Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गहोई समाज अंकिता सुहाने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गहोई समाज अंकिता सुहाने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गहोई समाज अंकिता सुहाने.

    PopularLatestVideo

Monika jayesh Shah

समा हैं.. सुहाना #vacation #कविता

read more
मस्त समा
मस्त-मस्त पवन
हिलोरे देती हवा
महका हैं..मेरा मन
खुशबू ए फिजा 
धरती पर हल्की -हल्की 
बारिश की बूंदें बिखेरे
सौंधी-सौंधी माटी की खुशबू!
दिलकश नजारा
अति सुहाना 
दिल को महकाये!
मेरा मन गद-गद की भांति
हल्की फिजा में उड़ने को चाहे!

©Monika Shah समा हैं.. सुहाना

#vacation

Ek villain

#समान नागरिक संहिता #kissday #Society

read more
यह अच्छा हुआ कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन देशों की खरी-खरी सुनाई जो कर्नाटक में उभरे विवाद विवाद को लेकर भारत को बने देने को उतावले हो रहे हैं यह भारत का आंतरिक मामला है और किसी भी देश को यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं यह हास्यास्पद है कि वह पाकिस्तान की भारत की नसीहत देने की कोशिश कर रहा है जहां अल्पसंख्यकों का ना होना जीना मुहाल है बल्कि जो भाषण दमन के कारण खत्म होने के कगार पर पहुंच गया था ऐसे समय जब हिजाब विवाद को लेकर देश में बहस का दौर जारी है और कर्नाटक उच्च न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा हो रही है तब यह उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिर से सत्ता में आने पर वह समान नागरिक संहिता का निर्माण करने की दिशा में कदम उठाएंगे इस विरोध दलों को आप समझ से परे क्योंकि धामी कोई नई अनोखी बात नहीं कह रहे ना केवल 1 दिन थे कि संविधान नीति निर्देशक तत्व में समान नागरिक संहिता की भविष्य तय की गई है बल्कि गर्व है यदि गांव में समान नागरिक संहिता लागू हो सकती है तो अन्य राज्यों में क्यों नहीं वास्तव में आज की आवश्यकता यह है कि केंद्र सरकार तक निर्माण करने की दिशा में अपना कदम बढ़ाए ठीक है कि केंद्रीय कानून मंत्री ने हाल ही में यह सुनिश्चित किया है

©Ek villain #समान नागरिक संहिता

#kissday

Ek villain

#dost #समान नागरिक संहिता #Society

read more
जरूरी है समान संहिता सफलतापूर्वक समान नागरिक संहिता को देश में राजनीति की मुख्यधारा में परिवर्तित करने का सहारा ना प्रयास करता है जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं भाजपा उस विषय को बहुत प्रभावशाली तरीके से इसको जनता के बीच ले जा रही है इसको जनता भरपूर समर्थन भी दे रही है जबकि सभी विपक्षी दल बिना सोचे समझे अपनी दृष्टि करण की राजनीति के वशीभूत होकर इसका विरोध कर रहे हैं

©Ek villain #dost #समान नागरिक संहिता

praval jadon

सुहाने थे सुहाने ही रहे ।।। #WritersSpecial

read more
mute video

Nirankar Trivedi

सुहाने मौसम में कोई सुहाना सफर हो, चाय की तलब हो बाहों में हमसफर हो।

read more
सुहाने मौसम में कोई सुहाना सफर हो,
चाय की तलब हो बाहों में हमसफर हो।

©Nirankar सुहाने मौसम में कोई सुहाना सफर हो,
चाय की तलब हो बाहों में हमसफर हो।

Ek villain

#समान नागरिक संहिता जरूरी #selflove #Society

read more
बाज आए विवाह जनकारी राजनीतिक से शीर्षक लेख में संजय गुप्ता ने वर्तमान भारतीय राजनीति की बिल्कुल समीचीन व्याख्या की है वैसे कहने के लिए हमारे देश में सबको बराबर का दर्जा दिया गया है लेकिन वास्तविक इसे उल्टा है भारत के कुछ राजनीतिक दल वोट पाने के लिए एक वर्ग विशेष को भड़काने और उसका निश्चित साबित करने में जी-जान लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अल्पसंख्यकों के मन में जितना भी पैदा कर ले जाए तो उन्हें बोलो बंद कर कर एकमुश्त वोट हासिल करने में उन्नति ही आसान होगी स्वतंत्र के बाद से देश की एक बड़ी जनसंख्या को अल्पसंख्यक वादा कर उनकी तरफदारी करने का अध्यक्ष पर कार्रवाई शुरू हो गया है उसे देश के बहुसंख्यक हिंदू को भी अंदर से भयभीत होने के लिए मजबूर कर दिया गया है और अल्पसंख्यक वादा द्वारा कहीं उसे ना समझी तो नहीं कहा रहे वास्तव में अंतरराष्ट्रीय में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक शब्दों के इस्तेमाल में लोगों को एक-दूसरे से दूर करने का ही काम किया है देश में अल्पसंख्यक वादे की आवश्यकता तभी पड़ती है जब भारत हिंदू राष्ट्रीय होता है और धर्म विलम बनियों को दो में दर्जे का नारा लगाना जाता है आज कोई मुसलमानों को प्रति पीड़ित साबित करने का उदाहरण है कोई देश के संसाधनों पर हमला हक नहीं बता रहा क्या यह अच्छा हुआ कि देश के संसाधनों पर सब के बराबर का हक सुनिश्चित किया जाए

©Ek villain #समान नागरिक संहिता जरूरी

#selflove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile