Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चापलूसी के तरीके Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चापलूसी के तरीके from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चापलूसी के तरीके.

    PopularLatestVideo

immitalishrivastava

लोग जो कहते हैं कि देखो ये लड़की इतनी रात में घूम के आयी है.. इसके कपड़े तो देखो जैसे शर्म बेच खायी है,माँ बाप की इज़्ज़त का इसे कोई ध्यान नहीं #कविता

read more
लोग जो कहते हैं कि देखो ये लड़की इतनी रात में घूम के आयी है.. इसके कपड़े तो देखो जैसे शर्म बेच खायी है,माँ बाप की इज़्ज़त का इसे कोई ध्यान नहीं है, ये तो गाली भी देती है भैया करती किसी का सम्मान नहीं है!
लड़की -
माना आप उम्र में मुझसे बड़े हैं,
मुझसे ज्यादा तजुर्बा लिए खड़े हैं..
पर 2019 में आकर भी आपकी नियत खोटी है..
मेरे कपड़ो से ज्यादा शायद आपकी सोच छोटी  है..
हाँ मैं देर रात भी घूमने जाती हूँ,
मैं बेझिझक बोलती बताती हूँ..
हम अपने लिए सपने भी खुद देखते और राहें भी खुद चुनते हैं,
देखिए कितनी गजब आजादी है मेरी जो आप जैसे लोग बिना आग के जलते और भूनते हैं,
माना में देर रात तक जागती हूँ, पर किसी के कपड़ो से उसका चरित्र नहीं आंकती हूँ,
कभी भी अपने परिवार के  नहीं जाती खिलाफ हूँ,
गलती करने वालो को अक्सर कर देती माफ हूँ,
बात मेरी इज़्ज़त की हो तो खुलेआम लोगो की बदतमीज़ी को फाड़ती हूँ,
मैं कितना भी घूमूं, कैसे कभी रहूँ,पर किसी का 
हक़ नहीं मारती हूँ,
आप प्यार से बात कीजिये हम भी प्यार से पेश आएंग
मैं मेहनत से चाहती पाना सब कुछ चापलूसी के तरीके मुझको नहीं आएंगे,
आप स्वाभिमान गिरा कर देखिए मैं तरीके से उतारूंगी आपकी आरती,
मैं आज की लड़की हूँ, आप एहसान कीजिये मैं एक बार को एहसान उतार दूँगी आपका,
पर मैं उनमे से नहीं जो प्यार और दिल्लगी के नाम पर कपड़े रहूँ उतारती..
कपड़ो से चलता चरित्र का पता तौबा आप जैसा किसी को भरम न हो..
आज का जमाना जहाँ बस बदतमीज़ी होती लड़कियों के साथ मैं तो खुल के कहती हूँ खुद हमारी आंखों में प्यार हो पर शरम न हो..
बोल कर नहीं करते हम वादाखिलाफी हैं,
अच्छे हैं बुरे हैं जैसे भी हैं हम खुद के लिए काफी हैं।। लोग जो कहते हैं कि देखो ये लड़की इतनी रात में घूम के आयी है.. इसके कपड़े तो देखो जैसे शर्म बेच खायी है,माँ बाप की इज़्ज़त का इसे कोई ध्यान नहीं

Raman Dixit

मेरे लहजे में जी हुजूर न था,
इससे ज्यादा मेरा कुसूर न था.!! #चापलूसी

डॉ. प्रदीप सुमनाक्षर

चापलूसी

read more
 चापलूसी

avinash gupta

चापलूसी

read more
करके चेहरे की झूठी तारीफ़ें ,
वो साहब के सिपहसालार हो गये,
हमने ज़रा सा आईना क्या दिखाया,
हम तो सबसे बड़े गुनाहगार हो गए।। चापलूसी

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

चापलूसी #

read more
Can you just talk , ऐसा क्या था कि जो शेर बन के रहते थे,
 उन्होंने ज़मीर बेच दिया चापलूसी  के लिए, चापलूसी #

Parasram Arora

चापलूसी.......

read more
परमात्मा  क़े  सामने  ज़ब  हाथ फैलाते है
तो हम मांगते  क्या है?
संसार ही मांगते है  और हमारी  प्रार्थना 
खुशामद जैसी होती है
इसीलिए तो  प्रार्थना को स्तुति. कहा जाता है    कि तू महानहै  कि  तू पतित पावन  है
यहहम किस  पर  मखन  लगा रहे है?
इस संसार मे ही  हमने  सीखा है मखन  लगाना
जिनके  अहंकार को हम जरा सा  फुसलाते है
उनसे फिर जो भी हम काम   करवाना चाहे  करवा
सकते हैँ......
गधों को  घोड़ा कहो  वे प्रसन्न हो जाते हैँ
रास्ते मेहमारा  बिना बत्ती का  स्कूटर पकड़ा जाए तो
संत्री को इंस्पेक्टर  कह दो  तो  वो भी  तुरंत
छोड़  देता है

©Parasram Arora चापलूसी.......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile