है तो यह बहुत त्रासदी होगा यह क्षति भारत जैसे विकासशील देशों के साथ अन्य छोटे राष्ट्रीय के लिए खतरनाक घाटी जैसी हो सकती है भविष्य के लिए खतरे को भागकर आज भारत सहित अन्य छोटे देश में अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने में लगे हुए हैं चेन्नई शक्ति को बढ़ाने की होड़ मानवता के विनाश का कारण बनेगी जिससे बचने की जरूरत है इसके लिए रूस अमेरिका चीन जैसी वैश्विक शक्ति को अपने ऊपर उठाया जिओ की मानवता नीति का अनुसरण करना होगा

©Ek villain #वैश्विक शांति के लिए खतरा

#Nofear

Chetna Vyas

#Corona_Alert #वैश्विक महामारी #Stay in home

read more
मन भय से विचलित है,
  जिधर देखो उधर हर कोई अचंभित है
  एक बीमारी जीघांसा लेकर आयी है,
  मेरे  हंसते खेलते देश की पकड़ी उसने कलाई है
  ना जाने,
   मेरे देश पर बरसा कैसा ये कहर है,
   जिसने फैलाया चारो ओर जहर है,
लगता है,
   भेषज ने इसकी अभी तक दवा ना बनाई है,
    ये रीति 1720 से चली आयी है
    पहले प्लेग, हैजा, स्पेनिश फ्लू ने मौत फैलाई है
   अब ये कोरोना रूपी चेतावनी सामने आयी है
खुश हूं, 
       इस बीच देश में एकता की ताकत नजर आयी है
       पर पापी पेट ने भी सबकी नींद उड़ाई है,
माना 
    आवश्यक सामान की पूर्ति पर ना कोई रोक लगाई है
    पर क्या करे प्रशासन भी,
    उन पर सबकी जिम्मेदारी आयी है
   हा
मेरे हंसते खेलते देश के सामने एक नई चेतावनी आयी है 
जिसने जकड़ रखी मेरे देश की गहराई है #Corona_Alert #वैश्विक महामारी #stay in home

Anmol Singh

वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई #IndiaFightsCorona

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile