Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शारीरिक स्वास्थ्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शारीरिक स्वास्थ्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शारीरिक स्वास्थ्य.

    PopularLatestVideo

neetu. mann( anita)

बेरोजगारी पेड़ों की संख्या में बढ़ोतरी मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक स्वास्थ्य आदि विषय पर ध्यान दिया जाए! #BaatPMSe #विचार

read more
आपको सादर प्रणाम 
जैसा कि आपको ज्ञात है की कोरोना फिर से फैल रहा है, बड़ी तेजी से और एक भयानक ,विशालकाय महामारी के रूप में पुनः प्रकट हुआ है !जिसके चलते कोई भी इंसान इससे अछूता नहीं है हर इंसान इसके  प्रभाववश अपने आप को मजबूर, थका हुआ, हारा हुआ और ना जाने कितने हैं नकारात्मक सोच के साथ मानसिक तनाव महसूस कर रहा है साथ ही साथ इसके चलते उनका शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा! इसके चलते ना जाने कितने ही लोग घर पर बेरोजगार बैठे हैं, इस बीमारी से अधिक घातक और प्राणहरनी
 विपदा हमारे देश में मुंह आ रही है वह है बेरोजगारी ! मेरा आपसे निवेदन है की बेरोजगारी विषय पर आप अवश्य आप ध्यान दें🙏
और आपसे निवेदन है किस काल में सभी को यह है अच्छे से समझ आ चुका होगा की हमारे प्राण दाता पेड़ों की हमें रक्षा करनी चाहिए और उनकी संख्या को बढ़ाना चाहिए ,यह कार्य बड़े स्तर पर किया 
जाना चाहिए!

©neetu. mann( anita) बेरोजगारी
पेड़ों की संख्या में बढ़ोतरी
मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक स्वास्थ्य आदि विषय पर ध्यान दिया जाए!
#BaatPMSe

Motivational indar jeet guru

#जीवन दर्शन 🌹 निराशा एक भयानक रोग है , जिससे न केवल मानसिक शक्तियों का ही ह्रास होता है , अपितु शारीरिक स्वास्थ्य भी चौपट हो जाता है !.i. j #विचार

read more
जीवन दर्शन 🌹
निराशा एक भयानक रोग है , जिससे न केवल मानसिक शक्तियों का ही ह्रास होता है , अपितु शारीरिक स्वास्थ्य भी चौपट हो जाता है !.i. j

©Motivational indar jeet guru #जीवन दर्शन 🌹
निराशा एक भयानक रोग है , जिससे न केवल मानसिक शक्तियों का ही ह्रास होता है , अपितु शारीरिक स्वास्थ्य भी चौपट हो जाता है !.i. j

Mukesh Poonia

शराब, भांग, अफीम, गांजा, तंबाकू, सिगरेट आदि नशे मनुष्य का शारीरिक स्वास्थ्य नष्ट करने के साथ-साथ उसकी मानसिक शक्तियों और आर्थिक स्थिति को भी #Fitness

read more
शराब, भांग, अफीम, गांजा, तंबाकू, सिगरेट आदि नशे मनुष्य का शारीरिक स्वास्थ्य नष्ट करने के साथ-साथ उसकी मानसिक शक्तियों और आर्थिक स्थिति को भी कमजोर कर देते हैं शराब, भांग, अफीम, गांजा, तंबाकू, सिगरेट आदि नशे मनुष्य का शारीरिक स्वास्थ्य नष्ट करने के साथ-साथ उसकी मानसिक शक्तियों और आर्थिक स्थिति को भी

Saurabh Girach

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी ज़रूरी है, अपनी ज़िंदगी अपने को ही जीनी है। इसलिए बात करने से मत घबराओ, समाज के #depression #अवसाद #जगसार #jagsar

read more
चारों तरफ़ अब बातें हो रही,
अवसाद और हताशा की,
"सुशांत" की तरह हर रोज़ होते है लोग यहाँ शिकार,
आत्महत्या जैसा सख़्त कदम, लेना बन जाता है आसान।

इस बीमारी से जूझती हजारों की तादाद है,
एक झूठी हँसी सामने रखते है,
उसके पीछे छुपा होता है उदासी का बवंडर।

नहीं जानता मैं, अवसाद से ग्रसित लोगों का दर्द,
लेकिन इतना कहना चाहूँगा,
बस एक बार, केवल एक बार,
अपने प्रियजनों से इसकी बात करो।

हर समस्या का समाधान है,
इसका भी हल मिलेगा,
थोड़ा संबल मिलेगा,
थोड़ी उदासी कम होगी।

साथ में खड़ा होगा एक ओर जन,
अवसाद से भी निज़ात मिलेगी बहुत जल्द।। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी ज़रूरी है, अपनी ज़िंदगी अपने को ही जीनी है। इसलिए बात करने से मत घबराओ, समाज के

Chitra Roy

Wishing You All a Healthy New Year ❤️ आप सभी को नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ 🙏🙏 हमें हमेशा मास्क पहनने की आदत को बरकरार रखना है।इसके अलाव #बात #HappyNewYear #nojotovideo #chitraroy #newyear2021

read more
mute video

KHALID Hussain

विश्वास ही नहीं होता कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे। आपकी अभिनय क्षमता का हर कोई क़ायल है। आपने अपनी प्रतिभा व मेहनत के बल पर सिने जगत में जो मक़ #yqdidi #YourQuoteAndMine #सुशांतसिंहराजपूत

read more
वो हार गया ज़िन्दगी से जंग लड़ते लड़ते खालिद 

लोग कह रहे है खुदकुशी कर ली उसने  विश्वास ही नहीं होता कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे। आपकी अभिनय क्षमता का हर कोई क़ायल है। आपने अपनी प्रतिभा व मेहनत के बल पर सिने जगत में जो मक़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile