Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जश्ने सैलानी सैलानी है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जश्ने सैलानी सैलानी है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जश्ने सैलानी सैलानी है.

    PopularLatestVideo

जीtendra

चाहतें आज भी हैं मुझे मेरे सो जाने की,
कमबख्त आती ही नहीं मुझे सुलाने को... #कमबख्त #सुलाने #सुलाना

Parasram Arora

सैलानी नदिया..... #विचार

read more
पहले सैलानी  नदियों  का अस्तित्व  सुरक्षित्त. था..
ज़ब तक उन्हे  वनो  का संरक्षण  प्राप्त था. l 
जबकि. नदियों संग चलते चलते वन  भी उदास  हो चुके है क्योंकि वृक्षों के कटने से  वे भी
अपना अस्तित्व खोते जा रहे  है 
अब वे नदिया  उदास मैदानों  से  गुजरने लगी  थीं. l. 
जबकि मैदानी  इलाको की बस्तियों के  नागरिको ने
उन नदीयौ  क़ो  मैल और गंदगी के ज़हर से
प्रदूषित कर दिया  हैl और  अब  उनकी रुग्नता
के उपचार के  लिये उन नदियों क़ो सुयोग्य  
चिकतसको  के हाथ में  सौपना  j लाज़मी. हो गया .है

©Parasram Arora सैलानी नदिया.....

माधुरी"मुस्कान"शर्मा

जश्ने जन्नत

read more
एक दुल्हन सरीखी सजाई गई।
हाथ फूलो की मेहंदी लगाई गई।।

बाद चौदह बरस जश्न ए जन्नत हुआ,
राम आये दिवाली मनाई  गई।



💓शर्मा परिवार की तरफ से आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं💓 जश्ने जन्नत

Imran Ali Imran

समलानी

read more
इमरान सलमानी समलानी

Nanhe Choudhary

चलो जश्न मनाते है

read more
चलो आज जश्न मनाते है
अपने भारत माँ के
चरणों मे शीश नवाते है,
चलो आज जश्न मनाते है
ले प्रण,
मजहब नही आये आड़े आये
जशनमाहोल मे,
आखिर हमसब है तो
इसी मातृभूमि की संतान,
चलो मिलजुल कर 
15 अगस्त मानते है। चलो जश्न मनाते है

Escriptor_trodde

जश्ने आज़ादी पर तिरंगा सबने फहराया है। #RepublicDay #escriptor_trodde

read more
India quotes  *जश्ने आज़ादी पर तिरंगा सबने फहराया है।*


15 अगस्त, 26 जनवरी को
तिरंगा सबने फहराया हैं। 
भारत देश की अज़ादी का
जश्न सबने मनाया हैं।
आजाद भारत में क्यों
नारी हैं आजाद नहीं?
अंधेरा होने के डर से
वो घर में ही कैद रही।
दरिंदगी के ख़ौफनाक नजारें
मूक बन देखे हैं सबने, 
मदद को ना बड़ा कोई भी
मोमबत्तियां राख कर लाखो
 शोक जताया हैं सबने।
 फिर आजाद कह कर खुद को
तिरंगा फहराया हैं सबने।
हैवानियत थी उसमें इतनी
कि सोचा नहीं एक पल भी उसने
जला कर के जिस्म किसी का
बदला अपना लिया था उसने।
जलती रही, झुलसती रही,
बड़ा दर्दनाक वो मंजर था
फोटो, विडियो बना सभी ने
खूब आनंद उठाया था।
और जश्ने आजादी पर
 तिरंगा सबने फहराया हैं।
नेताओं की तो बाते बड़ी हैं
अनगिनत फाइलें पेन्डिंग पड़ी हैं।
आन्दोलन, अनशन, नारे
 झूठे वादो की तो लिस्ट बड़ी हैं।
आखिर भ्रष्टाचार और घोटालों से
इन्हें फुर्सत ही कब मिली है।
जनता से लूट के रुपया
ये जो अपनी जेब भरी हैं। 
नोटबंदी हो गयी अचानक
अब सबकी खटिया खड़ी हैं।
अच्छे दिन के वादे से
पांच साल देश चलाया हैं
कुछ भी नही बचा है अब तो
श्री राम को ढाल बनाया है।
और जश्ने आजादी पर
 तिरंगा सबने फहराया हैं।
कभी चीन ने, कभी पाक ने
जंग को ललकारा हैं
भारत के वीर जवानों ने
खूब सबक सिखाया हैं।
माँ के चरणों में अपना
शीश भेट चढ़ाया हैं।
शहीद जवानों को 
सदैव नमन हमारा हैं। 
भारत माँ के सपूत बन
रक्षा का वचन निभाया है।
सत्य कहे तो सिर्फ इन्ही के कारण
आज भारत आजद हमारा हैं।और जश्ने आजादी पर
सबने गर्व से तिरंगा फहराया हैं।

©शताक्षी
@escriptor_trodde #NojotoQuote जश्ने आज़ादी पर तिरंगा सबने फहराया है। 
#republicday
#escriptor_trodde

M.S Rind"

जश्ने आज़ादी #AzaadKalakaar

read more
#AzaadKalakaar अमर शहीदों की गाथा गायेंगे,
 जश्ने आज़ादी हम मनायेंगे..
खुद हो कर कुर्बान,कर गए हमे आजाद..
उन परवानों, आज़ादी के दीवानों 
को शीश नवाएंगे....
अमर शहीदो की ........जश्ने आज़ादी .......

जाति- धर्म से ऊपर उठकर,खुद को 
मातृभूमि के नाम किया... 
एकता अखंडता बनाए रखना,सबको 
ये पैगाम दिया..... 
उन परवानों की याद दिलायेंगे.....
अमर शहीदो की  गाथा गायेंगे...
जश्ने आज़ादी हम मनाएंगे..........

©M.S  Rind" जश्ने आज़ादी 
#AzaadKalakaar

Praveen Jain "पल्लव"

विश्व मे अराजकता फैलाती है

read more
पल्लव की डायरी
भोगवाद की लालसा निठुरता के गीत गाती है
दुनिया मुठ्ठी में करने के लिये
षड्यंत्रों के खेल रचाती है
छीन लेती शान्ती
धीमे जहरों से वश में करके
बीमारियों के लेबल तय कराती है
दवाओं का व्यापार कर
दुनिया मे गरीबी बढ़ाती है
कमीशनों से  नेता और सरकारें खरीद 
नीतियाँ अपने हित मे बनवाती है
लाशो से शर्मसार मानवता
कम्पनियाँ सौ सौ गुना मुनाफा कमाती है
शान्ती की स्थापना का नाटक करती
वर्ल्डबेंक अपनी जेब मे रख
विश्व मे अराजकता फैलती है
                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" विश्व मे अराजकता फैलाती है

मोहम्मद मुमताज़ हसन

#जश्न मनाओ नया साल आया है #शायरी

read more
Happy New Year जश्न मनाओ कि नया साल आया है
 कसमें, नए इरादे का ख्याल आया है

 लेकर सबको साथ   चलना होगा
मुल्क की एकता का सवाल आया है

भेद मिटना चाहिए जात-धरम का
ख़ौफ़ लेकर फिर बवाल आया है

कुर्बान हो सिर्फ वतन के वास्ते
नई नस्लों में जो उबाल आया है #जश्न मनाओ नया साल आया है

Raushni Tripathi

मुझे तुम को सुनानी है मुकम्मल दास्ताँ अपनी अधूरी दास्ताँ सुन कर सितारो तुम न सो जाना ~कौसर सीवानी #Rose

read more
मुझे तुम को सुनानी है मुकम्मल दास्ताँ अपनी
अधूरी दास्ताँ सुन कर सितारो तुम न सो जाना
~कौसर सीवानी 




















  .

©Raushni Tripathi मुझे तुम को सुनानी है मुकम्मल दास्ताँ अपनी
अधूरी दास्ताँ सुन कर सितारो तुम न सो जाना
~कौसर सीवानी

#Rose
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile