Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ग़ज़ल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ग़ज़ल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग़ज़ल.

    PopularLatestVideo

Abhay Bhadouriya

बातें अधूरी है सब ,बात छोड़ दो
जाने दो मुझे ,मेरा हाथ छोड़ दो

कब रोका मैने, तुमको जाने से
दिल के मगर जज्बात छोड़ दो

क्या कशमकश है ,अजीब देखो
रहने दो, इश्क की  बात छोड़ दो

ख़ाली है हर मकान अब यहां पर
देखो ,कोई दिखे तो गुलाब छोड़ दो

बैठे हैं कब से तेरे जो इंतजार में
सुनो, साकी बोतल में शराब छोड़ दो #abhaybhadouriya 
#gazal #ग़ज़ल #ग़ज़ल_अभ्यास

kavi manish mann

ग़ज़ल
मासूम परिंदा

मेरे हमदर्द मेरी जान के दुश्मन बन बैठे।
मिलाकर दुश्मनों को मेरे मेरी कत्ल कर बैठे।

लेकर घड़ियाली आंँसू वो मेरी मय्यत में आए थे।
जो हमदर्द थे कत्ल कर फिर हमदर्द बन बैठे।

गिरगिट के शहर में महफ़िलें आज फिर सजी हैं।
कोई मासूम परिंदा फिर न शिकार बन बैठे।

जो ख़ुद को कभी बेहद शरीफ़ बताते थे "मन"
वही वहशी दरिंदे आज फिर भेड़िए बन बैठे। #ग़ज़ल 
#गजल_अभ्यास 
#ग़ज़ल_नामा 
#मासूम_गुनाहगार 
#परिंदा

Sachin Ratnaparkhe

"हकीकत-ए-ग़ज़ल"
ये लब खामोश है फिर भी बहुत कुछ बोल देते है,
बिना बोले ही मेरे राज-ए-हाल-ए-दिल खोल देते है।

ये यारो की हमदर्दी से तन्हाई महसूस नहीं होती,
वो असहाय सी बैचेनी में भी मस्ती घोल देते है।

अधूरा है तराजू-ए-इश्क पर इल्म-ए-वजन-ए-जज्बात, 
जहां किसे है तौलना होता और किसे वो तौल देते है।

जो जुदाई या तन्हाई में बिना शर्त देती हो साथ,
उसी जाम का यह लोग हमेशा बेहद कम मोल देते है।

हर परिस्थितियां हमारा हमेशा साथ नहीं देती,
जलती है शमा तब ही जब उसे माहौल देते है।

यही हकीकत-ए-ग़ज़ल है जो नापे शब्दो से गहराई,
उसी गहराई की बाते भी अक्सर उड़ा मखौल देते है। #ग़ज़ल_ए_व्यंग्य

Chanchal Hriday Pathak

mute video

A̷l̷f̷a̷z̷

mute video

Bilal Aabid

mute video

Raunak (Srijan)

कुबूल जो हो मेरी इज़हार-ए-मोहब्बत
ग़मों से भरी उसकी पेशानी ना रहे
इश्क़ उसे हम क़यामत तक करेंगे
चाहे फिर ये उम्र ये जवानी ना रहे

बांहों में थाम लो कुछ इस तरह
वक़्त रुक जाए उसमें रवानी ना रहे
होंठों से छू लो मेरी दास्तान-ए-मोहब्बत
वो ग़ज़ल हो जाए कोई कहानी ना रहे

तेरी मोहब्बत का जाम है मेरी आंखों में
के मुश्किल तेरे बग़ैर ज़िंदगानी ना रहे
 ऐसे नशे में हूं गर डूब जाऊं तो दरिया 
शराब-शराब हो जाए उसमें पानी ना रहे #ग़ज़ल_ए_मोहब्बत

Mahesh Verma

mute video

Abhay Bhadouriya

किसी कोने में कुछ बचा रह जाएगा
मिटा ना सकोगे वो समा रह जाएगा ।

मत करो कोशिश मुझसे दूर जाने की
जो गया मैं फिर, बचा क्या रह जाएगा ।

जला दो तुम ख़त सारे मेरी मोहब्बत के
फिर भी वो नाम वाला हिस्सा रह जाएगा ।

होगा ज़िक्र जब भी तुम्हारा महफ़िल में   
सबके ज़ेहन में मेरा किस्सा रह जाएगा । #ग़ज़ल #ग़ज़ल_अभ्यास 
#gazal  #रह_जाएगा 
#किस्सा  #मोहब्बत  
#abhaybhadouriya   

#IITKavyanjali #IITROORKEE

Vikas Sahni

अब और अधिक न रुलाओ।
जहाँ भी हो प्रिय, आ जाओ।

दिल  के  पंख  भीग  चुके  हैं 
उड़ता नहीं है, पंख-सुखाओ।

घुमाऊँगा कल्पना के नभ में
इक वार मुझे अपना बनाओ।

मेरा यह सपना भी अपूर्ण है
मेरे साथ बैठो, खाना खाओ।
                          ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #ग़ज़ल_अब_नहीं_तू_चाहिए

#SAD
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile