Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नवम्बर छुट्टियों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नवम्बर छुट्टियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवम्बर छुट्टियों.

    PopularLatestVideo

anjaan shayar

फ़िर से तेरी यादों का मेरे दिल में जो 
उठा बवंडर है....

वही मौसम वही सर्दी
अफ़सोस के तुम साथ नहीं
पर वही दिलकश नवम्बर है..

@dil ki dairi #नवम्बर

Naurang S

नया दिन,नया सवेरा,
नई उम्मीदें, नई आशाएं,
मीठी मीठी सर्द हवाएं,
अन्धकार को मिटाते दीप,
त्योहारों की खुशियां,
नई खुशियां और नई उमंगे,
कुछ खुद के ही खुद से  वादे,
हा मेरा नवम्बर थोड़ा अलग है #नवम्बर

Manmohan Dheer

नवम्बर

read more
तुम कहते हो न कि नवम्बर कुछ ख़ास होता है
सच कहते हो शायद कोई आसपास होता है नवम्बर

Ravindra Darbar

#नया नवम्बर

read more
ऐ नवम्बर, अब तू तो कोई रंग भर 
इस बे-रंग जिंदगी में,
जो मेरा दिसंबर सँवर जाए।

बे-दर्द अक्टूबर भी अपनी 
अकड़ दिखा के चला गया।। #नया नवम्बर

priya khushbu

बर्फ़ की झील को शोलो सा बनाने वाले।
साँसों में प्यार की खुशबू को बसाने वाले।
 ए नवम्बर ज़रा आहिस्ता गुजरना इस बार।
मेरे  महबूब दिसम्बर में है जाने वाले।

©priya khushbu #नवम्बर#poetry

Yogenddra Nath Yogi

कुछ पल तनहाई में, 
बिताने को मिल जाते।
वक़्त ही वक़्त होता पास, 
थोड़ा झूमते थोड़ा नाचते।।
इस भाग-दौड़ में, 
कुछ लम्हे छुट्टियों के बिताते।
दूर प्रकृति की गोद में, 
कुछ अठखेलियां करते, 
मन को बहलाते।।
ना गम ना दर्द होता पास, 
कुछ पल अपने लिए, 
हम भी साथ लाते।
जीते जिंदगी के सुहाने पल,
जीवन के पन्नों में, 
कुछ नए रंग सजाते।।

©Yogendra Nath #vacation#छुट्टियों के पल

~Ahmad Faraz

नवम्बर का महीना #شاعری

read more
"नवम्बर" के महीने का,
वो शायद आख़री दिन था.
बरस गुज़रे कई,
मैंने "मोहब्बत"
लफ़्ज़ लिक्खा था.
किसी काग़ज़ के टुकड़े पर..

अचानक याद आया है,
किसी से बात करनी थी.
उसे कहना था जाने-जाँ
मुझे तुमसे मोहब्बत है..

मगर मैं कह नहीं पाया.
वो काग़ज़ आजतक,
लिपटा पड़ा है धूल में लेकिन,
किसी को दे नहीं पाया..!😣 नवम्बर का महीना

Braman Kadti

"नवम्बर का नम्बर" #Winter2020 #कविता

read more
"नवम्बर का नम्बर"
ये नैसर्गिक उपहार नवम्बर का नम्बर है।
प्रकृति की अनूठी छठा ये नवम्बर में दिखती है।
कोहरो का बादल मैदानों में इसी में दिखती है।
ये प्रकृति का उपहार नवम्बर का नम्बर है।

बगुलो  का अनुशासन इसी में दिखता है।
कटी फसल की खेतों में ग्वालो का दृश्य इसी में दिखती है।
अग्नि की ताप की ललक इसी में होती है।
कोहरे से  ढंके मैदान नैनीताल रूप लिए है।
ये अनुपम सौंदर्य का संगम नवम्बर में दिखती है।
ये प्रकृति का उपहार नवम्बर का नम्बर है।

पक्षियों का प्रवास इसी में दिखता है ।
दर्जन भर महीनों की खुशबू इसी में दिखती है।
ये प्रकृति का उपहार नवम्बर का नम्बर है ।

रविकिरणों की पीली धार अग्र पश्च से इसी में पड़ती है।
दोपहर की धूप से ज्वर का अहसास इसी में होती है।
ग्रामजनों के पैरों में मैल का ढेर इसी में दिखता है।
ये नैसर्गिक उपहार है ये नवम्बर का नम्बर है।

©Braman Kadti
  "नवम्बर का नम्बर"

#Winter2020

manoj kumar jha"Manu"

नवम्बर के दिनों में... #नवम्बर #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

read more
सुहावनी मनभावनी है नवम्बर की दोपहर ।
पीली पीली कुसुमकली सी दिखी दोपहर ।।

अपने कर से करती मुस्कुराकर स्पर्श मुझे,
ऋतु आयीं गयीं किन्तु नहीं आयी ऐसी दोपहर।।

उस कड़वे नीम की घनी ठण्डी छाँव के नीचे,
मीठी मीठी मुस्काती सी सुन्दर सी दोपहर।।

फिर उसके बाद हम तुम चले साथ साथ,
रुके मोड़ पर चटपटी जलजीरा सी दोपहर।।

विदा का समय, फिर मिलने का आश्वासन,
हाथ में हाथ ले फिर खिलखिलाती सी दोपहर।। नवम्बर के दिनों में...
#नवम्बर #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

Manoj Srivastava

नवम्बर के दिनों में... #नवम्बर #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

read more
आती दीपावली अमानिशा की रात
कर देती जगमग धरती सारी
धवल और सतरंगी प्रभास से
इस सतरंगी प्रकाश में जन्मे हैं
देश-दुनिया को बहुरंगी रंगने वाले
राष्ट्र के फ़लक में सितारे से चमकते
अनगिनत विभूतियाँ जन्मते
सर सी वी रमन से वैज्ञानिक
सौंदर्य की प्रतिमा ऐश्वर्या राय
एक्टिंग के बादशाह एसआरके
शिक्षा के नियंता मौलाना आज़ाद
भारतीय संस्कृति के नवदृष्टा प्रसाद
नये भारत के नवनिर्माता जवाहर लाल
सशक्तिकरण प्रतिमा प्रियदर्शिनी इंदिरा
नवम्बर के दिनों में मैं भी हूँ जन्मा!!!!  नवम्बर के दिनों में...
#नवम्बर #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile