Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आवास योजना की लिस्ट प्रधानमंत्री Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आवास योजना की लिस्ट प्रधानमंत्री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आवास योजना की लिस्ट प्रधानमंत्री.

    PopularLatestVideo

Upendra Dubey

आवास योजना #ज़िन्दगी

read more
mute video

पायल कश्यप

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना। #nojotovideo

read more
mute video

KARMA - KANTI RANJANA MISSION AWARENESS

https://youtu.be/_NYhiH7l1FQ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। #Knowledge

read more
mute video

Pawan

उम्मीदवारों की लिस्ट #कविता

read more
mute video

XYZ INDORI

#प्रधानमंत्री की कहानी

read more
गुजरात मैं के शहर में एक परिवार रहता था बहुत ही गरीब था और दामोदरदास नाम का एक व्यक्ति था उसके 6 बच्चे थे और जिसमें से एक का नाम नरेंद्र था और अपने पापा के साथ कहीं पर भी जाता था और पापा के साथ गुजरात के वडोदरा के स्टेशन में चाय बेचने का काम करता था और साथ ही साथ में पढ़ाई करता था और समय के साथ साथ नरेंद्र की कम उम्र में दामोदरदास मोदी ने शादी कर दी परंतु नरेंद्र को कुछ ही दिनों बाद घर से संयास ले लिया और आगे बढ़ते गए और नाटक मैं नेता बनने का बहुत ही शौक था और वहां बड़े-बड़े नेताओं के घर कपड़े धोते थे उन्हें अपने जीवन की धारा बहने लगी अनेक राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने लगे और एक समय में भारत के प्रधानमंत्री बन गए और 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली उन्होंने अपने लिए सब कुछ छोड़ दिया उन्होंने देश भक्ति ही करने को सोचा और प्रधानमंत्री पद पर आसीन प्रधानमंत्री ने गरीबों के प्रति अपना ध्यान प्रकट किया और उन्होंनेे प्रधानमंत्री जनधन खाता और प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक योजनाएं गरीबों को समर्पित और भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं काले धन पर अनेक कदम उठाएं नए कानून लागू किए प्रधानमंत्री ने आजाद भारत के बाद ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 5 वर्षों में जो मुकाम हासिल किया वह पहले व्यक्ति थे और उनकी पहचान विदेशों में भी बहुत ही चर्चित रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी की छवि बनी रही उन्होंने केवल देशभक्ति की ओर ध्यान दिया अपनी अन्य कल्याणकारी योजनाओं की वजह से लोगों ने उन्हें 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री घोषित किया और कोरोना के समय में प्रधानमंत्री जी ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाएं जिससे की उनकी चर्चा बहुत ही देशों में होने लगी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री है जिन की चर्चाएं सभी देशों में होने लगी कोरोना के समय में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब देशवासियों को समर्पित किया और 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने का प्रयास कर रहे हैं और प्रधानमंत्री कहते हैं राजनीति बाद में पहले देश भक्ति।




आपको यह कहानी कैसी लगी आप अपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या सोचते हो अपने कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और बताइए कि गरीब आगे नहीं बढ़ सकता क्या ऊंचाइयां हासिल नहीं कर सकता कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

©Ranvijay indori #प्रधानमंत्री की कहानी

Deepak Dilwala

#नए-इश्क़-की-योजना..

read more
दोबारा मोहब्बत होती जा रही है अब हमें,
अब उन पुरानी गलतियों को ना दोहराएंगे हम।
अब फैल तो नही होंगे...इश्क़ के इम्तिहान में
फर्स्ट डिवीज़न से पास होकर दिखाएंगे हम। #NojotoQuote #नए-इश्क़-की-योजना..

Ek villain

#लंबी होती सीबीआई जांच की लिस्ट #drowning #Society

read more
बंगाल में एक के बाद एक जांच की जिम्मेदारी सीबीआई यानी केंद्र जांच ब्यूरो को सौंपी जा रही है पिछले 7 माह में कोलकाता का रिकॉर्ड में 9 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी है नहीं सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका कभी भी कोर्ट में ले में दी पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल आकर बताया गया है कि किन राज्य में कितने मामलों की जांच उसके पास है एक हलफनामा में दिए गए आंकड़ों में नजर डाले तो दिसंबर 2020 तक सबसे ज्यादा मामले में सबसे अधिक संख्या में बढ़ोतरी हुई है पिछले विधानसभा चुनाव है सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी मामले में हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए इसके बाद मुख्यमंत्री और नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी

©Ek villain #लंबी होती सीबीआई जांच की लिस्ट

#drowning

Ek villain

#प्रधानमंत्री की खरी खरी #promiseday #Society

read more
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उसी पर विशेष रूप से कांग्रे स्वर जी से कहर प्रहार किया उससे वह केवल बेनकाब ही नहीं बल्कि शर्मसार भी दिखे वास्तव में प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार को जिस तरह निशाने पर लिया उससे वह बगल झांकने वाली स्थिति में देखा नहीं संदेश संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के तीखे लेकिन तिथियों से लैस संबंधित कांग्रेसी नेताओं दिल मिलाया होगा लेकिन यदि वह अपने साथ-साथ अपनी पार्टी और विपक्ष का भला चाहता है तो उसे अपनी रीति नीति पर आत्ममंथन करना चाहिए कांग्रेसी नेतृत्व को ऐसा भी करना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री ने उसे है दिया देने के साथ ने सहित भी खूब दिए उन्होंने उन कारणों का विस्तार से उल्लेख किया है जिनके चलते कांग्रेश दुर्दशा से ग्रस्त है और नकारात्मक का परीक्षा देने इसके साथ-साथ भी प्रकट करती रहती है जब देश पर कोई संकट आता है तो उसे आनंद का अनुभव होने लगता है ऐसा तभी होता है जब अंधा विरोधी एक आदत के रूप में लेता है यह आदत सरकार विरोधी और देश विरोधी के अंतरण को भुलाने का ही काम करती है गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी से बाहर आ जाएंगे तो बेहतर है कि परिवार विशेष का बारिश होने के नाते उन्हें देश में शासन करने का जन्मसिद्ध अधिकार है

©Ek villain #प्रधानमंत्री की खरी खरी

#promiseday

Gokul Sharma

ब्लॉक लिस्ट...

read more
mute video

Dilipkashyap

#एक कविता राष्टीय सेवा योजना की

read more
समाज की गंदी आदतें
समाज की गंदी बातें
सब मीट रही हैं
NSS से बढ़ रहा है भारत स्वच्छता की ओर
बढ़ रहा है भारत आगे की ओर
समाज सुधर रहा है
लोग बदल रहे हैं
सोच में बदलाव आ रहा है
NSS से बदल रहा है भारत नये सोच की ओर
बढ़ रहा है भारत बदलाव की ओर
समाज विकास कर रहा है
व्यक्तित्व का निर्माण हो रहा है
निखर रहा है टैलेंट
समाज की हर गलियों से
NSS से बढ़ रहा है भारत उन्नति की ओर
बढ़ रहा है भारत विकास की ओर
हम समाज सेवक बन गए हैं
हम समाज पोषक बन गए हैं
साथ - साथ बन गए हैं पर्यावरण संरक्षक
NSS से बढ़ रहा है भारत सेवा की ओर
उभर रहा है भारत नये स्वरूप की ओर
नये स्वरूप की ओर #एक कविता राष्टीय सेवा योजना की
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile