Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आसमान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आसमान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आसमान.

    PopularLatestVideo
36dbc1f10b8f232c5b27d326fa40df8f

uruva vadher(UV)

कभी उस खुले आसमान को देख के डर लगता था,
क्योकि उसमे एक अकेला पन नजर आता था।
अब उसी आसमान से दोस्ती करली है,
खुद का अकेला पन दूर करने के लिए।*UV* #Nature #आसमान #आसमान_से_बाते #Nojoto #nojotohindi #nojotogujrati #nojotoshayari
235db8a26a1f7cb1df3b02719d2598dd

Raunak (Srijan)

जो एक आस दबी थी मन में
उसे आज भी सीने से लगा के बैठा हूं।
मैं आसमानी छत के तले
अपना आशियां बना के बैठा हूं।

अपनी मंज़िल को चला तो था
मगर अब एक चौरस्ते पर आ के बैठा हूं।
जाने किस ओर ले जाएगा ये सफ़र
मंज़िल का रस्ता भुला के बैठा हूं।

घर तो कब का छूट चुका मेरा
फिर भी उस ओर नज़रें बिछा के बैठा हूं।
शायद अपना कोई नज़र आ जाए
खुद को ये ढांढस बंधा के बैठा हूं।

खुद पर पूरा विश्वास है मुझे
खुद ही को ये भरोसा दिला के बैठा हूं।
मैं आसमानी छत के तले
अपना आशियां बना के बैठा हूं। #आसमानीछत
6bfda7ad2987d513a41c8b50848c871c

Shaivya Bhadauriya

मौसम सुहाना है,
हवा भी ठण्डी चल रहीं हैं,
कुछ देर पहले आँधी भी चल रहीं थीं, 

लेकिन आसमान क्यूँ इतना वीरान हैं,
ये तो बिल्कुल रेगिस्तान है।।
 
                               Shaivya #आसमान_बिल्कुल_रेगिस्तान
acef40e6bc09b803ce13f8661e72ffca

नि:शब्द अमित शर्मा

उन्हें ख़ुद पर फक्र है की
किताब में इंसानियत लिखी है

मगर , जलते घरों की दीवारों पे 
और लूटती आबरू के फटे आँचल पे

हमने उनकी " इंसानियत " पढ़ी है

©निःशब्द अमित शर्मा #आसमानीकिताब
983fc7d4a29198b491f790d4750f5e31

Nidhi Verma

आसमान की ख्वाइश रखने वाले,
कभी किसी को,जमीन पे गिराया 
नहीं करते।
जो सपना देखते हैं,खुले आसमान में 
उड़ने की,
वो कभी किसी के,पंख को नहीं काटते।
जो तमन्ना रखते हैं,खुलकर जीने की,
वो कभी किसी को,बंधनों में बांध कर 
नहीं रखते।

©Nidhi Verma #आसमान_की_ख्वाइश_रखने_वाले।

आसमान_की_ख्वाइश_रखने_वाले। #Shayari

18 Love

3a7a437582a8a138162b296702563baf

Banshi Raj Nitigiya Narana Seema

वह भी मेरी तरह कमाना चाहता था, चैन से 
जिंदगी बिताना चाहता था, पागल था वह 
नहीं जानता था हवाओं के रुख को, आसमान पर आशियाना बनाना चाहता था, सिमट कर रह गई सारी ख्वाहिशें जब हुआ  भेड़ियो से सामना, इज्जत भी जब खाक में मिल गई धरती में वह समाना चाहता था।

©Banshi Raj Nitigiya Narana Seema #आसमान_पर_आशियाना_बनाना_चाहता_था
8c50c424714f937a149638ad93e5b3b8

Vandana Yadav❤



तमन्ना बस इतनी है तू ख़ुद के लिए जीना सीख ले
आसमान दिया है खुदा ने तू उड़ना सीख ले। #आसमान_की_उडान #openforcollab
f62fee9f37b4b1b0e7690ba93a3c44ba

Ashok

एक अकेला देखे ऊपर,जाने क्या सोच लगाए 
देख छुपा बदलों के ऊपर,नीला राज दिखाए 
जब जब पग बढ़े आगे,संग चलते तुम सदाय़े
ना खत्म होता ये अदभुत मंजर,फैली है चारो दिशायें

-आसमान

©SOFIA #Aashman 
#आसमान_गगन_नभ
1620d640b60b49cda2024e361a420e31

Jyoti(Rubby ru...

एक आशा भरी नजरों से उस आसमान को देखती हूं,
 जिससे छूने की चाहत एक रखती हूं।...

©Jyoti(Rubby ru... #आसमान_छूने_की_चाहत

#Childhood
4616a0923e23c15b2e977e3f775d4a6d

MR VIVEK KUMAR PANDEY

Writer Mr Vivek Kumar pandey

"उड़ान भरना है आसमानो
 में तो पाव जमीन पर रखो".। #आसमानोंका उड़ान

0 Love

bb650d77fba8585ab47757a03da65d58

Amir 'Ek Anjaan Shayar'

Sea water हैसियत आसमान जैसी होनी चाहिए
ज़मीन कितनी भी महंगी क्यों न हो
लोग उसे खरीद ही लेते हैं।

©Amir 'Ek Anjaan Shayar' #आसमान_उड़ान
9b21428ef48fffadbc2e62144ff0b504

Ashok Mangal

आसमाँ की ओर टकटकी लगा के देख,
बनाने वाले ने हर कदम नाप रक्खा है । 
कितने कितने कदम किस रास्ते पर पड़ें,
हर मोड़ का भी हिसाब लिख रक्खा है ।। #AaveshVaani #आसमानn
3853e27a2979e4683b5e60ff405f4fa0

Jyoti choudhary

उन आसमानी बादलों की क्या गरज थी 
इक पल में चमकते तो दूसरे पल में डराते
कानों का ऐसा हाल करते कि सहम से जाते।  #ईद #चांद #चांदनी #चेहरा #आसमान #आसमानमें #जाना #YourQuoteAndMine
Collaborating with Mɽ BhÃtï
e04af6ec39e3b2fcb644ae3eed0bb145

Ramji Pathak

देख रहा हूँ आसमान में एक टक होकर
सोच रहा तेरे बारे में सुधबुध खोकर
जानत हूँ तो सो गई होगी रोकर
प्यार में हम दोनों ने जो खाई है ठोकर
मजबूरियां थी दोनों की जानेमन
वरना दूर कौन जाता इतने पास होकर
ये सितारे तेरी याद दिलाते हैं
ये हवाएँ तेरा अहसास कराती हैं
ये चाँद तेरा चेहरा दिखाता है
बैठा हूँ इस आस में कई तू आएगी
मेरे लिए सब छोड़कर
देख रहा हूँ आसमान में एक टक होकर
जो लम्हे तेरे साथ जी रहा हूँ
रख लूंगा इन्हें संजोकर।
 #आसमानमे #nojoto #nojotohindi
a4d0bed7e70bcec1da3eef30f849954a

Megharam Lega

#आसमान_छूने_की_चाहत_नहीं_हमें
  #बस_अपनों_के_दिल_में_रहूं_यही_काफी_है!💞                        
                m r choudhary #आसमान_छूने_की_चाहत_नहीं_हमें
  #बस_अपनों_के_दिल_में_रहूं_यही_काफी_है!💞
34d680ab2ef4d835f1dee614706a77c5

Ankit

देख रहा हूं आसमान में,
सितारे ही चमक रहे है ।
चांद कहीं खो गई है,
अंधेरों की परछाई में ।
वक्तितवा रूठ गई है,
सदभावना की गहराई में !
ज़ुल्म सेहकर जी रहे है,
नकारात्मक ज़िन्दगी !
क्यों नहीं जागता रूह ?
जागता इनकी आत्मशक्ति ?  #आसमानमें #yqdidi #yqbaba
618d6fb2cea10fbadc97d112272b331c

Nidhi Adhyaru

आसमान से ऊंचा है ख्वाब अपना,
ना जाने कबसे वो तारो सा टिमटिमाता।
कभी तितली बनकर उड़ान भरता।
तो कभी युही ख्वाबो को सजाता।
आसमान से ऊंचा है ख्वाब अपना।
ना जाने कितनी  वो बाते बुनता ,
आसमान से ऊंचा है ख्वाब अपना।
     #आसमानसेऊँचा #yqdidi #yqbaba
9d13a93b64ab4d098e2fe362869ac02f

suru

chaiiiii
आज ख़्वाब में आये थे तुम ,
बहुत लड़ाई चल रहि थीं।
 आखिर बट रहे थें तुम,
मेरे हिस्से में क्या ,पूछने पर 
एक कप चाय ,
मानो आसमान लिख रहे थे तुम।
बट कर इस तरह बटे नहीं ,
बस ,मुझे अपने नाम कर रहे थे तुम। #चाय #suru #mann #आसमानलाएहो
337ae84e8dd63f7f3cb21afeb55c2fde

Anupama Jha

देकर आयी थी
अपने कुछ ख्वाबों को
चाँद पर चक्की पीसती उस बुढ़िया को
वापस लेना है,अपना वो ख़्वाब,उससे
इससे पहले कि वो पीस डाले उन्हें
और
 बिखेर दे  जमीं पर
और मैं समेटती रह जाऊं
अपने टूटे ख्वाबों को,
मुझे  छूना है, आसमान को
और 
मुझे चाँद से बातें करनी है.....

 #आसमान_के_तारे #चक्की #बुढ़िया #yqdidi
4eff43efea57bc1d3301bdbcee7680f4

Richa Rai ( गूंज )

आसमानीं रिश्ते......अटूट बंधन

आसमानीं रिश्ते......अटूट बंधन

3,468 Views

8865adab3f71abc940f5e26339852315

tanha mussafir

सफलता को पा लेना एक सामान्य सी घटना है लेकिन अपनी सफलता को सार्थक करना एक असमान्य बात है,जैसे carrom के खेल मे queen के साथ cover न मिलने पर उसका कोई महत्व नही रह जाता वैसे ही सफलता का महत्व सार्थकता से है| #yqdidi #yqbaba #सफलताकाअर्थ #आसमानसेऊँचा
4616a0923e23c15b2e977e3f775d4a6d

MR VIVEK KUMAR PANDEY

Writer Mr Vivek Kumar pandey

"आसमानों को छूने के लिए मेरे 
हाथ नहीं पर पंख जरूर है"..। #आसमानोंको छूने के लिए मेरे

#आसमानोंको छूने के लिए मेरे

0 Love

7179661ae743c76e20a10192ff7a62bc

Rahul Saraswat

देख रहा हूँ आसमान में
सारे तारे नदारद़ हैं 
चले आते थे रोज जो 
चाँद के दीदार को 

काले बादल ने छुपा लिया है 
अपने पीछे कहीं
आँखों के सुकून को 
किसी के दिल के करार को 

बादल को भी है इंतजार 
जमकर कहीं बरसने का 
मना नहीं कर पाता है ये 
अपनी धरती के प्यार को 

 #आसमानमें #yqdidi #yqbhaijan #yqquotes #yqtales
63c97c4639bbbe3f4d6e93763feca745

Tera Sukhi

देख रहा हूं आसमां में
काली घटाएं बादल लाई हैं 
आया मौसम तेरी मोहब्बत का
तू मेरे जिस्मों जान में समाई है
देख रहा हूं आसमां में
रिम झिम रिम झिम
तेरी यादों की बरसात आई है
भीग जाउ मैं अब तेरे संग 
इश्क़ के रंग में
जो तू अपने संग लायी है
     #आसमानमें 
#किसीकीयाद #yqbaba #yqdidi 
#challenge
e736eb2b3999fe9e05a61c3f7c3f49fb

Manmohan Dheer

जो भी बड़ा सा है उसे आसमानी कह दो
जब छोटे लोग पूछेंगे तो उन्हें भी डराएंगे आसमानी

आसमानी

0 Love

c149763297658c975855db7570ce10ca

Pushkar Sahu

आसमां भी कुछ बोल रहा हैँ
टूटे हुए दिलो को जोड़ रहा हैँ  #आसमानी_प्यार  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Raj Bala

0 Love

fe329ea6bb8fe442f5e58528b12f6ccc

Ak siddiqui

The reason of my success is, कैह दो आसमानो को कर ले पंख और भी ऊंचा    मज़ा तो आये उड़ने का कैह दो आसमानो को

कैह दो आसमानो को

13 Love

a7e8cf2b3eb6615fc2ab5442045341a3

Priya Gour

कस्तूरी रंग में रंगा,
सिंदूरी रंग में नहाया,
चाँदनी की छटा बिखेरता,
ये आसमान सा आसमानी चांद,
मानो कोई बेशकीमती जवाहरात,
झाक रहा आसमानी डिबिया से,
मुझको बेशर्मो सा ताक रहा,
जैसे मुझसे मिलने धरती को झाक रहा,
अंधेरी रातों को अपने नूर से रोशन करता,
अनवरत जैसे धरती को या सिर्फ मुझको निहारता,
गुलाबी शामों को और हसीन बना रहा हैं,
उफ़ ये आसमान सा आसमानी चांद...❤

©Priya Gour आसमान सा आसमानी चांद...
#चाँद #चांद #30Oct # #Nojoto 
#nojotowriters #nojotoapp
#NojotoBronzeStar #ThankyouNojoto #2020 
#Moon

आसमान सा आसमानी चांद... #चाँद #चांद #30Oct # #nojotowriters #nojotoapp #NojotoBronzeStar #ThankyouNojoto 2020 #Moon

171 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile