Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर उपदेश कुशल बहुतेरे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर उपदेश कुशल बहुतेरे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर उपदेश कुशल बहुतेरे.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#पर उपदेश कुशल बहुतेरे #City #Society

read more
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नगर रोको स्वच्छ रखने पर विशेष ध्यान दे रहे सुंदर मैंने नगर निगम तथा गुरु ग्राम महानगरपालिका की कार्यालय को रात में वह चक निरीक्षण किया फिर अधिकारियों के साथ बैठक विकी मुख्यमंत्री के संरक्षण और बैठती प्रतिफल तो बाद में सामने आए लेकिन लिए नर्वस विद्वान है कि हरियाणा के नगर जिसके 10 सिर सोच नगर में कभी अपना स्थान नहीं बना पाए उनमें प्रदेश के नगर शीशे 10 नगरों की सूची सम्मिलित होने पर गर्व के अनुभूति करते हैं तो हरियाणा के लोग यह संकल्प क्यों नहीं लेते की हम अपने नगर खुश सोच बनाएं और इस पर रहे मुख्यमंत्री मोचन रोशन किया अधिकारियों के साथ विचार विवश किया ठीक है होना चाहिए लेकिन हमारा नगर स्वच्छ रहे इसकी चिंता तो सभी को करनी चाहिए उस नगर के नगर निगम नगर पालिका अथवा नगर परिषद को तो इस प्रति दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए दक्षिण भारत के नगरों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो उत्तर भारत के नगरों की अपेक्षा बहुत अधिक साफ-सुथरे रहते हैं उनके नगर इसलिए साफ-सुथरे रहते हैं कि स्वच्छता वहां के निवासियों की प्राकृतिक बन चुकी है हमारे यहां स्वच्छता को लेकर कोई चिंता नहीं करता ऐसी बात नहीं है सब करते लेकिन घर तक ही

©Ek villain #पर उपदेश कुशल बहुतेरे

#City

Mukesh Poonia

झाँक रहे है इधर उधर सब। अपने अंदर झांकें कौन? ढ़ूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां। अपने मन में ताके कौन? सबके भीतर दर्द छुपा है। उसको अब ललकारे कौ #Poetry

read more
झाँक रहे है इधर उधर सब।
अपने अंदर झांकें कौन?

ढ़ूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां।
अपने मन में ताके कौन?

सबके भीतर दर्द छुपा है।
उसको अब ललकारे कौ

Durga Shakti

जय श्री कृष्णा जय माता दी मन की बात ..... झांक रहे हैं इधर उधर अपने अंदर झां #nojotophoto

read more
 जय श्री कृष्णा जय माता दी


                         मन की बात

               .....                      झांक रहे हैं इधर उधर अपने अंदर झां

Babul Inayat

जन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि पूर्व सांसदों की पेंशन पर कुल 70,50,00000 रु (70 करोड़ 50 लाख ) वार्षिक खर्

read more
जन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि पूर्व सांसदों की पेंशन पर कुल 70,50,00000 रु (70 करोड़ 50 लाख ) वार्षिक खर्च किया जाता है। ज्ञात हो कि सांसदों की न्यूनतम पेंशन 25000 प्रतिमाह होती है। जिसमे 5 वर्ष से ज़्यादा कार्यकाल के लिए अगले हर वर्ष पर 2000 रु प्रति माह अतिरिक्त वृद्धि होती है।

यहाँ तक तो सब ठीक है। अब असली खेल की तरफ ध्यान दीजिए। जब लोकसभा सचिवालय से कुल पेंशनर सांसदों की संख्या पूछी गयी तो जबाब 3849 बताया गया। इसी प्रकार राज्यसभा के पेंशनर्स एमपी की संख्या 847 बताई गई। कुल मिलाकर योग 4796 हुआ। 

ठीक यही संख्या जब पेंशन देने वाले केंद्रीय पेंशन लेखा विभाग से पूछी गयी तो जबाब चौंकाने वाला था। इस विभाग के अनुसार लोकसभा के कुल पेंशनर्स एमपी 1470 और राज्यसभा के कुल पेंशनर्स 708 हैं। जिनका कुल योग 2170 है।

गौर कीजिए सचिवालय कुल पेंशनर्स सांसदों की संख्या 4796 बता रहा है और वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाला केंद्रीय पेंशन लेख विभाग ये संख्या 2170 बता रहा है। अब सवाल ये है कि दोनों की संख्या के अंतर 2618 वाले पेंशनर्स एमपी कौन हैं ? ये बहुत बड़ा घोटाला प्रतीत होता है।

ये वो देश है जिसमे करोड़ों रु का विज्ञापन देकर आम जनता से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की जाती है। रेलवे में सफर करने वाले लाखों बुजुर्गों से सब्सिडी छीन ली जाती है और राहुल बजाज, संजय डालमिया जैसे उद्योगपति पूर्व सांसद की पेंशन पाते हैं। काश आर्थिक रूप से मजबूत पूर्व सांसदों, विधायकों को भी पेंशन छोड़ने के लिये कहा जाता ! कहावत भी है कि 'पर उपदेश,कुशल बहुतेरे । जन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि पूर्व सांसदों की पेंशन पर कुल 70,50,00000 रु (70 करोड़ 50 लाख ) वार्षिक खर्

~आचार्य परम्‌~

पर उपदेश #विचार

read more
हमलोगों के पास ज्ञान का खज़ाना भरा पड़ा है.पर हम इस खज़ाने को व्यर्थ हीं दुसरों पर लुटाते रहते हैं.बुद्धिमान तो वही है जो इस खज़ाने का उपयोग स्वयं के लिए करता है।

©परम् वै पर उपदेश

Diwan G

परखा तो बहुत लोगों ने मुझको,
पर किसी ने मुझे समझा नहीं।
मुझे गिराने की कोशिश तो थी
पर मैं उनसे कभी उलझा नहीं।
मैं बस जलता रहा दिए की तरह,
नफरत की आँधियों से बुझा नहीं।
रौशन करता रहा अपनी दुनियाँ,
कर्म से बढ़कर कोई पूजा नहीं।
यूँ तो सफर में साथी बहुतेरे थे,
रब से बढ़कर हमदम दूजा नहीं।।

©Mahar Hindi Shayar #माहर_हिंदीशायर #बहुतेरे

#CalmingNature
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile