Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिवाळी किल्ला का बनवतात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिवाळी किल्ला का बनवतात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिवाळी किल्ला का बनवतात.

    PopularLatestVideo

Diwan G

और बताओ भाई....
पिछली बार तो दिवाला निकल गया था।
इस बार की दिवाली में क्या इरादा है...?

©Diwan G #दिवाली #Meme #दिवाला

Kavita jayesh Panot

वो रेत का टिल्ला

read more
वो रेत का टिल्ला ,
जिस परअक्सर बैठने से डरती थी,
चुन चुन के कदम रखा करती थी।
ऐसे उन रिश्तों की यादों के किस्से ,
आज दिल के ,
अखबार में छपे है।
दाम बहूत ही कम है ,
थोड़े से कागज अब भी नम है।

कोशिशों के बांध बना अक्सर ,
मजबूत करने का वो नाकामियाब प्रयास किया करती थी।

गुस्से को भूल जाती थी ,
अपमानों के घुट भी पी लेती थी,
अपने जहाँ में एक मूर्ति खुद की  बना,
आघातों के पानी से नरम पड गयी माटी को,
एक सुन्दर आकार देने की कोशिश किया करती थी।
जान गई थी सब कुछ निरर्थक है,
सार्थक कर सकूँ इसे हर बार।
जज्बातो के कुछ धागों में,
 रिस्तो को बांध लिया करती थी।
में अक्सर अपने मै से,
 इस कशमकश का सवाल किया करती थी।
वो रेत का टिल्ला जिस पर बैठने से ,
अक्सर डरा करती थी
उसी पर बैठ किसीका ,
इंतजार किया करती हूं।
(कविता जयेश पनोत) #वो रेत का टिल्ला

Rushikant Adhav

आपणास व कुटुंबीयांस 
धनत्रयोदशी, लक्ष्मीपूजन,
बलिप्रतिपदा, दिपावली पाडवा 
आणि भाऊबीज च्या हार्दीक शुभेच्छा #दिपावली #दिवाळी #दिवाली #मराठी #marathisan #marathi #marathifestval #marathimessage

Alok Vishwakarma "आर्ष"

पैसे खर्च करने में मुझे कोई तक़लीफ़ नहीं,
दिवाली पर पैसे जलाने में हाँ!! तक़लीफ़ होती है

जिन्हें पटाखे जलाने की आदत है दिवाली के नाम पर,
वो मुझे कहते हैं कि मुझे पैसे की अहमियत मालूम नहीं #दिवाली #दिवाला #alokstates #पैसे

Deepali Singh

तोहफ़ा दिवाली का #कविता

read more
तोहफा दिवाली का
तु मान को क्या समझेगा
नवाजा है जो अपमान हमेशा
दिवाली का ख़ास उपहार दिया
तोहफा तो बड़ा यादगार दिया
आज के दिन जो आग लगाया
यूँ खुद को तुने क्यों जलाया
सीरत अपनी जो बेशर्म बनाये
किरदार ये तुझपर खुब भाये
अदाकारी भी बखूबी निभाया
अकड़ से क्या रुआब दिखाया
जूते चप्पालों से मान बढ़ाया
गिर गया इतना सबको दिखाया
थप्पड़ उठाकर औकात बताया
गुर्राते आँखों ने ज़ोर धमकाया
इतना भयावह रूप ना भाये
डर लगता है तुझसे ऐ विधाता मेरे
जो नग्नता अपनी शर्मशार कराये
कैसे उससे हम नज़रें मिलाएँ
क्या मिलता है यूँ पेश आके
होश न खो तु जोश में आके
वक़्त है अभी ख़ुद संभल ले
फ़िर वक़्त न देगा तुझे संभलने
बड़ी बेशर्मी से है सबको तु घेरे
मुझे तो घिन्न आती है नाम से तेरे

©Deepali Singh तोहफ़ा दिवाली का
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile