Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भोलू एंड बुलबुले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भोलू एंड बुलबुले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भोलू एंड बुलबुले.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Vivek

mute video

Sunita Shanoo

भोलू मोलू प्रसाद 😁🐒😭

read more
तुमसा कोई नंबर न मिला
जिसकी बातों से
सुकून मिलता भोलू मोलू प्रसाद 😁🐒😭

Vikas sharma

#Messageofthed बुलबुले #Messageoftheday

read more
#MessageOfTheDay ।। अहसास के बुलबुलें ।।

चेहरा है नूरानी , ये किसकी छबि है
अंदर जो है बसा ,अब बाहर भी यही है

जैसे चाहे वैसे ढल जाता है ये पानी
जमा जो हैं तो , कभी बहा भी यही है

ज़ख्म ज़ख्म की बात होती है इस दिल के आँगन में
पिघला है जो ये आज ,कल हुआ पत्थर भी यही है

बड़े गुमां में रहता हैं ये खिलता हुआ गुलाब 
जो निखरा है आज , कल बिखरा भी यही है

अहम ही होते है वो , मायने बदल देते हैं ख़ुद के
नज़रों में कल चढ़ा था जो,आज गिरा भी यही है

हवा ने तो बस किरदार निभाया ,इल्ज़ाम तो बेमानी है
बुझने से जिन हाथों ने बचाया, दीपक से जले भी यही है

अहसास है  पानी के बुलबुलों की तरह आजकल
पल में बन जाते है जो , पल में टूटते भी यही है

@विकास

©Vikas sharma #Messageofthed बुलबुले

Sujata Darekar

ख्वाॅबो का चुलबुला ये दिल लहरों का बुलबुला ये दिल #yqdidihindipoetry #qydidi#qybaba

read more
अरमानो की पैमाइश


रात में देखे ख्वाॅबों को चल देती हूँ पुरा करने
इसी बहाणे जिंदगी से फिर मुलाकात होती है
 
चंद खुशियाँ खरीदना भी अब नही है आसान
जरूरतें पुरी करते करते हयात गुजर जाती है

ख्वाँहिशो का तब भी दामन खाली नही होता
ये ऐसी चीज होती है जो ताज़गी बिखराती है

जानती हूँ शौक और ये पैमाइश अरमानों की
मुद्दत से सँभले पुरजों की बिदाई कहाँ होती है

ये पल, ये समाॅ, ये अदा सजाती हूँ उम्मीदो से
दिवानगी से सरबदर साँसे भी महका करती है
 ख्वाॅबो का चुलबुला ये दिल
लहरों का बुलबुला ये दिल
#yqdidihindipoetry #qydidi#qybaba

paras Dlonelystar

बुलबुले #पारस #हसरत

read more
पानी के बुलबुलें है,बूंदें हसरत की
समंदर में मोहब्बत के बनती ये
और वहीं मिट जाती है बुलबुले
#पारस #हसरत

Anita Agarwal

बुलबुले सी जिंदगी

read more
*बुलबुले सी जिंदगी *

कितना दुखदाई है ना किसी का* है * से "थे" हो जाना
उस रास्ते चले जाना जहां से जाकर किसी को नहीं आना

किस परिस्थिति मे आज सारी ये दुनिया आ गई है
हँसती खेलती जिंदगी महामारी के गर्त मे समा गई है। 

कौन जाने क्या होगा कल बड़ा अनिश्चित सा समय है ये
कौन अचानक छोङ जाएगा बेख़बर सा भय है ये।

मानो अब तो वक्त ही नहीं बिछड़ों को याद भी करने का
कब आ जाए पड़ाव आखिरी हँसते खेलते मरने का। 

स्तब्ध से रह जाते हैं बस किसी अपने का जाना सुनकर
बुलबुले सी हो गई है जिंदगी जाने कब ये जाए गुजर।

ना कांधा नसीब है ना गले लगाकर सांत्वना
मन को मज़बूत बनाकर पहाड़ से दुख को पड़ रहा सहना

इंसान हुआ है बेबस जानवरों सा, पिंजरे में कैद जिंदगी हो गई है
ऐसे मे किसी की निस्वार्थ सहायता करना सबसे बड़ी बंदगी हो गई है। 🙏🙏

©Anita Agarwal बुलबुले सी जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile