Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हरा होता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हरा होता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरा होता.

    PopularLatestVideo

FIROZ KHAN ALFAAZ

शम्माओं को इल्ज़ाम न दो, उनका तो काम जलाना है ! -1 लहरों का ठिकाना कोई नहीं, कश्ती के किनारे होते हैं ! -2 दुनिया से जो मैंने सीखा है, काग़ज़

read more
शम्माओं को इल्ज़ाम न दो,
उनका तो काम जलाना है ! -1

लहरों का ठिकाना कोई नहीं,
कश्ती के किनारे होते हैं ! -2

दुनिया से जो मैंने सीखा है,
काग़ज़ पे नक़्ल कर देता हूँ -3

ठोकर के सिवा क्या पायेगा,
पत्थर की इबादत ठीक नहीं ! -4

न अपनी छत न अपनी ज़मीं है,
शहर में एक मकाँ सा हो गया हूँ ! -5

ख़िज़ाँ की धूप में झुलस कर,
शजर एक सायबाँ सा हो गया हूँ ! -6

जहाँ कोई क़दम न पहुँचा हो,
‘अल्फ़ाज़’ की वही तो मंज़िल है ! -7

बात उसकी चली तो ये याद आ गया,
इश्क़ मैं भी तो अब उससे करता नहीं ! -8

तुझको भी कोई मेरी ख़बर देता,
काश ज़ख़्म तेरा भी कोई हरा होता ! -9

ज़िन्दगी तरह-तरह से आज़माएगी,
तुम भी हर क़िस्म की तैयारी रखना ! -10


©® फिरोज़ खान अल्फ़ाज़
नागपुर ,प्रोपर औरंगाबाद,बिहार
स0स0-9231/2017 शम्माओं को इल्ज़ाम न दो,
उनका तो काम जलाना है ! -1

लहरों का ठिकाना कोई नहीं,
कश्ती के किनारे होते हैं ! -2

दुनिया से जो मैंने सीखा है,
काग़ज़

FIROZ KHAN ALFAAZ

इसका हिसाब चुकाना होगा, ये ज़िन्दगी एक उधारी है ! - 1 चादर में समेटो पैरों को, क़िस्मत में था जितना, हासिल है ! - 2 बात घर की निकल जाये बाहर

read more
इसका हिसाब चुकाना होगा,
ये ज़िन्दगी एक उधारी है ! - 1

चादर में समेटो पैरों को,
क़िस्मत में था जितना, हासिल है ! - 2

बात घर की निकल जाये बाहर,
इतना भी दोस्ताना बुरा है ! - 3

न अपनी छत न अपनी ज़मीं है,
शहर में एक मकाँ सा हो गया हूँ ! - 4

ज़ख़्म न देते मगर मिलते तो सही,
ज़ख़्म पुराना ही कोई हरा होता ! - 5

साथ अपने वो सब राहतें ले गया,
इन लबों से हँसी लापता हो गई ! - 6

तेरी बाहों से जो मुझको रिहा कर दे,
ऐसी आज़ादी में भला नफ़ा क्या है ! - 7

जाते हुए तुमने कोई क़र्ज़ा नहीं रखा,
इल्ज़ाम सारे हमपे लगा कर चले गए ! - 8

दो किरदार किस तरह वो जी लेता है,
ज़बां पे यारी, छुरी उसकी बग़ल में है ! - 9

जिनकी हिफ़ाज़त में इंसान लगे रहते हैं,
बेशक वो ख़ुदा महज़ पत्थर के हैं ! - 10


©® फिरोज़ खान अल्फ़ाज़
नागपुर प्रोपर औरंगाबाद बिहार
स0स0-9231/2017 इसका हिसाब चुकाना होगा,
ये ज़िन्दगी एक उधारी है ! - 1

चादर में समेटो पैरों को,
क़िस्मत में था जितना, हासिल है ! - 2

बात घर की निकल जाये बाहर

J Narayan

मैं भला किसी का अब और क्या होता, आधी ज़िन्दगी थी, आधा मशवरा होता, मुझे कोई इल्म नहीं मेरी मुस्कुराहट का, गर इसकी सोच में होता तो कहीं बिखरा #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqdada #lifeteachings #bestandworsttogether

read more
मैं भला किसी का अब और क्या होता,
आधी ज़िन्दगी थी, आधा मशवरा होता ।

(Please read the full poem in caption 👇) मैं भला किसी का अब और क्या होता,
आधी ज़िन्दगी थी, आधा मशवरा होता,

मुझे कोई इल्म नहीं मेरी मुस्कुराहट का,
गर इसकी सोच में होता तो कहीं बिखरा

Anjali Sharma

आखिर दुख क्या होता है? ✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍ आओ बताऊँ क्या होता है। इक अनकहा एहसास होता है, जुबां कटी सी होती है, तो कभी बेजुबां होता है। #poem

read more
आखिर दुख क्या होता है? 
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
आओ बताऊँ क्या होता है। 
इक अनकहा एहसास होता है, 
जुबां कटी सी होती है, 
तो कभी बेजुबां होता है। 
मन, गम भरा जाम होता है, 
जो डूबा वो ही गुमनाम होता है। 
वक़्त के पहिये का भाग होता है, 
फंसे तो छूटना मुश्किल होता है। 
और बताऊँ दुख क्या होता है? 
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
दुख में दिल का पलड़ा भारी होता है। 
दिमाग से सोचना आसान न होता है। 
कुछ भीतर टूटने की आवाज सी होती है, 
किसी और को नहीं, खुद को सुनाई देता है। 
धड़कन साथ छोड़ती महसूस होती है, 
हजार कोशिशों से भी दिल नहीं जुड़ता है। 
और बताऊँ दुख क्या होता है? 
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
कभी कभी दिखता नहीं किसी को, 
मुस्कुराहटों में खूबसूरती से छिपा होता है। 
अंजान होते हैं लोग, मरहम भी नहीं लगता, 
खुशनुमा वहम के पीछे जख्म से रिसाव होता है। 
कभी कभी जख्म ताजा नहीं दिखता, 
सिर्फ जख्म का निशां  बाकी होता है। 
हद तो तब होती है, 
जब हकीकत में वो अंदर हरा होता है। 
वक़्त के साथ न जाने कितनी गहरी हो जड़ें, 
शायद वो लाइलाज बीमारी की नींव होता है। 
कभी कभी दुख वक़्त के साथ कम भी होता है, 
पर ये हर जज्बाती के बस में कहाँ होता है।

©Anjali Sharma आखिर दुख क्या होता है? 
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

आओ बताऊँ क्या होता है। 
इक अनकहा एहसास होता है, 

जुबां कटी सी होती है, 
तो कभी बेजुबां होता है।

Anil Ray

🍅🍅 लाल नही काला टमाटर खाइए 🍅🍅 आपने काले टमाटर के बारे में शायद ही सुना होगा। पिछले दो सालों से भारत में इसकी खेती भी शुरू हो गई है। ब्रिटे #कविता #कालाटमाटर

read more
mute video

Gumnam Shayar Mahboob

अभी भी जख्म भरा पड़ा है 
सुखा नहीं है हरा पड़ा है 
सब भूलकर कर रहा गुफ्तगू
गिला शिकवा सब धरा पड़ा है #जख्म #हरा #भरा #गुफ्तगू 
#गिलाशिकवा #धरा #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile